ETV Bharat / state

कोर्ट आदेश की पालना कराने पहुंची पुलिस-प्रशासन की टीम के सामने नाबालिग ने किया आत्महत्या का प्रयास - Minor Sprayed Petrol on Hermself - MINOR SPRAYED PETROL ON HERMSELF

अलवर के अकबरपुर थाना क्षेत्र के उमरैण गांव में मकान का कब्जा खरीदार को दिलवाने के लिए पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. इस दौरान एक नाबालिग लड़की ने आत्महत्या का प्रयास किया.

police and admin team reached to enforce court order
जमीन का कब्जा दिलाने पहुंची पुलिस और प्रशासन (ETV Bharat Alwar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 26, 2024, 7:36 PM IST

अलवर: जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के उमरैण गांव में गुरुवार को कोर्ट के आदेशों की पालना करने के लिए पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. इसी दौरान मकान में रहने वाली एक नाबालिक लड़की ने आत्महत्या का प्रयास किया. लेकिन पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी के चलते मौके पर अनहोनी होने से बच गई. मामला जमीनी विवाद को लेकर था, जहां तीन भाइयों में से एक भाई ने जमीन का बेचान कर दिया. इस बात का पता अन्य दो भाइयों को नहीं चला. इसी मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस व प्रशासन जमीन के खरीददार को कब्जा दिलाने के लिए पहुंचे थे.

नाबालिग ने पेट्रोल छिड़क किया आग लगाने का प्रयास (ETV Bharat Alwar)

नहीं दे रहे थे जमीन का कब्जा: अमीन रघुनंदन शर्मा ने बताया कि न्यायालय एडीजे संख्या 2 के आदेश अनुसार खरीदार पक्ष को जमीन का कब्जा दिलाने के लिए मौके पर आए हैं. उन्होंने बताया कि इस जमीन की डिक्री सन 2000 में खरीददार के पक्ष में हो गई थी. इसके बाद दूसरे पक्ष ने अपर कोर्ट में कोई अपील नहीं की. इसपर जमीन की रजिस्ट्री खरीददार के नाम करवा दी गई. इसके बाद भी मकान में रहने वाले अन्य दो भाई खरीददार को मकान का कब्जा नहीं दे रहे थे. इस पर न्यायालय के आदेश की पालना कराने के लिए अकबरपुर एसएचओ, पुलिस जाब्ता व प्रशासन की टीम कब्जा दिलाने के लिए मौके पर पहुंची.

पढ़ें: जमीनी रंजिश में मासूम बच्चे को जिंदा जलाने की कोशिश, बुरी तरह झुलसा चेहरा

पंचायत से नहीं ली एनओसी: उमरैण सरपंच प्रतिनिधि भविंद्र पटेल ने कहा कि पंचायत की जमीन पर कुछ लोगों ने षड्यंत्र रच कर जमीन का बेचान कर दिया. उक्त जमीन के बेचान का किसी को पता नहीं लग सका. गुरुवार को कार्रवाई के लिए आई पुलिस व प्रशासन टीम के पास मौजूद दस्तावेज देखने के बाद पता लगा कि उक्त जमीन को सन 1995 में बेचा गया और इसकी पंचायत से एनओसी भी नहीं ली गई. इस दौरान जमीन का खसरा भी साफ नहीं था. उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग से इस मामले में बात की गई, तो विभाग इससे संबंधित कागजात देने को भी तैयार है.

पढ़ें: राजस्थान में विवाहिता पर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग, मूक दर्शक बन देखते रहे तमाशबीन

सामान दूसरी जगह करवाया शिफ्ट: सरपंच प्रतिनिधि भविंद्र पटेल ने बताया कि उक्त मकान मैं तीन भाई रहते थे, जिसमें से एक भाई मकान खाली कर अपने परिवार के साथ दूसरी जगह रहने चला गया. उसने अपने हिस्से की जमीन न बचकर पूरा मकान बेच दिया. इसका पता उसके दोनों भाइयों को नहीं लगा. इसी मामले में गुरुवार को पुलिस व प्रशासन की टीम मकान का कब्जा खरीददार को दिलाने के लिए आई. उन्होंने बताया कि घर का सामान टेंपो में लोड कर दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है. परिवार के रहने के लिए जगह की व्यवस्था की जा रही है.

अलवर: जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के उमरैण गांव में गुरुवार को कोर्ट के आदेशों की पालना करने के लिए पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. इसी दौरान मकान में रहने वाली एक नाबालिक लड़की ने आत्महत्या का प्रयास किया. लेकिन पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी के चलते मौके पर अनहोनी होने से बच गई. मामला जमीनी विवाद को लेकर था, जहां तीन भाइयों में से एक भाई ने जमीन का बेचान कर दिया. इस बात का पता अन्य दो भाइयों को नहीं चला. इसी मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस व प्रशासन जमीन के खरीददार को कब्जा दिलाने के लिए पहुंचे थे.

नाबालिग ने पेट्रोल छिड़क किया आग लगाने का प्रयास (ETV Bharat Alwar)

नहीं दे रहे थे जमीन का कब्जा: अमीन रघुनंदन शर्मा ने बताया कि न्यायालय एडीजे संख्या 2 के आदेश अनुसार खरीदार पक्ष को जमीन का कब्जा दिलाने के लिए मौके पर आए हैं. उन्होंने बताया कि इस जमीन की डिक्री सन 2000 में खरीददार के पक्ष में हो गई थी. इसके बाद दूसरे पक्ष ने अपर कोर्ट में कोई अपील नहीं की. इसपर जमीन की रजिस्ट्री खरीददार के नाम करवा दी गई. इसके बाद भी मकान में रहने वाले अन्य दो भाई खरीददार को मकान का कब्जा नहीं दे रहे थे. इस पर न्यायालय के आदेश की पालना कराने के लिए अकबरपुर एसएचओ, पुलिस जाब्ता व प्रशासन की टीम कब्जा दिलाने के लिए मौके पर पहुंची.

पढ़ें: जमीनी रंजिश में मासूम बच्चे को जिंदा जलाने की कोशिश, बुरी तरह झुलसा चेहरा

पंचायत से नहीं ली एनओसी: उमरैण सरपंच प्रतिनिधि भविंद्र पटेल ने कहा कि पंचायत की जमीन पर कुछ लोगों ने षड्यंत्र रच कर जमीन का बेचान कर दिया. उक्त जमीन के बेचान का किसी को पता नहीं लग सका. गुरुवार को कार्रवाई के लिए आई पुलिस व प्रशासन टीम के पास मौजूद दस्तावेज देखने के बाद पता लगा कि उक्त जमीन को सन 1995 में बेचा गया और इसकी पंचायत से एनओसी भी नहीं ली गई. इस दौरान जमीन का खसरा भी साफ नहीं था. उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग से इस मामले में बात की गई, तो विभाग इससे संबंधित कागजात देने को भी तैयार है.

पढ़ें: राजस्थान में विवाहिता पर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग, मूक दर्शक बन देखते रहे तमाशबीन

सामान दूसरी जगह करवाया शिफ्ट: सरपंच प्रतिनिधि भविंद्र पटेल ने बताया कि उक्त मकान मैं तीन भाई रहते थे, जिसमें से एक भाई मकान खाली कर अपने परिवार के साथ दूसरी जगह रहने चला गया. उसने अपने हिस्से की जमीन न बचकर पूरा मकान बेच दिया. इसका पता उसके दोनों भाइयों को नहीं लगा. इसी मामले में गुरुवार को पुलिस व प्रशासन की टीम मकान का कब्जा खरीददार को दिलाने के लिए आई. उन्होंने बताया कि घर का सामान टेंपो में लोड कर दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है. परिवार के रहने के लिए जगह की व्यवस्था की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.