मधुबनीः बिहार के मधुबनी से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है. महादलित नाबालिग लड़की से गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया गया. मामला मधेपुर थाना क्षेत्र का है. पांच युवकों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पीड़िता मेला देखकर घर वापस लौट रही थी. इस बीच रास्ते में पहले से घात लगाए पांच युवकों ने लड़की का अपहरण किया. बगीचे में ले जाकर रेप की घटना को अंजाम दिया.
मेला देखने गयी थी लड़कीः यह घटना 29 अगस्त की बतायी जा रही है. पीड़ित लड़की के बयान पर मधेपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. जानकारी के अनुसार नाबालिग अपनी भाभी और गांव की कुछ लड़कियों के साथ मेला देखने गई थी. उनकी भाभी और कुछ लड़कियां मेले में चाऊमीन खाने लगी और वो खुद जलेबी खरीदने के लिए बढ़ गई. मेले में से कुछ लड़के दुपट्टा से मुंह बांधकर मोटरसाइकिल पर बीच में बैठाया. बगल के बगीचे में ले जाकर दुष्कर्म किया और फिर बांध पर छोड़ दिया.
महिलाओं को 15 सितम्बर से #BiharPolice 'सुरक्षित सफर सुविधा' उपलब्ध करायेगी।
— Bihar Police (@bihar_police) August 28, 2024
बिहार, देश का तीसरा राज्य होगा जो इस प्रकार की सुविधा उपलब्ध करायेगा।#Dial112 के माध्यम से सभी महिलाओं को 24X7 निःशुल्क होगी यह सुविधा। (1/2)
.
.#womensafety #HainTaiyaarHum #Bihar pic.twitter.com/wLnMsAADaF
एक आरोपी गिरफ्तारः झंझारपुर डीएसपी पवन कुमार ने बताया मामला में पुलिस में एक युवक को गिरफ्तार किया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. मामला दर्ज के बाद पुलिस ने आरोपी अभय यादव को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. अन्य आरोपितों की खोजबीन की जा रही है. पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि परिजनों की ओर से घटना को लेकर शिकायत की गयी थी. 5 युवक पर घटना को अंजाम देने का आरोप है.
"घटना को लेकर परिजनों ने शिकायत दर्ज करायी है. लड़की के बयान लेने के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. लड़की को मेडिकल के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. अन्य को पकड़ने के लिए छापेमारी चल रही है." -पवन कुमार, झंझारपुर डीएसपी