ETV Bharat / state

कोयल नदी में डूबे नाबालिग का तीन दिनों बाद मिला शव, रील बनाने के दौरान हुआ था हादसा - Minor drowned in Koel river

Minor Dead body Found. पलामू के कोयल नदी में रील बनाने के चक्कर में एक नाबालिग डूब गया था, जिसका शव तीन दिन बाद नदी से बरामद हुआ है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.

minor-drowned-in-koel-river-was-found-dead-body-in-palamu
कोयल नदी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 23, 2024, 11:31 AM IST

पलामू: रील बनाने के दौरान कोयल नदी में डूबने वाले नाबालिग का शव तीन दिनों के बाद बरामद हुआ है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. 21 सितंबर को मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र में कोयल नदी के तटीय क्षेत्र में कुछ दोस्त नहाने गए हुए थे. इसी क्रम में नाबालिग ने अपने दोस्त को मोबाइल दिया और नहाने का वीडियो बनाने के लिए कहा. इस दौरान नाबालिग नदी में डूब गया. नाबालिग के दोस्त ने उसे गहरे पानी में जाने से मना भी किया, लेकिन नाबालिग नहीं माना.

पिछले तीन दिनों से परिजन लगातार कोयल नदी के तटीय क्षेत्र में नाबालिग को खोजने में जुटे हुए थे. इस बीच सोमवार को पलामू के सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा के सिद्धवन के इलाके में ग्रामीण नदी के इलाके में घूमने गए थे. इस दौरान उन्होंने देखा कि नदी में शव पड़ा हुआ है. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी जानकारी परिजनों को दी. जिसके बाद परिजन सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा में कोयल नदी पहुंचे. मृतक नाबालिग मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के घास पट्टी का रहने वाला है.

मामले की जानकारी मिलने के बाद सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. नाबालिग ग्याहरवीं क्लास का छात्र था. सदर थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय ने बताया कि एक शव बरामद हुआ है. मामले में आगे की छानबीन की जा रही है. वहीं, वार्ड आयुक्त नवीन कुमार गुप्ता उर्फ लाल बाबू ने बताया कि शव की पहचान कर ली गई है. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

पलामू: रील बनाने के दौरान कोयल नदी में डूबने वाले नाबालिग का शव तीन दिनों के बाद बरामद हुआ है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. 21 सितंबर को मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र में कोयल नदी के तटीय क्षेत्र में कुछ दोस्त नहाने गए हुए थे. इसी क्रम में नाबालिग ने अपने दोस्त को मोबाइल दिया और नहाने का वीडियो बनाने के लिए कहा. इस दौरान नाबालिग नदी में डूब गया. नाबालिग के दोस्त ने उसे गहरे पानी में जाने से मना भी किया, लेकिन नाबालिग नहीं माना.

पिछले तीन दिनों से परिजन लगातार कोयल नदी के तटीय क्षेत्र में नाबालिग को खोजने में जुटे हुए थे. इस बीच सोमवार को पलामू के सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा के सिद्धवन के इलाके में ग्रामीण नदी के इलाके में घूमने गए थे. इस दौरान उन्होंने देखा कि नदी में शव पड़ा हुआ है. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी जानकारी परिजनों को दी. जिसके बाद परिजन सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा में कोयल नदी पहुंचे. मृतक नाबालिग मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के घास पट्टी का रहने वाला है.

मामले की जानकारी मिलने के बाद सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. नाबालिग ग्याहरवीं क्लास का छात्र था. सदर थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय ने बताया कि एक शव बरामद हुआ है. मामले में आगे की छानबीन की जा रही है. वहीं, वार्ड आयुक्त नवीन कुमार गुप्ता उर्फ लाल बाबू ने बताया कि शव की पहचान कर ली गई है. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: कोयल नदी में रील बनाने के चक्कर में नाबालिग तेज धार में बहा, पुलिस ने शुरू किया तलाशी अभियान

ये भी पढ़ें: लगातार हो रही बारिश से कोडरमा की नदियों और डैम का जलस्तर बढ़ा, जान जोखिम में डालकर युवा कर रहे हैं स्टंट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.