गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर 107 में नाबालिग की हत्या करने का मामला सामने आया है. वारदात को अंजाम देने का आरोप पड़ोस में ही रहने वाले नाबालिग पर लगा है. पुलिस ने मामले में आरोपी नाबालिग को हिरासत में ले लिया है.
गुरुग्राम में नाबालिग की हत्या : गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक आज सुबह करीब 10 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को घटना की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पड़ोसी नाबालिग को हिरासत में लिया गया. मृतक की मां ने पड़ोस में रहने वाले नाबालिग पर वारदात को अंजाम देने का शक जताया था, जिसके बाद ये गिरफ्तारी की गई है. पुलिस को पूछताछ के दौरान पता चला कि मृतक नाबालिग की मां आरोपी की मां से मिलने गई थी. इस दौरान आरोपी नाबालिग को पढ़ाने के बहाने उनके घर आ गया. कुछ देर तक आरोपी ने नाबालिग को पढ़ाया. जब नाबालिग बाथरूम में गई तो आरोपी ने घर में रखे गहने और नगदी चोरी करनी शुरू कर दी. घर में अलमारी खुलने की आवाज सुनकर जब नाबालिग बाथरूम से बाहर आई तो उसने आरोपी नाबालिग को चोरी करते हुए देखा.
सख्ती से पूछताछ पर वारदात का खुलासा : चोरी होते देख जब नाबालिग ने शोर मचाया तो आरोपी ने पहले उसका मुंह बंद किया और चुन्नी लेकर उसका गला दबा दिया. आरोप है कि मामले को दूसरा रूप देने के लिए उसने मंदिर से कपूर लेकर बेड पर फेंककर आग लगा दी. आग की ख़बर मिलते ही नाबालिग और आरोपी की मां मौके पर आई तो आरोपी ने उन्हें गुमराह करने के लिए बताया कि दो लोग नाबालिग को मार रहे थे और उन्होंने घर में आग लगा दी. पुलिस ने जब सख्ती से पूरे मामले में पूछताछ की तो वारदात का खुलासा हो गया. डीसीपी वेस्ट करण गोयल की माने तो मामले की जांच की जा रही है. घर से चोरी कर बाहर फेंके गए गहने भी कब्जे में ले लिए गए हैं. फिलहाल मामले की जांच जारी है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा में HKRN कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, सरकार ने बढ़ाई सैलरी, TGT-PGT टीचरों का सर्विस कॉन्ट्रैक्ट भी बढ़ा
ये भी पढ़ें : सांड ने 2 बुजुर्गों को उठाकर पटका, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
ये भी पढ़ें : हरियाणा में मूसलाधार बारिश में बनाई गई सड़क, कांग्रेस बोली- "BJP सरकार ने नई टेक्नोलॉजी ईजाद की"