ETV Bharat / state

देखो ऐसे चलाते हैं बंदूक और फिर जबड़ा को फाड़ कर निकल गई गोली! - Minor got shot - MINOR GOT SHOT

लोहरदगा में एक नाबालिग के मुंह में गोली लगने की घटना सामने आई है. हालांकि नाबालिग के परिजन लोहे की रॉड से चोट लगने की बात कह रहे हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

minor got shot in mouth in Lohardaga
कूड़ू थाना (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 11, 2024, 10:03 AM IST

लोहरदगा: जिले में अवैध हथियार चलाने की ट्रेनिंग के दौरान एक नाबालिग घायल हो गया. नाबालिग का इलाज एक निजी अस्पताल में कराया गया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पहले तो इस मामले को छिपाने का काफी प्रयास किया गया, बाद में जब मामला पुलिस तक पहुंचा तो धीरे-धीरे मामला प्रकाश में आया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बंदूक चलाने की दे रहा था ट्रेनिंग

दरअसल, कुडू थाना क्षेत्र का रहने वाला एक आपराधिक मानसिकता वाला युवक उसी गांव के एक नाबालिग को अवैध हथियार चलाने की ट्रेनिंग दे रहा था, उसे बता रहा था कि गोली कैसे लोड करनी है और कैसे चलानी है. फिर गोली चल गई और गोली नाबालिग के जबड़े के आर-पार हो गई.

इस मामले में पुलिस इंस्पेक्टर चंद्रशेखर आजाद का कहना है कि मामले की जानकारी पुलिस को लग गई है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. पूछताछ के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. बताया जा रहा है कि जब नाबालिग को गोली लगी तो नाबालिग के परिजन उसे रांची जिले के एक निजी अस्पताल ले गए. जहां उसका इलाज कराया गया.

मामले को दबाने का किया गया प्रयास

इस मामले को दबाने का काफी प्रयास किया गया. यहां तक ​​कि गांव के कई लोगों से मामले को वहीं खत्म करने के लिए संपर्क किया गया, लेकिन यहां मामला गोली लगने का था. इस कारण किसी ने इस मामले में हस्तक्षेप नहीं किया. साथ ही पुलिस के पास जाने का सुझाव दिया. इसके बाद परिजन नाबालिग को लेकर कुडू थाना भी पहुंचे. जहां उन्होंने नाबालिग के मुंह पर लोहे की रॉड से चोट लगने की बात कही है. हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें:

अपराधियों ने नर्सिंग होम संचालक की गोली मारकर की हत्या, घर में चल रही थी जन्मदिन की तैयारी - Nursing home operator shot dead

पूर्व पार्षद वेद सिंह की मौत, अपराधियों ने मारी थी गोली - Councilor Ved Singh died

पलामू में सोना लूटकांड के आरोपी और पुलिस के बीच फायरिंग, पुलिस ने शुरू किया सर्च अभियान - Firing in Palamu

लोहरदगा: जिले में अवैध हथियार चलाने की ट्रेनिंग के दौरान एक नाबालिग घायल हो गया. नाबालिग का इलाज एक निजी अस्पताल में कराया गया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पहले तो इस मामले को छिपाने का काफी प्रयास किया गया, बाद में जब मामला पुलिस तक पहुंचा तो धीरे-धीरे मामला प्रकाश में आया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बंदूक चलाने की दे रहा था ट्रेनिंग

दरअसल, कुडू थाना क्षेत्र का रहने वाला एक आपराधिक मानसिकता वाला युवक उसी गांव के एक नाबालिग को अवैध हथियार चलाने की ट्रेनिंग दे रहा था, उसे बता रहा था कि गोली कैसे लोड करनी है और कैसे चलानी है. फिर गोली चल गई और गोली नाबालिग के जबड़े के आर-पार हो गई.

इस मामले में पुलिस इंस्पेक्टर चंद्रशेखर आजाद का कहना है कि मामले की जानकारी पुलिस को लग गई है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. पूछताछ के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. बताया जा रहा है कि जब नाबालिग को गोली लगी तो नाबालिग के परिजन उसे रांची जिले के एक निजी अस्पताल ले गए. जहां उसका इलाज कराया गया.

मामले को दबाने का किया गया प्रयास

इस मामले को दबाने का काफी प्रयास किया गया. यहां तक ​​कि गांव के कई लोगों से मामले को वहीं खत्म करने के लिए संपर्क किया गया, लेकिन यहां मामला गोली लगने का था. इस कारण किसी ने इस मामले में हस्तक्षेप नहीं किया. साथ ही पुलिस के पास जाने का सुझाव दिया. इसके बाद परिजन नाबालिग को लेकर कुडू थाना भी पहुंचे. जहां उन्होंने नाबालिग के मुंह पर लोहे की रॉड से चोट लगने की बात कही है. हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें:

अपराधियों ने नर्सिंग होम संचालक की गोली मारकर की हत्या, घर में चल रही थी जन्मदिन की तैयारी - Nursing home operator shot dead

पूर्व पार्षद वेद सिंह की मौत, अपराधियों ने मारी थी गोली - Councilor Ved Singh died

पलामू में सोना लूटकांड के आरोपी और पुलिस के बीच फायरिंग, पुलिस ने शुरू किया सर्च अभियान - Firing in Palamu

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.