ETV Bharat / state

कोयल नदी में रील बनाने के चक्कर में नाबालिग तेज धार में बहा, पुलिस ने शुरू किया तलाशी अभियान - Minor swept away in Koel River

Minor swept away in Daltonganj. डाल्टनगंज में नहाते हुए रील बनाने के दौरान एक नाबालिग कोयल नदी की तेज धार में बह गया. पुलिस तलाशी अभियान चला रही है.

Minor swept away in Daltonganj
उफान पर कोयल नदी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 20, 2024, 6:27 PM IST

पलामू: जिले में नदी में नहाते समय रील बनाना एक नाबालिग को महंगा पड़ गया. नाबालिग नदी की तेज धारा में बह गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और नाबालिग की तलाश के लिए अभियान चलाया जा रहा है. यह घटना मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के कोयल नदी के किनारे की है. नाबालिग मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के घास पट्टी का रहने वाला है.

दरअसल, नाबालिग शुक्रवार की शाम अपने दोस्त के साथ कोयल नदी में नहाने गया था. नहाते समय नाबालिग अपने दोस्त से वीडियो बनवा रहा था. इसी क्रम में नाबालिग नदी की तेज धारा में बह गया. वीडियो बना रहे दोस्त ने उसे बचाने की कोशिश भी की लेकिन वह असफल रहा. जिसके बाद दोस्त ने शोर मचाना शुरू कर दिया. इसी क्रम में इलाके में गश्त कर रही पुलिस मौके पर पहुंची.

घटना की जानकारी मिलने के बाद टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार, टीओपी 1 प्रभारी इंद्रदेव पासवान के नेतृत्व में तटवर्ती इलाके में अभियान चलाया जा रहा है. दोस्त ने पुलिस को बताया कि उसे नहाने से रोका जा रहा था, लेकिन वह नहीं माना और तेज धारा में चला गया. घटना के तुरंत बाद परिजनों को बुलाया गया और अन्य लोगों को भी सूचना दी गई.

टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि नाबालिग अपने दोस्त के साथ नदी में नहाने गया था. इस दौरान वह बह गया. दोस्त ने पुलिस को बताया कि दोस्त नहाने का वीडियो बना रहा था. इस दौरान वह बह गया.

पलामू: जिले में नदी में नहाते समय रील बनाना एक नाबालिग को महंगा पड़ गया. नाबालिग नदी की तेज धारा में बह गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और नाबालिग की तलाश के लिए अभियान चलाया जा रहा है. यह घटना मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के कोयल नदी के किनारे की है. नाबालिग मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के घास पट्टी का रहने वाला है.

दरअसल, नाबालिग शुक्रवार की शाम अपने दोस्त के साथ कोयल नदी में नहाने गया था. नहाते समय नाबालिग अपने दोस्त से वीडियो बनवा रहा था. इसी क्रम में नाबालिग नदी की तेज धारा में बह गया. वीडियो बना रहे दोस्त ने उसे बचाने की कोशिश भी की लेकिन वह असफल रहा. जिसके बाद दोस्त ने शोर मचाना शुरू कर दिया. इसी क्रम में इलाके में गश्त कर रही पुलिस मौके पर पहुंची.

घटना की जानकारी मिलने के बाद टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार, टीओपी 1 प्रभारी इंद्रदेव पासवान के नेतृत्व में तटवर्ती इलाके में अभियान चलाया जा रहा है. दोस्त ने पुलिस को बताया कि उसे नहाने से रोका जा रहा था, लेकिन वह नहीं माना और तेज धारा में चला गया. घटना के तुरंत बाद परिजनों को बुलाया गया और अन्य लोगों को भी सूचना दी गई.

टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि नाबालिग अपने दोस्त के साथ नदी में नहाने गया था. इस दौरान वह बह गया. दोस्त ने पुलिस को बताया कि दोस्त नहाने का वीडियो बना रहा था. इस दौरान वह बह गया.

यह भी पढ़ें:

लगातार बारिश से उफान पर कोयल और सोन नदी, ग्रामीणों को सावधानी बरतने की हिदायत - Bhim Barrage Water level increased

भारी बारिश के बाद उफान पर कोयल, अमानत और औरंगा, प्रशासन ने जारी किया 24 घंटे का अलर्ट - Heavy Rain In Palamu

कोयल नदी में नहाने के दौरान तीन डूबे, एक बच्चे और पूर्व बीएसएफ जवान की मौत - Three drowned in Koel river

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.