राजनांदगांव: डोंगरगढ़ के भगत सिंह चौक पर युवक की सनसनीखेज हत्या का अपराध दर्ज हुआ है. पुलिस ने हत्या के चंद घंटों के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया आरोपी नाबालिक है. पुलिस के मुताबिक जिस शख्स की हत्या हुई उसका प्रेम संबंध नाबालिक हत्यारे की बहन से होने का शक था. आरोपी ने बहन के प्रेमी को पहले तो शराब पीने के लिए बुलाया. जब आरोपी शराब पीने के लिए भगत सिंह चौक पहुंचा तो नाबालिक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी.
बहन की मोहब्बत पर भाई ने लगाया ब्रेक: नाबालिक आरोपी को शक था कि उसकी बहन के साथ मृतक का मिलना जुलना है. अपने बहन के प्रेम संबंधों से नाराज नाबालिक ने युवक की हत्या की साजिश रची. बड़े ही शातिराना अंदाज में फोन कर नाबालिक ने युवक को मिलने के लिए बुलाया और उसे शराब पीने का लालच दिया. युवक नाबालिक के झांसे में आ गया. जैसे ही युवक मौके पर पहुंचा नाबालिक ने उसकी हत्या चाकू मारकर कर दी.
''आरोपी को शक था कि उसकी बहन का प्रेम संबंध मृतक के साथ है. बहन के प्रेमी को ठिकाने लगाने के लिए उसे शराब पीने के बहाने अपने पास बुलाया. युवक जैसे ही वहां पहुंचा उसने उसकी हत्या धारदार हथियार से कर दी. पुलिस ने आरोपी नाबालिक को गिरफ्तार कर लिया है''. - आशीष कुंजाम, एसडीओपी, डोंगरगढ़
''सरकार के बदलते ही धर्मनगरी में तेजी से अपराध बढ़े हैं. नशे का कारोबार में जिले में तेजी से फैल रहा है. छोटे छोटे बच्चे और युवा नशे के शिकार हो रहे हैं. पुलिस की नाक के नीचे नशे का कारोबार फल फूल रहा है. नशे के चलते अपराध भी बढ़ रहे हैं''. - विजय राज सिंह,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, डोंगरगढ़
''पुलिस को चाहिए कि नशे के कारोबार पर लगाम लगाए. नशे के चलते शहर में तेजी से अपराध बढ़ने लगा है. शहर में नशे के जितने भी ठिकानें हैं उनको बंद किया जाना चाहिए''. - अमित छाबड़ा, भाजपा नेता, डोंगरगढ़
नशे का बढ़ता कारोबार: शहर के भीड़ भाड़ वाले भगत सिंह चौक पर युवक की हत्या से लोगों के बीच दहशत है. कांग्रेस और बीजेपी के बीच इस हत्या को लेकर बयानबाजी भी शुरु हो चुकी है. स्थानीय लोगों की लंबे वक्त से ये शिकायत रही है कि इलाके में नशे का कारोबार बढ़ रहा है. नशे के चलते अपराध के ग्राफ में बढ़ोत्तरी हुई है.