वाराणसी : जिले के चेतगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को दिनदहाड़े एक हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई. शाम को कुछ नाबालिगों ने एक साधु के वेश में एक व्यक्ति की हत्या कर दी. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने अचेत अवस्था में घायल को कबीरचौरा चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया. इस मामले में छानबीन के बाद पुलिस कुछ हमलावरों को चेतगंज थाने ले गई है, जहां हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है.
इस सम्बंध में एसीपी चेतगंज गौरव कुमार ने बताया कि चेतगंज चौराहे के पास एक गली है. उसी के समीप एक शराब की दुकान है. वहां पर साधु के वेश में पप्पू बैठे हुए थे. इस दौरान कुछ नाबालिग लड़के वहां पहुंच गए. किसी बात को लेकर नाबालिग लड़कों और व्यक्ति में आपस में झड़प हो गई. आरोप है कि मारपीट के दौरान नाबालिग लड़कों ने किसी चीज से हमला बोल दिया. जिससे साधु वेशधारी में बैठा व्यक्ति अचेत हो गया. उन्होंने बताया कि मामले की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने घायल साधु को कबीरचौरा चिकित्सालय भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस के मुताबिक, इस संबंध में तहरीर मिलते ही मुकदमा पंजीकृत करते हुए अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी.
घटना की सूचना पाकर डीसीपी काशी जोन, एडीसीपी काशी जोन और एसीपी चेतगंज थाने पहुंचे और घटनास्थल पर लोगों से जानकारी ली. पकड़े गए लोगों से पूछताछ के बाद उनकी डिटेल जुटाई. उन्होंने बताया कि मृतक साधु की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है.