ETV Bharat / state

नाबालिग प्रेमिका ने प्रेमी के साथ की आत्महत्या, युवक के पिता ने लगाए हत्या के आरोप - 2 committed suicide in Banswara - 2 COMMITTED SUICIDE IN BANSWARA

बांसवाड़ा के कुशलगढ़ थाना क्षेत्र में एक नाबालिग और युवक ने आत्महत्या कर ली. मृतक युवक के पिता ने हत्या का आरोप लगाते हुए 6 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी है.

Minor girl commits suicide with boyfriend
नाबालिग प्रेमिका ने प्रेमी के साथ की आत्महत्या (ETV Bharat Banswara)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 15, 2024, 7:02 PM IST

बांसवाड़ा. कुशलगढ़ थाना क्षेत्र में एक प्रेमी युगल ने आत्महत्या कर ली. मृतक युवक की उम्र करीब 22 वर्ष है. प्रेमिका नाबालिग बताई गई है. कुशलगढ़ थानाधिकारी सवाई सिंह ने बताया कि सुबह करीब 6 बजे घटना की जानकारी पुलिस को मिली. पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लिया. दोनों मृतकों के मोबाइल घटनास्थल से बरामद किए गए. दोनों मृतकों की पहचान कर ली गई है.

घटना की जानकारी शनिवार सुबह करीब 6 बजे पुलिस को मिली थी. मृतक युवक के पिता ने हत्या का आरोप लगाते हुए 6 जनों के खिलाफ रिपोर्ट दी है. पुलिस सुबह ही दोनों शव कुशलगढ़ स्थित अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए. अस्पताल में दोनों के परिजनों को बुलाकर शव की शिनाख्त भी कराई गई है. कुशलगढ़ थानाधिकारी सवाई सिंह ने बताया कि परिजनों ने अनुसार लड़की नाबालिग थी और 11वीं में पढ़ती थी.

पढ़ें: बालोतरा में प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या की कोशिश, युवक की मौत...प्रेमिका घायल

शाम को दी हत्या की रिपोर्ट: मृतक युवक के पिता ने पुलिस को शाम करीब 6 बजे एक रिपोर्ट सौंपी. इसमें आरोप लगाया है कि उसका बेटा शुक्रवार रात में घर पर ही सोया था. सुबह उठकर देखा, तो वह नहीं था. दिन में करीब 9 बजे सूचना मिली कि उसका शव मिला है. अस्पताल पहुंच कर देखा तो पता चला कि उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं. गर्दन पर भी फंदे के दो निशान बने हुए हैं. साथ ही यह भी बताया कि उनके बेटे का एक युवती ने प्रेम प्रसंग था. पिता का आरोप है कि उन्हीं के परिवार के लोगों ने उसके बेटे की हत्या की है.

पढ़ें: बीकानेर में एक पानी की डिग्गी में मिला प्रेमी युगल का शव, पुलिस जांच में जुटी

पूरे मामले को छिपाते रहे अधिकारी: पुलिस ने प्राथमिक जांच में माना है कि मामला सुसाइड का है. बावजूद इसके थाना अधिकारी व डीएसपी इस मामले को देर शाम तक छिपाते रहे. जब मृतक के पिता ने हत्या की रिपोर्ट की कॉपी मीडिया को उपलब्ध कराई तब डीएसपी शिवन्या सिंह ने बताया कि मैं किसी मामले में बाहर हूं. इस मामले में थानाधिकारी ही जानकारी दे पाएंगे. इसके बाद थानाधिकारी सवाई सिंह ने बताया कि मर्ग की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया जा रहा है.

बांसवाड़ा. कुशलगढ़ थाना क्षेत्र में एक प्रेमी युगल ने आत्महत्या कर ली. मृतक युवक की उम्र करीब 22 वर्ष है. प्रेमिका नाबालिग बताई गई है. कुशलगढ़ थानाधिकारी सवाई सिंह ने बताया कि सुबह करीब 6 बजे घटना की जानकारी पुलिस को मिली. पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लिया. दोनों मृतकों के मोबाइल घटनास्थल से बरामद किए गए. दोनों मृतकों की पहचान कर ली गई है.

घटना की जानकारी शनिवार सुबह करीब 6 बजे पुलिस को मिली थी. मृतक युवक के पिता ने हत्या का आरोप लगाते हुए 6 जनों के खिलाफ रिपोर्ट दी है. पुलिस सुबह ही दोनों शव कुशलगढ़ स्थित अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए. अस्पताल में दोनों के परिजनों को बुलाकर शव की शिनाख्त भी कराई गई है. कुशलगढ़ थानाधिकारी सवाई सिंह ने बताया कि परिजनों ने अनुसार लड़की नाबालिग थी और 11वीं में पढ़ती थी.

पढ़ें: बालोतरा में प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या की कोशिश, युवक की मौत...प्रेमिका घायल

शाम को दी हत्या की रिपोर्ट: मृतक युवक के पिता ने पुलिस को शाम करीब 6 बजे एक रिपोर्ट सौंपी. इसमें आरोप लगाया है कि उसका बेटा शुक्रवार रात में घर पर ही सोया था. सुबह उठकर देखा, तो वह नहीं था. दिन में करीब 9 बजे सूचना मिली कि उसका शव मिला है. अस्पताल पहुंच कर देखा तो पता चला कि उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं. गर्दन पर भी फंदे के दो निशान बने हुए हैं. साथ ही यह भी बताया कि उनके बेटे का एक युवती ने प्रेम प्रसंग था. पिता का आरोप है कि उन्हीं के परिवार के लोगों ने उसके बेटे की हत्या की है.

पढ़ें: बीकानेर में एक पानी की डिग्गी में मिला प्रेमी युगल का शव, पुलिस जांच में जुटी

पूरे मामले को छिपाते रहे अधिकारी: पुलिस ने प्राथमिक जांच में माना है कि मामला सुसाइड का है. बावजूद इसके थाना अधिकारी व डीएसपी इस मामले को देर शाम तक छिपाते रहे. जब मृतक के पिता ने हत्या की रिपोर्ट की कॉपी मीडिया को उपलब्ध कराई तब डीएसपी शिवन्या सिंह ने बताया कि मैं किसी मामले में बाहर हूं. इस मामले में थानाधिकारी ही जानकारी दे पाएंगे. इसके बाद थानाधिकारी सवाई सिंह ने बताया कि मर्ग की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.