नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में 15 साल के किशोर ने अपनी मां की मौत का बदला लेने के लिए मोमोज दुकानदार की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. पुलिस ने किशोर को हिरासत में ले लिया है. डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि मृतक की पहचान 35 वर्षीय कपिल के तौर पर हुई है.
डीसीपी ने बताया कि सोमवार रात हेड गवार अस्पताल से कपिल नाम के युवक को चाकू मारे जाने और घायल हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराए जाने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची. पूछताछ में पता चला कि प्रीत विहार मेट्रो स्टेशन के पास कपिल घायल हालत में मिला था. राहगीरों ने उसे हेडगवार अस्पताल में भर्ती कराया था. पुलिस ने क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम से भी घटनास्थल का निरीक्षण कराया. इस बीच कपिल की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई.
डीसीपी ने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. जांच में पता चला कि कपिल जगत पुरी इलाके में मोमोज की दुकान चलाता था और उसकी पत्नी के नेपाल लौटने के बाद वह अकेला रहता था. घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खांगला गया, जिससे आरोपी की पहचान हो गई और 15 वर्षीय आरोपी को पकड़ लिया गया. उसने हत्या करने की बात कबूल कर ली है. उसकी निशानदेही पर इस्तेमाल किया गया हथियार बरामद कर लिया गया है.
मां की मौत का बदला: आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि आरोपी मां के साथ कपिल की मोमोज शॉप में कम करता था. लगभग एक महीने पहले मोमोज दुकान में बिजली के झटके से आरोपी के मां की मौत हो गई थी. आरोपी किशोर को लगता था कि उसकी मां की मौत के लिए मृतक कपिल जिम्मेदार है. अपनी मां की मौत का बदला लेने के लिए आरोपी ने किशोर की चाकूओं से गोदकर कपिल की बेरहमी से हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में युवक की चाकू से गोदकर हत्या, पुलिस ने आरोपी को दबोचा
ये भी पढ़ें: रनहोला मर्डर केसः गर्लफ्रेंड पर करता था शक, बहस हुई तो मार डाला! पढ़िए- दो महिलाओं के साथ क्यों रह रहा था आरोपी