नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में महिला की हत्या के मामले में खुलासा हुआ है. दरअसल शाहदरा जिले के फर्श बाजार थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात 15 साल की नाबालिग लड़की ने झगड़े के दौरान एक महिला की हत्या कर दी थी. आरोपी नाबालिग लड़की को हिरासत में लेकर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. घटना भिखम सिंह कॉलोनी में घटी.
डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि महिला की पहचान 34 वर्षीय सोनी के रूप में हुई है. शुक्रवार देर रात फर्श बाजार पुलिस स्टेशन को महिला को चाकू मारे जाने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां गली नंबर 2 के एक मकान में महिला घायल अवस्था में मिली. उसके बाएं हाथ पर 2/3 कट और पेट पर छोटा घाव था. इसके बाद महिला को डॉ. हेडगेवार अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
यह था मामला: उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला कि मृतक महिला और उसके पति का अपने पड़ोसियों से शुक्रवार शाम लगभग 7.30 बजे पहली मंजिल के नल से पानी भरने को लेकर झगड़ा हो गया था. इस दौरान सोनी ने पड़ोसी की बेटी (लड़की) का हाथ मोड़ दिया, जिसके बाद वह अपनी मां से साथ इलाज के लिए डॉ. हेडगेवार अस्पताल गई. लड़की जब इलाज के बाद घर लौटी तो पड़ोसी ने शराब के नशे में मां बेटी के साथ गाली गलौच शुरू कर दी, जिस पर दोनों पक्षों में झगड़ा शुरू हो गया. इसी दौरान लड़की ने महिला को चाकू मार दिया.
शाम से शुरू हुई खींचतान: डीसीपी ने बताया कि आरोपी नाबालिग को हिरासत में ले लिया गया है. मकान की पहली मंजिल पर चार कमरे हैं. तीन कमरों में तीन अलग-अलग परिवारों का कब्जा है और मालिक ने अपने उपयोग के लिए एक कमरा रखा है. इन चार कमरों में रहने वाले सभी लोग एक ही शौचालय और नल का इस्तेमाल करते हैं. नल के पास एक छोटी सी जगह है, जिसका उपयोग सभी किरायेदारों द्वारा कपड़े और बर्तन धोने के लिए किया जाता है. घटना के दिन आरोपी की मां कपड़े धोने के लिए टब में पानी भर रही थी, लेकिन मृतक महिला अपने बर्तन धोना चाहती थी, इसलिए टब भरने से पहले ही उसने उसे हटा दिया था.
यह भी पढ़ें-जल मंत्री आतिशी ने LG से 24 घंटे के अंदर दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ को सस्पेंड करने की मांग की, जानें क्यों
आरोपी की मां को जल्द अपने काम के लिए निकलना था, इसलिए वह अपने कपड़े धोना चाहती थी, जबकि मृतक महिला उसी जगह का उपयोग बर्तन धोने के लिए एक ही समय में करना चाहती थी. इसके चलते दोनों में बहस हुई. जांच के अनुसार, यह पता चला है कि किराएदारों के बीच इस तरह की बहस पहले भी हुई है. हालांकि इससे पहले की किसी भी लड़ाई की सूचना पुलिस को नहीं दी गई थी.
यह भी पढ़ें-द्वारका के निजी स्कूल बस में लगी भीषण आग, दमकल की 9 गाड़ियों ने पाया काबू