ETV Bharat / state

कांवड़ियों की बस ने दर्शनार्थियों से भरी लोडर में मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत, 22 लोग घायल, बच्चा गंभीर - Mirzapur accident

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 28, 2024, 9:55 AM IST

Updated : Jul 28, 2024, 10:07 AM IST

मिर्जापुर में दर्शनार्थियों से भरी लोडर की कांवड़ियों से भरी बस से जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसा विंध्याचल इलाके में हुआ. घायलों को अस्पताल में इलाज चल रहा है.

मिर्जापुर में हुए हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई.
मिर्जापुर में हुए हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. (Photo Credit; ETV Bharat)
घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज. (Video Credit; ETV Bharat)

मिर्जापुर : प्रयागराज-मिर्जापुर मार्ग पर रविवार की सुबह दर्शनार्थियों से भरी लोडर में कांवड़ियों से भरी बस ने टक्कर मार दी. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. मौके पर भीड़ जुट गई. पुलिस भी पहुंच गई. हादसे में लोडर सवार 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 22 लोग घायल हो गए. इनमें एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को जिला मंडलीय अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

प्रयागराज से कुछ लोग कौशांबी के कड़े मानिकपुर दर्शन के बाद रविवार की सुबह लोडर में बैठकर विंध्याचल धाम दर्शन के लिए जा रहे थे. इस दौरान प्रयागराज-मिर्जापुर मार्ग पर विंध्याचल इलाके में खम्हरिया गांव के पास लोडर में कांवड़ियों से भरी बस ने टक्कर मार दी. हादसे के बाद चीख-पुकार सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई.

लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से क्षतिग्रस्त लोडर से घायलों को बाहर निकाला. इसके बाद उन्हें एंबुलेंस से जिला मंडलीय अस्पताल भिजवाया. हादसे में लोडर सवार दर्शनार्थी कल्लू चौहान (60), रेशमा देवी (28) और फोटो देवी (52) समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 22 लोग घायल हो गए.

सभी प्रयागराज के सराय मेमराज के रहने वाले हैं. अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह ने बताया कि लोडर और बस में टक्कर हुई है. इसमें तीन की मौत हो गई है, जबकि 22 लोग घायल हैं. एक बच्चे की हालत गंभीर है. सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें : राजस्थान से कासगंज जा रही स्लीपर बस हाथरस में पलटी, 14 यात्री घायल, झपकी आने से हादसा होने की संभावना

घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज. (Video Credit; ETV Bharat)

मिर्जापुर : प्रयागराज-मिर्जापुर मार्ग पर रविवार की सुबह दर्शनार्थियों से भरी लोडर में कांवड़ियों से भरी बस ने टक्कर मार दी. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. मौके पर भीड़ जुट गई. पुलिस भी पहुंच गई. हादसे में लोडर सवार 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 22 लोग घायल हो गए. इनमें एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को जिला मंडलीय अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

प्रयागराज से कुछ लोग कौशांबी के कड़े मानिकपुर दर्शन के बाद रविवार की सुबह लोडर में बैठकर विंध्याचल धाम दर्शन के लिए जा रहे थे. इस दौरान प्रयागराज-मिर्जापुर मार्ग पर विंध्याचल इलाके में खम्हरिया गांव के पास लोडर में कांवड़ियों से भरी बस ने टक्कर मार दी. हादसे के बाद चीख-पुकार सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई.

लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से क्षतिग्रस्त लोडर से घायलों को बाहर निकाला. इसके बाद उन्हें एंबुलेंस से जिला मंडलीय अस्पताल भिजवाया. हादसे में लोडर सवार दर्शनार्थी कल्लू चौहान (60), रेशमा देवी (28) और फोटो देवी (52) समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 22 लोग घायल हो गए.

सभी प्रयागराज के सराय मेमराज के रहने वाले हैं. अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह ने बताया कि लोडर और बस में टक्कर हुई है. इसमें तीन की मौत हो गई है, जबकि 22 लोग घायल हैं. एक बच्चे की हालत गंभीर है. सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें : राजस्थान से कासगंज जा रही स्लीपर बस हाथरस में पलटी, 14 यात्री घायल, झपकी आने से हादसा होने की संभावना

Last Updated : Jul 28, 2024, 10:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.