बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर में नाबालिग स्कूली छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. सरकारी स्कूल के एक शिक्षक पर घर में घुसकर छात्रा से दुष्कर्म करने व हत्या का आरोप लगा है. पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दरअसल, जिले के बाखासर थाना क्षेत्र में कक्षा 11वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा का शव बरामद हुआ. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. घटना बीते शनिवार रात की है, जब नाबालिग स्कूली छात्रा अपनी दादी के साथ घर पर अकेली थी और घर के अन्य सदस्य एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे. इसी बात का फायदा उठाकर आरोपी घर में घुस गया और नाबालिग से दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी. रविवार सुबह जब दादी नींद से उठी, तब नाबालिग घर में नहीं थी.
वहीं, शादी समारोह से परिजनों के लौटने के बाद बच्ची की तलाश शुरू की गई. इस दौरान खेत में स्थित टांके से बच्ची का शव बरामद हुआ. इधर, शव को टांके से बाहर निकालने के बाद उक्त घटना की सूचना पुलिस को दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. घटना के बाद से ही आरोपी शिक्षक फरार है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें - बीकानेर में दलित युवती का मिला शव, दुष्कर्म के बाद हत्या का संदेह, दो सिपाही सस्पेंड
मामले की जांच में जुटी पुलिस : चौहटन वृताधिकारी सुखराम विश्नोई ने बताया कि नाबालिग छात्रा के परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है. यह घटना 20 जनवरी की है. घटना वाले दिन परिवार के सदस्य एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे. उस दौरान नाबालिग अपनी बुजुर्ग दादी के साथ घर पर अकेली थी. वहीं, इसका फायदा उठाकर आरोपी शिक्षक प्रह्लादराम (30) घर मे घुस गया और बच्ची को डरा धमकाकर पहले तो उससे दुष्कर्म किया और उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने पॉक्सो व हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही उन्होंने बताया कि परिजनों की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.