ETV Bharat / state

15 साल की नाबालिग का 3 महीने तक दुष्कर्म, आरोपी के चंगुल से बालिका को छुड़वाया - kidnapped minor recovered

बांसवाड़ा ​के आनंदपुरी क्षेत्र में एक 15 साल की नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामना आया है. आरोप है कि नाबालिग को तीन माह तक बंधक बना दुष्कर्म किया गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Rape accused arrested in Banswara
नाबालिग से दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 1, 2024, 10:26 PM IST

Updated : Mar 1, 2024, 10:33 PM IST

बांसवाड़ा. जिले के आनंदपुरी क्षेत्र में एक बेहद ही संगीन मामला सामने आया है जिसमें एक नाबालिग को तीन माह तक बंधक बनाकर रखा गया और उसके साथ दुष्कर्म किया गया है. पीड़ित बालिका को पुलिस ने छुड़वाया है. साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.

थानाधिकारी देवीलाल ने बताया कि इस मामले में 6 फरवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. मामला इसलिए भी गंभीर है क्योंकि 15 साल की नाबालिग का तीन माह तक यौन शोषण किया गया है. इस पर तत्काल एक टीम को गुजरात के लीमड़ी भेजा गया. जहां बालिका को बरामद किया गया. प्राथमिक जांच में पता चला कि आरोपी पीड़िता को बहला फुसलाकर भगा लाया था. ऐसे में तत्काल आरोपी को भी पकड़ लिया गया.

पढ़ें: नाबालिग से रेप: आरोपी पड़ोसी को 20 साल के कठोर कारावास की सजा

आनंदपुरी थाना अधिकारी देवीलाल ने बताया कि ढालर क्षेत्र के एक व्यक्ति ने 6 फरवरी को थाने में रिपोर्ट दी थी. उसकी बेटी दो माह से लापता है. काफी तलाश करने के बाद भी उसकी कोई जानकारी नहीं मिली है. रिपोर्ट दर्ज होते ही एक टीम गठित की गई और नाबालिग की तलाश शुरू कर दी. पीड़िता की तलाश राजस्थान के साथ ही मध्य प्रदेश और गुजरात में भी शुरू की गई. लंबी जांच पड़ताल के बाद 28 फरवरी को एक सुराग पता चला. तो वहां से बालिका को आरोपी के चंगुल से छुड़ाया गया है और उसे वापस आनंदपुरी थाने में लाया गया. बालिका को तलाशने में इसलिए भी समय लगा क्योंकि तीन राज्यों में उसकी तलाश करनी पड़ी थी.

पढ़ें: दुष्कर्म पीड़िता पर फायरिंग, गंडासे से किया वार, गंभीर हालत में जयपुर रेफर

जबरन बनाए शारीरिक संबंध: पुलिस ने बताया कि आरोपी के चंगुल से बालिका को छुड़ा लिया गया और जब उसके लिखित बयान लिए तो उसने बताया कि जबरन उसके साथ यौन शोषण किया गया. 3 महीने तक लगातार उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए गए. इस पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही पॉस्को एक्ट की धाराएं भी जोड़ दी गई हैं. थाना अधिकारी देवीलाल ने बताया कि आरोपी आनंदपुरी क्षेत्र के गड़ा निवासी राकेश पुत्र छगन को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा. इसके बाद आगे की जांच पड़ताल की जाएगी

बांसवाड़ा. जिले के आनंदपुरी क्षेत्र में एक बेहद ही संगीन मामला सामने आया है जिसमें एक नाबालिग को तीन माह तक बंधक बनाकर रखा गया और उसके साथ दुष्कर्म किया गया है. पीड़ित बालिका को पुलिस ने छुड़वाया है. साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.

थानाधिकारी देवीलाल ने बताया कि इस मामले में 6 फरवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. मामला इसलिए भी गंभीर है क्योंकि 15 साल की नाबालिग का तीन माह तक यौन शोषण किया गया है. इस पर तत्काल एक टीम को गुजरात के लीमड़ी भेजा गया. जहां बालिका को बरामद किया गया. प्राथमिक जांच में पता चला कि आरोपी पीड़िता को बहला फुसलाकर भगा लाया था. ऐसे में तत्काल आरोपी को भी पकड़ लिया गया.

पढ़ें: नाबालिग से रेप: आरोपी पड़ोसी को 20 साल के कठोर कारावास की सजा

आनंदपुरी थाना अधिकारी देवीलाल ने बताया कि ढालर क्षेत्र के एक व्यक्ति ने 6 फरवरी को थाने में रिपोर्ट दी थी. उसकी बेटी दो माह से लापता है. काफी तलाश करने के बाद भी उसकी कोई जानकारी नहीं मिली है. रिपोर्ट दर्ज होते ही एक टीम गठित की गई और नाबालिग की तलाश शुरू कर दी. पीड़िता की तलाश राजस्थान के साथ ही मध्य प्रदेश और गुजरात में भी शुरू की गई. लंबी जांच पड़ताल के बाद 28 फरवरी को एक सुराग पता चला. तो वहां से बालिका को आरोपी के चंगुल से छुड़ाया गया है और उसे वापस आनंदपुरी थाने में लाया गया. बालिका को तलाशने में इसलिए भी समय लगा क्योंकि तीन राज्यों में उसकी तलाश करनी पड़ी थी.

पढ़ें: दुष्कर्म पीड़िता पर फायरिंग, गंडासे से किया वार, गंभीर हालत में जयपुर रेफर

जबरन बनाए शारीरिक संबंध: पुलिस ने बताया कि आरोपी के चंगुल से बालिका को छुड़ा लिया गया और जब उसके लिखित बयान लिए तो उसने बताया कि जबरन उसके साथ यौन शोषण किया गया. 3 महीने तक लगातार उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए गए. इस पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही पॉस्को एक्ट की धाराएं भी जोड़ दी गई हैं. थाना अधिकारी देवीलाल ने बताया कि आरोपी आनंदपुरी क्षेत्र के गड़ा निवासी राकेश पुत्र छगन को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा. इसके बाद आगे की जांच पड़ताल की जाएगी

Last Updated : Mar 1, 2024, 10:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.