ETV Bharat / state

'प्रधानमंत्री से घर-घर पर्ची बंटवाएंगे BJP वाले', मोदी की पाटलिपुत्र में होनेवाली सभा पर मीसा भारती का तंज - MISA BHARTI

Patliputra Lok Sabha Seat : आरजेडी नेता और पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से प्रत्याशी मीसा भारती ने पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में पीएम मोदी की 25 मई को होने वाली चुनावी सभा पर तंज कसा है. मीसा ने कहा कि एक दिन ऐसा आएगा जब बीजेपी वाले प्रधानमंत्री से घर-घर वोटिंग पर्चा बंटवाएंगे. पढ़िये पूरी खबर.

मीसा भारती, प्रत्याशी, पाटलिपुत्र लोकसभा सीट
मीसा भारती, प्रत्याशी, पाटलिपुत्र लोकसभा सीट (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 22, 2024, 8:51 PM IST

मीसा का पीएम पर निशाना (ETV BHARAT)

पटनाः लोकसभा चुनाव के पांच चरणों की वोटिंग संपन्न हो चुकी है और अब सारे सियासी दलों ने बाकी बचे दो चरणों के चुनाव को लेकर प्रचार में अपनी ताकत झोंक दी है. सातवें और आखिरी चरण में बिहार की 8 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इन सीटों पर प्रचार के लिए पीएम मोदी एक बार फिर 25 मई को बिहार दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरे पर मीसा भारती ने तंज कसा है.

25 मई को पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में पीएम की सभाः पीएम दूसरी लोकसभा सीटों के अलावा 25 मई को पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में भी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. पीएम की होनेवाली चुनावी सभा को लेकर आरजेडी नेता और पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से प्रत्याशी मीसा भारती ने पीएम पर निशाना साधा है.

पीएम से घर-घर पर्ची बंटवाएंगे बीजेपी वालेः पीएम की सभा को लेकर मीसा भारती ने कहा कि उन्होंने आज तक ऐसा प्रधानमंत्री नहीं देखा जो इतनी चुनावी सभाएं करता हो. दस साल में प्रधानमंत्री ने कुछ काम किया होता तो ऐसी नौबत नहीं होती. मीसा ने कहा कि "उन्हें तो लग रहा है कि एक दिन NDA और बीजेपी वाले प्रधानमंत्री को बीएलओ बना देंगे और घर-घर वोटर्स पर्ची बंटवाएंगे."

'हमारे पास जन बल है, धन बल नहीं है': सारण लोकसभा सीट पर वोटिंग के दौरान हुई हिंसा में मौत पर मीसा भारती ने दुःख जताया और सरकार पर निशाना साधा. मीसा ने कहा कि कहते हैं कि सुशासन की सरकार है और अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. देखिये ! हम लोग बार-बार यही कह रहे हैं कि हमारे पास जन बल है धन बल नहीं है.

जन्म दिन पर महागठबंधन को वोट देने का संदेशः आज मीसा भारती का जन्मदिन भी है. अपने जन्मदिन पर मीसा भारती ने कहा कि "चुनाव का समय है तो मैं लोगों से यही कहना चाहती हूं कि 10 साल के दौरान किए गये पीएम के वादे को याद करें और जहां-जहां महागठबंधन के प्रत्याशी हैं उनके पक्ष में मतदान करें."

25 मई को पीएम का बिहार दौराः बता दें कि पीएम मोदी ने आखिरी चरण के चुनाव के लिए प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. पीएम 25 मई को फिर एक बार बिहार दौरे पर आ रहे हैं. बिहार के अपने 8वें चुनावी दौरे पर आ रहे पीएम 25 मई को पाटलिपुत्र, काराकाट और बक्सर में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. इन सीटों पर आखिरी चरण में 1 जून को वोटिंग होनी है.

पाटलिपुत्र में रामकृपाल बनाम मीसाः पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर बीजेपी के रामकृपाल यादव और आरजेडी की मीसा भारती लगातार तीसरी बार आमने-सामने हैं. 2014 और 2019 के चुनाव में रामकृपाल बाजी मार चुके हैं और अब जीत की हैट्रिक की तैयारी है वहीं मीसा भारती लगातार हार के सिलसिले को खत्म करने के लिए जमकर मेहनत कर रही हैं.

ये भी पढ़ेंःपीएम मोदी के रोड शो से रामकृपाल यादव को कितना फायदा?, हार के बावजूद तीसरी बार मैदान में है मीसा भारती - Patliputra Lok Sabha Seat

'कनफूकवा से दूर रहियेगा', मीसा भारती के समर्थन में गांव-गांव जाकर वोट मांग रही हैं RJD विधायक रेखा देवी - Campaign for Misa Bharti

'बिहार को स्पेशल पैकेज कब मिलेगा'- मीसा भारती ने भाजपा नेताओं से पूछे सवाल - Lok Sabha Elections 2024

मीसा का पीएम पर निशाना (ETV BHARAT)

पटनाः लोकसभा चुनाव के पांच चरणों की वोटिंग संपन्न हो चुकी है और अब सारे सियासी दलों ने बाकी बचे दो चरणों के चुनाव को लेकर प्रचार में अपनी ताकत झोंक दी है. सातवें और आखिरी चरण में बिहार की 8 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इन सीटों पर प्रचार के लिए पीएम मोदी एक बार फिर 25 मई को बिहार दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरे पर मीसा भारती ने तंज कसा है.

25 मई को पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में पीएम की सभाः पीएम दूसरी लोकसभा सीटों के अलावा 25 मई को पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में भी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. पीएम की होनेवाली चुनावी सभा को लेकर आरजेडी नेता और पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से प्रत्याशी मीसा भारती ने पीएम पर निशाना साधा है.

पीएम से घर-घर पर्ची बंटवाएंगे बीजेपी वालेः पीएम की सभा को लेकर मीसा भारती ने कहा कि उन्होंने आज तक ऐसा प्रधानमंत्री नहीं देखा जो इतनी चुनावी सभाएं करता हो. दस साल में प्रधानमंत्री ने कुछ काम किया होता तो ऐसी नौबत नहीं होती. मीसा ने कहा कि "उन्हें तो लग रहा है कि एक दिन NDA और बीजेपी वाले प्रधानमंत्री को बीएलओ बना देंगे और घर-घर वोटर्स पर्ची बंटवाएंगे."

'हमारे पास जन बल है, धन बल नहीं है': सारण लोकसभा सीट पर वोटिंग के दौरान हुई हिंसा में मौत पर मीसा भारती ने दुःख जताया और सरकार पर निशाना साधा. मीसा ने कहा कि कहते हैं कि सुशासन की सरकार है और अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. देखिये ! हम लोग बार-बार यही कह रहे हैं कि हमारे पास जन बल है धन बल नहीं है.

जन्म दिन पर महागठबंधन को वोट देने का संदेशः आज मीसा भारती का जन्मदिन भी है. अपने जन्मदिन पर मीसा भारती ने कहा कि "चुनाव का समय है तो मैं लोगों से यही कहना चाहती हूं कि 10 साल के दौरान किए गये पीएम के वादे को याद करें और जहां-जहां महागठबंधन के प्रत्याशी हैं उनके पक्ष में मतदान करें."

25 मई को पीएम का बिहार दौराः बता दें कि पीएम मोदी ने आखिरी चरण के चुनाव के लिए प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. पीएम 25 मई को फिर एक बार बिहार दौरे पर आ रहे हैं. बिहार के अपने 8वें चुनावी दौरे पर आ रहे पीएम 25 मई को पाटलिपुत्र, काराकाट और बक्सर में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. इन सीटों पर आखिरी चरण में 1 जून को वोटिंग होनी है.

पाटलिपुत्र में रामकृपाल बनाम मीसाः पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर बीजेपी के रामकृपाल यादव और आरजेडी की मीसा भारती लगातार तीसरी बार आमने-सामने हैं. 2014 और 2019 के चुनाव में रामकृपाल बाजी मार चुके हैं और अब जीत की हैट्रिक की तैयारी है वहीं मीसा भारती लगातार हार के सिलसिले को खत्म करने के लिए जमकर मेहनत कर रही हैं.

ये भी पढ़ेंःपीएम मोदी के रोड शो से रामकृपाल यादव को कितना फायदा?, हार के बावजूद तीसरी बार मैदान में है मीसा भारती - Patliputra Lok Sabha Seat

'कनफूकवा से दूर रहियेगा', मीसा भारती के समर्थन में गांव-गांव जाकर वोट मांग रही हैं RJD विधायक रेखा देवी - Campaign for Misa Bharti

'बिहार को स्पेशल पैकेज कब मिलेगा'- मीसा भारती ने भाजपा नेताओं से पूछे सवाल - Lok Sabha Elections 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.