मिर्जापुर: बदलापुर से भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्र और पूर्व मंत्री मोती सिंह के सरकार के खिलाफ बयानबाजी के बाद अब मिर्जापुर के बीजेपी विधायक रत्नाकर मिश्रा ने अपनी सरकार के अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी विधायक ने मंच से नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को सुधर जाने की चेतावनी तक दे डाली है.
मंच से विधायक ने कहा कि हमारी सरकार गरीबों के उत्थान के लिए लगी है. मगर, अधिकारी लोग खेल करने में लगे हैं. मेरे घर से दो सौ मीटर पर कार्यक्रम है. मुझे रात आठ बजे आदेश दिया जा रहा है. इस तरह से अधिकारियों का रवैया ठीक नहीं, मिर्जापुर के अधिकारी मनमाने हो चुके हैं. इस बात को सदन में उठाया जाएगा. जनप्रतिनिधि छोटा हो या बड़ा, सभी को सम्मान मिलना चाहिए. जनप्रतिनिधियों का और कार्यकर्ताओं की उपेक्षा करेंगे तो भला नहीं होगा.
लोकसभा चुनाव हुए एक महीने से ज्यादा हो गया है. उत्तर प्रदेश में बीजेपी की हार को लेकर बीजेपी नेताओं के निशाने पर अधिकारी हैं. कुछ ऐसा ही मामला मिर्जापुर जनपद में सामने आया है. जहां एक मंच पर संबोधित करते हुए एक विधायक ने अधिकारियों को जमकर खरी खोटी सुनाई है.
दरअसल मिर्जापुर के नगर पालिका क्षेत्र के बरौंधा इलाके में सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल नए स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास का भूमि पूजन करने पहुंची थीं. वहीं पर मंच से संबोधित करते हुए सदर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने नाराजगी व्यक्त की है. इसके पहले केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने विंध्याचल रोडवेज परिसर में तीर्थ स्थल के विकास के लिए शिलान्यास किया था. वहां पर रत्नाकर मिश्रा नहीं पहुंचे थे.
तीर्थ स्थल के विकास के शिलान्यास कार्यक्रम में 15 घंटे पहले रात में सूचना देने से नाराज है. अधिकारियों पर इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास भूमि पूजन में सभी सभासदों को नहीं बुलाने पर यह बात कही है. मंच से जब अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त कर रहे थे. उस समय मंच पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के साथ जिले के अधिकारी भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ेंः BJP में सुलह की राजनीति; केशव मौर्य-भूपेंद्र चौधरी को जेपी नड्डा ने दिल्ली में रोका, होगा बड़ा फैसला
ये भी पढ़ेंः 'संगठन सरकार से बड़ा...' केशव मौर्य के इस बयान के क्या है मायने; क्या भाजपा में हो रही सीएम योगी की खिलाफत
ये भी पढ़ेंः यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बने पहेली, क्या है दिल्ली से नजदीकी और यूपी की सियासत से किनारा की गुत्थी?
ये भी पढ़ेंः कहां हैं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य; योगी कैबिनेट बैठक से फिर नदारद, दिल्ली में डेरा जमाने की चर्चा
ये भी पढ़ेंः दिल्ली में 5 दिन से डेरा; योगी की दो बैठकों से दूरी, यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्या को लेकर भाजपा में क्या चल रहा