ETV Bharat / state

शादी का जश्न मातम में बदला, बहन की डोली उठने से पहले इकलौते भाई की उठी अर्थी - MIRZAPUR ROAD ACCIDENT

Mirzapur Road Accident: मिर्जापुर सड़क हादसे में एक किशोर की मौत हो गई.बहन की डोली उठने से पहले इकलौते भाई की अर्थी उठ गई.

Etv Bharat
सड़क हादसे में किशोर की मौत (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 26, 2024, 8:54 AM IST

मिर्जापुर: घर में शादी की तैयारियों का जश्न मातम में बदला गया. मड़िहान थाना क्षेत्र के अमोई गांव में लालगंज कलवारी सम्पर्क मार्ग पर दो बाइक की टक्कर में एक किशोर की मौत हो गई. इस हादसे में दो लोग घायल हो गये. मृतक किशोर की बड़ी बहन की 11 नवंबर को शादी है. पुरे घर में शादी का माहौल था. लोग खुशी से तैयारियों में जुटे थे.

इसे भी पढ़े-लखनऊ में हादसा; बाइक अनियंत्रित होकर गुमटी में घुसी, दो दोस्तों की मौत

संतनगर थाना क्षेत्र के पटेहरा कला के रहने वाले अरूण का बेटा अविनाश उर्फ गोलू अपने चचेरे भाई अनुराग के साथ किसी काम से बाइक से कलवारी की तरफ जा रहा था. अमोई गांव के पास सामने से आ रही बाइक से उसकी टक्कर हो गयी. दो बाइक पर सवार तीन लोग सड़क पर लहूलुहान होकर गिर पड़े. राहगीरों की सुचना पर अविनाश और अरुण के परिजन अपने निजी साधन से दोनों को इलाज के लिए पटेहरा पीएचसी ले गये. जहां, डॉक्टरों ने देखते ही अविनाश को मृत घोषित कर दिया.

मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजन मृत मानने को तैयार नहीं हुए और अपने ही साधन से मण्डलीय अस्पताल ले गये. वहां भी डॉक्टरों की टीम ने अविनाश को मृत घोषित कर दिया. इकलौते बेटे की मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. मड़िहान थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया, कि दो बाइक की टक्कर में एक की मौत और दो लोग घायल हुए है. मृतक अविनाश दो बहनों में सबसे छोटा इकलौता बेटा था. बड़ी बहन की 11 नवंबर को शादी है. घर में तैयारी चल रही है. किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है. घटना की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़े-लखनऊ में किसान पथ पर तेज रफ्तार बस पलटी, ड्राइवर की मौत, कई यात्री घायल

मिर्जापुर: घर में शादी की तैयारियों का जश्न मातम में बदला गया. मड़िहान थाना क्षेत्र के अमोई गांव में लालगंज कलवारी सम्पर्क मार्ग पर दो बाइक की टक्कर में एक किशोर की मौत हो गई. इस हादसे में दो लोग घायल हो गये. मृतक किशोर की बड़ी बहन की 11 नवंबर को शादी है. पुरे घर में शादी का माहौल था. लोग खुशी से तैयारियों में जुटे थे.

इसे भी पढ़े-लखनऊ में हादसा; बाइक अनियंत्रित होकर गुमटी में घुसी, दो दोस्तों की मौत

संतनगर थाना क्षेत्र के पटेहरा कला के रहने वाले अरूण का बेटा अविनाश उर्फ गोलू अपने चचेरे भाई अनुराग के साथ किसी काम से बाइक से कलवारी की तरफ जा रहा था. अमोई गांव के पास सामने से आ रही बाइक से उसकी टक्कर हो गयी. दो बाइक पर सवार तीन लोग सड़क पर लहूलुहान होकर गिर पड़े. राहगीरों की सुचना पर अविनाश और अरुण के परिजन अपने निजी साधन से दोनों को इलाज के लिए पटेहरा पीएचसी ले गये. जहां, डॉक्टरों ने देखते ही अविनाश को मृत घोषित कर दिया.

मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजन मृत मानने को तैयार नहीं हुए और अपने ही साधन से मण्डलीय अस्पताल ले गये. वहां भी डॉक्टरों की टीम ने अविनाश को मृत घोषित कर दिया. इकलौते बेटे की मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. मड़िहान थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया, कि दो बाइक की टक्कर में एक की मौत और दो लोग घायल हुए है. मृतक अविनाश दो बहनों में सबसे छोटा इकलौता बेटा था. बड़ी बहन की 11 नवंबर को शादी है. घर में तैयारी चल रही है. किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है. घटना की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़े-लखनऊ में किसान पथ पर तेज रफ्तार बस पलटी, ड्राइवर की मौत, कई यात्री घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.