ETV Bharat / state

लड़का-लड़की ने की आत्महत्या, ये बड़ी बात आ रही सामने - YOUNG BOY AND MINOR GIRL SUICIDE

बाड़मेर के गिराब थाना क्षेत्र में एक युवक और नाबालिग युवती ने आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Young Boy And Minor Girl Suicide
युवक और नाबालिग युवती ने की आत्महत्या (ETV Bharat Barmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 13, 2024, 6:12 PM IST

बाड़मेर: राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक युवक और नाबालिग लड़की की आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर दोनों शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा कर मामले की जांच शुरू की. सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें युवक सिंदूर से युवती की मांग भर रहा है. प्रथम दृष्टया मामला प्रेम-प्रसंग का माना जा रहा है.

जिले के गिराब थाना इलाके में रविवार को रेत के टीले पर एक युवती और एक युवक का शव दिखाई देने पर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर दोनों शवों को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. दरअसल, एक दिन पहले शनिवार शाम को नाबालिग लड़की घर पर गरबा खेलने का बोलकर निकली थी. बताया जा रहा है कि नाबालिग लड़की युवक के साथ बाइक पर सवार होकर गिराब गांव पहुंची थी. युवक ने घटना से पहले कुछ तस्वीर अपने व्हाट्सएप स्टेटस लगाई थी. जिसमें वह नाबालिग की मांग भरता दिखाई दे रहा है. घटनास्थल के पास बैग, जूते आदि सामान भी बरामद हुआ.

पढ़ें: चंबल नदी से मिले युवक-युवती के शवों की हुई शिनाख्त, प्रेम प्रसंग का निकला मामला - Love Affair Case

गिराब थाना प्रभारी देवीसिंह ने बताया कि रविवार सुबह सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र में युवक और युवती के आत्महत्या की सूचना मिली थी. घटनास्थल का मौका मुआयना कर घटना के संबंध में मृतक के परिजनों को सूचना दी गई. इसके साथ ही एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है. हालांकि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है. परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

बाड़मेर: राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक युवक और नाबालिग लड़की की आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर दोनों शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा कर मामले की जांच शुरू की. सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें युवक सिंदूर से युवती की मांग भर रहा है. प्रथम दृष्टया मामला प्रेम-प्रसंग का माना जा रहा है.

जिले के गिराब थाना इलाके में रविवार को रेत के टीले पर एक युवती और एक युवक का शव दिखाई देने पर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर दोनों शवों को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. दरअसल, एक दिन पहले शनिवार शाम को नाबालिग लड़की घर पर गरबा खेलने का बोलकर निकली थी. बताया जा रहा है कि नाबालिग लड़की युवक के साथ बाइक पर सवार होकर गिराब गांव पहुंची थी. युवक ने घटना से पहले कुछ तस्वीर अपने व्हाट्सएप स्टेटस लगाई थी. जिसमें वह नाबालिग की मांग भरता दिखाई दे रहा है. घटनास्थल के पास बैग, जूते आदि सामान भी बरामद हुआ.

पढ़ें: चंबल नदी से मिले युवक-युवती के शवों की हुई शिनाख्त, प्रेम प्रसंग का निकला मामला - Love Affair Case

गिराब थाना प्रभारी देवीसिंह ने बताया कि रविवार सुबह सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र में युवक और युवती के आत्महत्या की सूचना मिली थी. घटनास्थल का मौका मुआयना कर घटना के संबंध में मृतक के परिजनों को सूचना दी गई. इसके साथ ही एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है. हालांकि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है. परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.