लोहरदगा: जिले में अवैध हथियार चलाने की ट्रेनिंग के दौरान एक नाबालिग घायल हो गया. नाबालिग का इलाज एक निजी अस्पताल में कराया गया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पहले तो इस मामले को छिपाने का काफी प्रयास किया गया, बाद में जब मामला पुलिस तक पहुंचा तो धीरे-धीरे मामला प्रकाश में आया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बंदूक चलाने की दे रहा था ट्रेनिंग
दरअसल, कुडू थाना क्षेत्र का रहने वाला एक आपराधिक मानसिकता वाला युवक उसी गांव के एक नाबालिग को अवैध हथियार चलाने की ट्रेनिंग दे रहा था, उसे बता रहा था कि गोली कैसे लोड करनी है और कैसे चलानी है. फिर गोली चल गई और गोली नाबालिग के जबड़े के आर-पार हो गई.
इस मामले में पुलिस इंस्पेक्टर चंद्रशेखर आजाद का कहना है कि मामले की जानकारी पुलिस को लग गई है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. पूछताछ के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. बताया जा रहा है कि जब नाबालिग को गोली लगी तो नाबालिग के परिजन उसे रांची जिले के एक निजी अस्पताल ले गए. जहां उसका इलाज कराया गया.
मामले को दबाने का किया गया प्रयास
इस मामले को दबाने का काफी प्रयास किया गया. यहां तक कि गांव के कई लोगों से मामले को वहीं खत्म करने के लिए संपर्क किया गया, लेकिन यहां मामला गोली लगने का था. इस कारण किसी ने इस मामले में हस्तक्षेप नहीं किया. साथ ही पुलिस के पास जाने का सुझाव दिया. इसके बाद परिजन नाबालिग को लेकर कुडू थाना भी पहुंचे. जहां उन्होंने नाबालिग के मुंह पर लोहे की रॉड से चोट लगने की बात कही है. हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें:
पूर्व पार्षद वेद सिंह की मौत, अपराधियों ने मारी थी गोली - Councilor Ved Singh died