ETV Bharat / state

Delhi: हरियाणा के कुरुक्षेत्र से अपहृत नाबालिग लड़की दिल्ली के होटल से बरामद - KIDNAPPED MINOR GIRL RECOVERED

Kidnapping CASE: हरियाणा के कुरुक्षेत्र से अपहृत नाबालिग लड़की को पुलिस ने दिल्ली के मानसरोवर पार्क थाना क्षेत्र के एक होटल से बरामद किया.

अपहृत नाबालिग लड़की दिल्ली के होटल से बरामद
अपहृत नाबालिग लड़की दिल्ली के होटल से बरामद (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 25, 2024, 5:02 PM IST

नई दिल्ली: हरियाणा के कुरुक्षेत्र से अपहृत नाबालिग लड़की दिल्ली के मानसरोवर पार्क थाना क्षेत्र के एक होटल से बरामद हुई. आरोप है कि एक लड़का उसे अपहरण करके होटल लाया था. हालांकि, आरोपी लड़का मौके से भागने में कामयाब रहा. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.

पुलिस के मुतबिक, सुबह लगभग 7 बजे कुरुक्षेत्र से कुछ लोग पुलिस स्टेशन मानसरोवर पार्क आए और बताया कि एक लड़की जिसका नाम XYZ (आयु 17 वर्ष) एक लड़के के साथ कुरुक्षेत्र से भाग गई है. उन्होंने बताया है कि उन्हें लड़की के फोन की लोकेशन मिली, जिसके अनुसार वह पुलिस स्टेशन मानसरोवर पार्क के क्षेत्र में मौजूद है.

सूचना प्राप्त होने पर कर्मचारियों ने तुरंत शिकायत ली और मानसरोवर पार्क के क्षेत्र में स्थित सभी होटलों में छानबीन की. इसके बाद एक होटल से लड़की को बरामद कर लिया गया. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. घटनास्थल से लड़का भाग गया है, उसकी तलाश की जा रही है.

अपहृत नाबालिग लड़की दिल्ली के होटल से बरामद (ETV BHARAT)

वहीं, इस घटना के विरोध में स्थानीय भाजपा नेता जितेंद्र महाजन ने होटल के सामने धरना प्रदर्शन किया. उन्होंने बताया कि कुरुक्षेत्र में रहने वाले एक जानकार की बेटी का अपहरण हो गया था. कुरुक्षेत्र पुलिस द्वारा निकाले गए लोकेशन से पता चला कि लड़की मानसरोवर पार्क थाना क्षेत्र के होटल में एक लड़के के साथ रुकी है. वह जब होटल पहुंचे तो होटल स्टाफ ने उनके साथ बदतमीजी की, उन्हें लड़की से मिलने नहीं दिया और लड़के को भगा दिया.

जितेंद्र महाजन का आरोप है कि क्षेत्र में नियम की धज्जियां उड़ाकर जगह-जगह होटल खोला गया है. प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई नहीं करता. महाजन ने सभी होटल की जांच की जाने की मांग की है.

ये भी पढ़ें:

  1. Delhi: शाहदरा जिला से बिटकॉइन कारोबारी का अपहरण, पुलिस ने दो युवकों को सुरक्षित बरामद किया
  2. नरेला में RSS प्रचारक को किडनैप कर QR कोड से मांगी फिरौती, पुलिस ने तीन बदमाशों को दबोचा

नई दिल्ली: हरियाणा के कुरुक्षेत्र से अपहृत नाबालिग लड़की दिल्ली के मानसरोवर पार्क थाना क्षेत्र के एक होटल से बरामद हुई. आरोप है कि एक लड़का उसे अपहरण करके होटल लाया था. हालांकि, आरोपी लड़का मौके से भागने में कामयाब रहा. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.

पुलिस के मुतबिक, सुबह लगभग 7 बजे कुरुक्षेत्र से कुछ लोग पुलिस स्टेशन मानसरोवर पार्क आए और बताया कि एक लड़की जिसका नाम XYZ (आयु 17 वर्ष) एक लड़के के साथ कुरुक्षेत्र से भाग गई है. उन्होंने बताया है कि उन्हें लड़की के फोन की लोकेशन मिली, जिसके अनुसार वह पुलिस स्टेशन मानसरोवर पार्क के क्षेत्र में मौजूद है.

सूचना प्राप्त होने पर कर्मचारियों ने तुरंत शिकायत ली और मानसरोवर पार्क के क्षेत्र में स्थित सभी होटलों में छानबीन की. इसके बाद एक होटल से लड़की को बरामद कर लिया गया. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. घटनास्थल से लड़का भाग गया है, उसकी तलाश की जा रही है.

अपहृत नाबालिग लड़की दिल्ली के होटल से बरामद (ETV BHARAT)

वहीं, इस घटना के विरोध में स्थानीय भाजपा नेता जितेंद्र महाजन ने होटल के सामने धरना प्रदर्शन किया. उन्होंने बताया कि कुरुक्षेत्र में रहने वाले एक जानकार की बेटी का अपहरण हो गया था. कुरुक्षेत्र पुलिस द्वारा निकाले गए लोकेशन से पता चला कि लड़की मानसरोवर पार्क थाना क्षेत्र के होटल में एक लड़के के साथ रुकी है. वह जब होटल पहुंचे तो होटल स्टाफ ने उनके साथ बदतमीजी की, उन्हें लड़की से मिलने नहीं दिया और लड़के को भगा दिया.

जितेंद्र महाजन का आरोप है कि क्षेत्र में नियम की धज्जियां उड़ाकर जगह-जगह होटल खोला गया है. प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई नहीं करता. महाजन ने सभी होटल की जांच की जाने की मांग की है.

ये भी पढ़ें:

  1. Delhi: शाहदरा जिला से बिटकॉइन कारोबारी का अपहरण, पुलिस ने दो युवकों को सुरक्षित बरामद किया
  2. नरेला में RSS प्रचारक को किडनैप कर QR कोड से मांगी फिरौती, पुलिस ने तीन बदमाशों को दबोचा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.