ETV Bharat / state

रिश्तेदारों के बीच झगड़ा देख रहे नाबालिग को लगी गोली, पुलिस ने दो लोगों को लिया हिरासत में - Firing in Palamu

Minor shot in Palamu. पलामू के पांकी में दो रिश्तेदारों के बीच झगड़ा देख रहे नाबालिग को गोली लग गई. पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. मामले की जांच की जा रही है.

Minor shot in Palamu
घटनास्थल की तस्वीर (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 26, 2024, 2:43 PM IST

पलामू: दो सगे भाइयों के बीच हो रही मारपीट देखने के दौरान एक नाबालिग को गोली लग गई. नाबालिग को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. घटना पलामू के पांकी थाना क्षेत्र के माड़न गांव की है.

दरअसल पांकी थाना क्षेत्र के माड़न में वासुदेव राम और राजकुमार राम के बीच सड़क की जमीन को लेकर विवाद है. वासुदेव राम और राजकुमार राम सगे भाई हैं. बुधवार को दोनों आपस में झगड़ रहे थे. दोनों सगे भाइयों और परिजनों के बीच हो रही मारपीट को देखने के लिए मौके पर काफी संख्या में लोग जुट गए. दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज और मारपीट शुरू हो गई, इसी क्रम में एक पक्ष की ओर से फायरिंग कर दी गई.

स्थानीय लोगों ने बताया कि फायरिंग की इस घटना में मारपीट देख रहे 15 वर्षीय नाबालिग घायल हो गया. नाबालिग की जांघ में गोली लगी है. उसे इलाज के लिए पांकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रेफर कर दिया.

लेस्लीगंज एसडीपीओ मनोज कुमार झा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. जमीनी विवाद में गोलीबारी की घटना हुई है. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंची और दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया.

पलामू: दो सगे भाइयों के बीच हो रही मारपीट देखने के दौरान एक नाबालिग को गोली लग गई. नाबालिग को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. घटना पलामू के पांकी थाना क्षेत्र के माड़न गांव की है.

दरअसल पांकी थाना क्षेत्र के माड़न में वासुदेव राम और राजकुमार राम के बीच सड़क की जमीन को लेकर विवाद है. वासुदेव राम और राजकुमार राम सगे भाई हैं. बुधवार को दोनों आपस में झगड़ रहे थे. दोनों सगे भाइयों और परिजनों के बीच हो रही मारपीट को देखने के लिए मौके पर काफी संख्या में लोग जुट गए. दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज और मारपीट शुरू हो गई, इसी क्रम में एक पक्ष की ओर से फायरिंग कर दी गई.

स्थानीय लोगों ने बताया कि फायरिंग की इस घटना में मारपीट देख रहे 15 वर्षीय नाबालिग घायल हो गया. नाबालिग की जांघ में गोली लगी है. उसे इलाज के लिए पांकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रेफर कर दिया.

लेस्लीगंज एसडीपीओ मनोज कुमार झा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. जमीनी विवाद में गोलीबारी की घटना हुई है. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंची और दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया.

यह भी पढ़ें: बाइक साइड नहीं करने पर कर दी फायरिंग, गोली लगने से बगल में खड़े युवक की मौत - young man died

यह भी पढ़ें: अमेरिका में भारतीय नागरिक की हत्या, हमलावर ने स्टोर में घुसकर मारी गोली - Andhra Pradesh Man Shot Dead in US

यह भी पढ़ें: दुमका में युवक को गोली मारने वाला आरोपी गिरफ्तार, पिस्तौल बरामद - Firing accused Arrested

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.