डीग. राजस्थान के डीग जिले के कुम्हेर थाना क्षेत्र निवासी एक नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता ने भरतपुर के जनाना अस्पताल में गुरुवार रात को बच्चे को जन्म दिया. पीड़िता के साथ गांव के ही एक दबंग व्यक्ति के बेटे ने दुष्कर्म किया था. उसके बाद अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार दुष्कर्म किया. वहीं, पेट दर्द होने पर पीड़िता जांच के लिए अस्पताल पहुंची तो उसे पता चला कि वो गर्भवती है. एक माह पहले परिजनों ने आरोपी के खिलाफ थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था, लेकिन पुलिस ने अभी तक आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई तक नहीं की है.
कुम्हेर थाने में पीड़ित परिवार की ओर से 21 मई, 2024 को मामला दर्ज कराया गया था. रिपोर्ट में बताया गया कि अक्टूबर 2023 को नाबालिग अकेली अपने खेत पर जा रही थी. उसी दौरान नाबालिग को अकेला पाकर गांव के ही आरोपी युवक ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया. आरोपी ने नाबालिग का अश्लील वीडियो भी बना लिया. उसके बाद आरोपी ने अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता को ब्लैकमेल करने लगा. साथ ही कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया. मामला दर्ज करने के एक माह बाद भी पुलिस ने अभी तक आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है. वहीं, कुम्हेर थाना प्रभारी अध्यात्म गौतम का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें - फ्रेंडशिप का झांसा देकर दो नाबालिग बहनों से दुष्कर्म, मामले में दो आरोपी गिरफ्तार - Kota Minor Rape Case
जानकारी के अनुसार क्षेत्र निवासी नाबालिग लड़की कुम्हेर सीएचसी में पेट दर्द होने पर सोनोग्राफी कराने गई थी. तभी चिकित्सक ने उसे सात माह की गर्भवती होने की जानकारी दी. गर्भवती होने की जानकारी पाकर नाबालिग घबराकर अस्पताल से चली गई, लेकिन अपना आधार कार्ड भूल गई. मामले को संदिग्ध मानते हुए चिकित्सक ने पुलिस को बुलाकर आधार कार्ड दे दिया. नाबालिग के गर्भवती होने की जानकारी परिजनों को मिली तो गांव में पंच पंचायत का दौर शुरू हुआ.
पीड़िता को इंसाफ नहीं मिलता देख पीड़िता के परिजन ने कुम्हेर थाने में दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया. अभी तक पुलिस की ओर से आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जबकि दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग ने गुरुवार देर रात को भरतपुर के जनाना अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया है. हालांकि, नाबालिग प्रसूता और नवजात स्वस्थ हैं.