जमुई: बिहार के जमुई में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के एक गांव में शौच कर लौट रही नाबालिग का एक युवक हथियार के बल पर अपहरण कर लिया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. नाबालिग की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है.
जमुई में दुष्कर्म: घटना के संबंध में बताया जाता है कि 5 जनवरी की शाम नाबालिग को हथियार के बल पर अपहरण कर लिया. जब वह शौच के लिए घर से कुछ दूर खेत गई थी. वहीं अपहरण के बाद उसे झारखंड के देवघर ले जाया गया. जहां बंधक बनाकर रखा और एक महीने तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. वहीं मंगलवार की रात नाबालिग को युवक उसके घर के पास छोड़कर फरार हो गया.
थाना में प्राथमिकी दर्ज: बुधवार को पीड़िता चंद्रमंडी थाने पहुंची और थानाध्यक्ष सुबोध कुमार को पूरी घटना की जानकारी दी. पीड़िता ने थाने में नामजद आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस ने नाबालिग को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज पूरे मामले की छानबीन में जुट गई. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले को लेकर थाना में लिखित शिकायत की गई है.
नामजद अभियुक्त गिरफ्तार: प्राथमिकी दर्ज होते ही थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद अभियुक्त को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. जबकि पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. इधर चंद्रमंडी पुलिस पीड़िता के द्वारा बताए गए ठिकाने पर छापेमारी के लिए झारखंड के देवघर पहुंची. जहां छापेमारी की जा रही है. घटना को लेकर चंद्रमंडी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि "पीड़ित के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर पूरे मामले कि छानबीन की जा रही है."
ये भी पढ़ें
Jamui Crime News: नशेड़ी चाचा ने नाबालिग भतीजी से किया दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
Jamui Crime News: युवती के साथ हथियार के बल पर दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, वायरल करने की दी धमकी
Jamui News: भाभी के साथ किया था गंदा काम, 10 साल के बाद दिल्ली पुलिस जमुई से उठाया
Jamui Crime News: नाबालिग को शादी का झांसा देकर बनाया संबंध, तीन माह की गर्भवती होने पर खुला मामला
Jamui Crime: चाकू के बल पर महिला से दुष्कर्म, दोबारा संबंध बनाने से मना करने पर किया वीडियो वायरल