अलवर: जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के उमरैण गांव में गुरुवार को कोर्ट के आदेशों की पालना करने के लिए पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. इसी दौरान मकान में रहने वाली एक नाबालिक लड़की ने आत्महत्या का प्रयास किया. लेकिन पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी के चलते मौके पर अनहोनी होने से बच गई. मामला जमीनी विवाद को लेकर था, जहां तीन भाइयों में से एक भाई ने जमीन का बेचान कर दिया. इस बात का पता अन्य दो भाइयों को नहीं चला. इसी मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस व प्रशासन जमीन के खरीददार को कब्जा दिलाने के लिए पहुंचे थे.
नहीं दे रहे थे जमीन का कब्जा: अमीन रघुनंदन शर्मा ने बताया कि न्यायालय एडीजे संख्या 2 के आदेश अनुसार खरीदार पक्ष को जमीन का कब्जा दिलाने के लिए मौके पर आए हैं. उन्होंने बताया कि इस जमीन की डिक्री सन 2000 में खरीददार के पक्ष में हो गई थी. इसके बाद दूसरे पक्ष ने अपर कोर्ट में कोई अपील नहीं की. इसपर जमीन की रजिस्ट्री खरीददार के नाम करवा दी गई. इसके बाद भी मकान में रहने वाले अन्य दो भाई खरीददार को मकान का कब्जा नहीं दे रहे थे. इस पर न्यायालय के आदेश की पालना कराने के लिए अकबरपुर एसएचओ, पुलिस जाब्ता व प्रशासन की टीम कब्जा दिलाने के लिए मौके पर पहुंची.
पढ़ें: जमीनी रंजिश में मासूम बच्चे को जिंदा जलाने की कोशिश, बुरी तरह झुलसा चेहरा
पंचायत से नहीं ली एनओसी: उमरैण सरपंच प्रतिनिधि भविंद्र पटेल ने कहा कि पंचायत की जमीन पर कुछ लोगों ने षड्यंत्र रच कर जमीन का बेचान कर दिया. उक्त जमीन के बेचान का किसी को पता नहीं लग सका. गुरुवार को कार्रवाई के लिए आई पुलिस व प्रशासन टीम के पास मौजूद दस्तावेज देखने के बाद पता लगा कि उक्त जमीन को सन 1995 में बेचा गया और इसकी पंचायत से एनओसी भी नहीं ली गई. इस दौरान जमीन का खसरा भी साफ नहीं था. उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग से इस मामले में बात की गई, तो विभाग इससे संबंधित कागजात देने को भी तैयार है.
पढ़ें: राजस्थान में विवाहिता पर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग, मूक दर्शक बन देखते रहे तमाशबीन
सामान दूसरी जगह करवाया शिफ्ट: सरपंच प्रतिनिधि भविंद्र पटेल ने बताया कि उक्त मकान मैं तीन भाई रहते थे, जिसमें से एक भाई मकान खाली कर अपने परिवार के साथ दूसरी जगह रहने चला गया. उसने अपने हिस्से की जमीन न बचकर पूरा मकान बेच दिया. इसका पता उसके दोनों भाइयों को नहीं लगा. इसी मामले में गुरुवार को पुलिस व प्रशासन की टीम मकान का कब्जा खरीददार को दिलाने के लिए आई. उन्होंने बताया कि घर का सामान टेंपो में लोड कर दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है. परिवार के रहने के लिए जगह की व्यवस्था की जा रही है.