ETV Bharat / state

हल्द्वानी में 9वीं क्लास की छात्रा ने शिशु को दिया जन्म, पिता फरार, पॉक्सो में मुकदमा दर्ज - MINOR GIRL GAVE BIRTH TO BABY

सुशीला तिवारी अस्पताल में नाबालिग लड़की ने शिशु को जन्म दिया है. मां और बेटी ने किसी के खिलाफ कोई तहरीर नहीं दी.

Minor girl gave birth to baby
9वीं क्लास की छात्रा ने शिशु को दिया जन्म (PHOTO-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 3 hours ago

Updated : 2 hours ago

हल्द्वानी: नैनीताल जिले की रहने वाली कक्षा 9 की नाबालिग छात्रा ने सुशीला तिवारी अस्पताल में शिशु को जन्म दिया है. किशोरी के शिशु को जन्म देने के बाद किशोरी और उसकी मां परेशान हैं. वहीं किशोरी का पिता घर से फरार है. हैरानी की बात है कि परिवार वालों ने पुलिस को किसी के खिलाफ कोई भी तहरीर नहीं दी है. जिला पुलिस ने सुशीला तिवारी अस्पताल प्रशासन से मामले का संज्ञान लेकर पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, यूपी निवासी महिला अपने पति, अपनी तीन बेटियों और एक बेटे के साथ नैनीताल जिले में पिछले काफी समय से किराये के कमरे में रह रही है. महिला का पति शराबी है, जबकि महिला घरों में काम करके अपनी लड़कियों को स्कूल में पढ़ाती है. महिला की 16 साल की बेटी जो एक पब्लिक स्कूल में कक्षा 9वीं की छात्रा है, 18 दिसंबर को उसने सुशीला तिवारी अस्पताल में स्वस्थ शिशु को जन्म दिया.

बताया जा रहा कि 18 दिसंबर को किशोरी के पेट में दर्द हुआ तो मां उसको अस्पताल ले गई. जहां डॉक्टरों ने किशोरी का गर्भवती होना बताया. डॉक्टरों ने किशोरी को सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा. जहां सामान्य प्रसव से किशोरी ने शिशु को जन्म दिया है. वहीं अस्पताल प्रशासन ने किशोरी का आधार कार्ड और अन्य डॉक्यूमेंट मांगे तो पता चला कि छात्रा नाबालिग है और उसकी उम्र मात्र 16 साल है. इस मामले में अस्पताल प्रशासन ने नैनीताल जिला पुलिस को प्राथमिक सूचना रिपोर्ट भेजी. वहीं जांच के दौरान न तो छात्रा और न ही उसकी मां ने पुलिस को कोई जानकारी दी.

थाना प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि परिजनों की ओर से तहरीर न मिलने पर पुलिस ने खुद पॉक्सो में अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है. जांच महिला एसआई दीपा जोशी को सौंपी गई है. शिशु को सुशीला तिवारी अस्पताल के एनआईसीयू में रखा गया है. पिता घर से गायब है. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंः 17 साल की नाबालिग ने बच्चे को दिया जन्म, ड्राइवर पर रेप का आरोप, आरोपी की पहले से ही दो पत्नियां

हल्द्वानी: नैनीताल जिले की रहने वाली कक्षा 9 की नाबालिग छात्रा ने सुशीला तिवारी अस्पताल में शिशु को जन्म दिया है. किशोरी के शिशु को जन्म देने के बाद किशोरी और उसकी मां परेशान हैं. वहीं किशोरी का पिता घर से फरार है. हैरानी की बात है कि परिवार वालों ने पुलिस को किसी के खिलाफ कोई भी तहरीर नहीं दी है. जिला पुलिस ने सुशीला तिवारी अस्पताल प्रशासन से मामले का संज्ञान लेकर पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, यूपी निवासी महिला अपने पति, अपनी तीन बेटियों और एक बेटे के साथ नैनीताल जिले में पिछले काफी समय से किराये के कमरे में रह रही है. महिला का पति शराबी है, जबकि महिला घरों में काम करके अपनी लड़कियों को स्कूल में पढ़ाती है. महिला की 16 साल की बेटी जो एक पब्लिक स्कूल में कक्षा 9वीं की छात्रा है, 18 दिसंबर को उसने सुशीला तिवारी अस्पताल में स्वस्थ शिशु को जन्म दिया.

बताया जा रहा कि 18 दिसंबर को किशोरी के पेट में दर्द हुआ तो मां उसको अस्पताल ले गई. जहां डॉक्टरों ने किशोरी का गर्भवती होना बताया. डॉक्टरों ने किशोरी को सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा. जहां सामान्य प्रसव से किशोरी ने शिशु को जन्म दिया है. वहीं अस्पताल प्रशासन ने किशोरी का आधार कार्ड और अन्य डॉक्यूमेंट मांगे तो पता चला कि छात्रा नाबालिग है और उसकी उम्र मात्र 16 साल है. इस मामले में अस्पताल प्रशासन ने नैनीताल जिला पुलिस को प्राथमिक सूचना रिपोर्ट भेजी. वहीं जांच के दौरान न तो छात्रा और न ही उसकी मां ने पुलिस को कोई जानकारी दी.

थाना प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि परिजनों की ओर से तहरीर न मिलने पर पुलिस ने खुद पॉक्सो में अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है. जांच महिला एसआई दीपा जोशी को सौंपी गई है. शिशु को सुशीला तिवारी अस्पताल के एनआईसीयू में रखा गया है. पिता घर से गायब है. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंः 17 साल की नाबालिग ने बच्चे को दिया जन्म, ड्राइवर पर रेप का आरोप, आरोपी की पहले से ही दो पत्नियां

Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.