रायपुर : रायपुर के पुरानी बस्ती थाना अंतर्गत भाटागांव के सोनकर बाड़ी में होली के दिन सुबह चाकू मारकर युवक की हत्या की गई थी.जिसकी पहचान मोहित सोनकर के तौर पर हुई. मोहित के शरीर पर चाकू से 10 वार किए गए थे. इस हत्या के बाद पुलिस ने जांच को तो गिरफ्त में नाबालिग आया. लेकिन नाबालिग ने जो खुलासा किया वो चौंकाने वाला था. दरअसल नाबालिग और मृतक की कोई दुश्मनी नहीं थी.जिसकी दुश्मनी थी वो तीसरा शख्स है.जिसने नाबालिग को 10 हजार देकर हत्या कराई थी.
नाबालिग को सुपारी देकर हत्या : इस मर्डर केस में मुख्य आरोपी नारायण साहू को भी पुलिस ने अरेस्ट किया है.मुख्य आरोपी ने पुलिस को बताया कि मृतक मोहित सोनकर शराब भट्टी में काम करता था. मोहित आरोपी नारायण से शराब और पैसे छीन लिया करता था. इसी से नाराज होकर नारायण ने नाबालिग के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई.बकायदा नारायण ने नाबालिग को राजी किया कि यदि वो हत्या कर दे तो वो बाहर रहकर उसे छुड़ा लेगा.इसके लिए नारायण ने नाबालिग को 10 हजार की सुपारी भी दी.
''दोनों आरोपियों ने मोहित सोनकर को मौत के घाट उतारने के लिए एक महीने पहले प्लानिंग बनाई थी. होली वाले दिन सुबह मोहित सोनकर की दोनों ने मिलकर हत्या कर दी. दोनों आरोपी एक दूसरे के दोस्त है और दोनों एक साथ शराब पीते थे. इसलिए आरोपी ने नाबालिग को 10 हजार की सुपारी देकर हत्या करवाई'' योगेश कश्यप, टीआई,पुरानी बस्ती
आपको बता दें कि मोहित की हरकतों से नारायण साहू परेशान हो चुका था.लिहाजा नाबालिग साथी के साथ मिलकर मोहित की हत्या कर दी.पुलिस ने इस मामले में घटना वाले दिन आसपास के लोगों से पूछताछ की.इसी के साथ आसपास के सीसीटीवी भी खंगाले.मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुरानी बस्ती पुलिस टीम और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने दोनों आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार किया.