ETV Bharat / state

मिर्जापुर एसपी ने एक दारोगा समेत चार पुलिसकर्मियों को किया निलंबित - mirzapur sp action - MIRZAPUR SP ACTION

मिर्जापुर एसपी ने कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में दारोगा समेत चाप पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच की संस्तुति की गई है. Mirzapur SP Action

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 28, 2024, 1:36 PM IST

मिर्जापुर : पुलिस अधीक्षक ने एक दारोगा समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. सभी पुलिसकर्मियों को कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबित किया है. निलंबित होने वालों में एक उप निरीक्षक, दो हेड कांस्टेबल और एक कांस्टेबल शामिल है. निलंबित करने के साथ विभागीय जांच का आदेश किया है.

मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन द्वारा चार पुलिसकर्मियों को निलंबित करने से जनपद के पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. देहात कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक लल्लू राम पाल को दिए गए कार्य को समय से पूर्ण न करने और मामले की जांच के लिए भेजे जाने पर वहां पर समय से उपस्थित न होने की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने निलंबित करते हुए विभागीय जांच का आदेश दे दिया है. साथ ही कटरा कोतवाली क्षेत्र के मंडी चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार सिंह, पुलिस चौकी नटवां में तैनात हेड कांस्टेबल चंदन सिंह व कांस्टेबल अजय मौर्या को निलंबित कर दिया है. इनके खिलाफ भी शिकायत पुलिस अधीक्षक को मिली थी. पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने सभी पुलिसकर्मियों को कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में निलंबित कर विभागीय जांच का आदेश दिया है.

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि कई दिनों से शिकायत के अलावा कार्य में लापरवाही बरत रहे थे. जिसको लेकर उप निरीक्षक, मुख्य आरक्षी, आरक्षी नागरिक पुलिस को अपने-अपने दायित्वों के निर्वहन में शिथिलता व लापरवाही बरतने से संबंधित गंभीर आरोपों के संज्ञान को लेकर निलंबित किया गया है और विभागीय जांच का आदेश दिया गया है.


मिर्जापुर : पुलिस अधीक्षक ने एक दारोगा समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. सभी पुलिसकर्मियों को कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबित किया है. निलंबित होने वालों में एक उप निरीक्षक, दो हेड कांस्टेबल और एक कांस्टेबल शामिल है. निलंबित करने के साथ विभागीय जांच का आदेश किया है.

मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन द्वारा चार पुलिसकर्मियों को निलंबित करने से जनपद के पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. देहात कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक लल्लू राम पाल को दिए गए कार्य को समय से पूर्ण न करने और मामले की जांच के लिए भेजे जाने पर वहां पर समय से उपस्थित न होने की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने निलंबित करते हुए विभागीय जांच का आदेश दे दिया है. साथ ही कटरा कोतवाली क्षेत्र के मंडी चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार सिंह, पुलिस चौकी नटवां में तैनात हेड कांस्टेबल चंदन सिंह व कांस्टेबल अजय मौर्या को निलंबित कर दिया है. इनके खिलाफ भी शिकायत पुलिस अधीक्षक को मिली थी. पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने सभी पुलिसकर्मियों को कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में निलंबित कर विभागीय जांच का आदेश दिया है.

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि कई दिनों से शिकायत के अलावा कार्य में लापरवाही बरत रहे थे. जिसको लेकर उप निरीक्षक, मुख्य आरक्षी, आरक्षी नागरिक पुलिस को अपने-अपने दायित्वों के निर्वहन में शिथिलता व लापरवाही बरतने से संबंधित गंभीर आरोपों के संज्ञान को लेकर निलंबित किया गया है और विभागीय जांच का आदेश दिया गया है.


यह भी पढ़ें : विंध्यवासनी मंदिर में श्रद्धालु और पुलिसकर्मियों के बीच हाथापाई का वीडियो वायरल, 5 पुलिसकर्मी निलंबित

यह भी पढ़ें : अस्पताल में भर्ती बदमाशों को छोड़कर चाय पीने में मस्त हुए पुलिस वाले, निलंबित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.