कुचामनसिटी. डीडवाना कुचामन जिले के नावां थाना क्षेत्र में एक नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़ित पक्ष की ओर से थाने में दी गई रिपोर्ट में बताया गया कि पहले आरोपियों ने पीड़िता से सोशल मीडिया पर दोस्ती की और फिर उसे बातों में बहला फुसलाकर होटल ले गए, जहां आरोपियों ने 15 वर्षीय नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. साथ ही आरोपियों ने पीड़िता का वीडियो भी बनाया. वहीं, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. साथ ही प्रकरण में एक नाबालिग आरोपी को निरुद्ध किया गया है.
पुलिस उपाधीक्षक अरविंद विश्नोई ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर त्वरित एक्शन लिया गया और मामले के मुख्य आरोपी को हिरासत में लिया गया है. पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि मुख्य आरोपी नाबालिग है. पुलिस ने पूछताछ के बाद नाबालिग आरोपी को निरुद्ध कर लिया. वहीं, पीड़ित पक्ष की ओर से दी गई रिपोर्ट में बताया गया कि आरोपियों ने नाबालिग को धमकी दी थी कि अगर उसने किसी को इसके बारे में बताया तो वो वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे. इसी बीच आरोपियों द्वारा वीडियो वायरल किए जाने के बाद इस पूरे मामले का खुलासा हुआ. इसके बाद पीड़ित पक्ष की ओर से नावां थाने में आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट दी गई, जिस पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
इसे भी पढ़ें - नाबालिग का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा - Kidnapping And Gang Rape
पुलिस उपाधीक्षक अरविंद विश्नोई ने बताया कि आरोपियों में से एक लड़के ने सोशल मीडिया पर पीड़िता से दोस्ती की थी. फिर किसी तरह से उसे बहला फुसलाकर एक होटल में ले गए, जहां पहले से एक अन्य आरोपी मौजूद था. ऐसे में दोनों आरोपियों ने मिलकर नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि इस मामले में एक नाबालिग आरोपी को निरुद्ध किया गया है और दूसरे की तलाश जारी है, जिसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. इधर, नावां थानाधिकारी जोगेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक अरविंद विश्नोई कर रहे हैं. पीड़ित पक्ष की ओर से रिपोर्ट दिए जाने पर आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं, एक नाबालिग आरोपी को मामले में निरुद्ध किया है और दूसरे की तलाश जारी है.