मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : नवीन जिला एमसीबी में प्रशासनिक व्यवस्था के तहत छत्तीसगढ़ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जिला अस्पताल के लिए दौरा किया. चिरमिरी क्षेत्र में जिला अस्पताल बने इसके लिए कलेक्टर और नगर पालिका आयुक्त के साथ जमीन का चयन करने के लिए मैदान में उतरे.
जिला ही नहीं प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधा होगी बेहतर : स्वास्थ्य मंत्री ने जिला अस्पताल के लिए पूरी व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इसके बाद संबंधित अधिकारियों से रायशुमारी की. स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी ने कहा कि जिला ही नहीं पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए हर एक स्तर पर कार्य किया जाएगा.
''चिरमिरी के वार्ड क्रमांक एक में जिला अस्पताल बनेगा.इसके अलावा हॉर्टिकल्चर कॉलेज के लिए भी भूमि चयनित होगी.यहां मेडिकल कॉलेज के लिए भूमि का चयन किया गया है.साथ ही साथ जितने भी कार्य स्वीकृत हैं उनका भौतिक रूप से जिला कलेक्टर और निगम प्रशासन के साथ दौरा किया गया है.साथ ही साथ जिले में ब्लड बैंक की भी स्थापना होगी.मनेंद्रगढ़ से उसका संचालन होगा.सिर्फ जिला ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था अच्छा करना लक्ष्य है.''-श्यामबिहारी जायसवाल,स्वास्थ्यमंत्री
स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों से उनकी रायसुमारी करने के साथ ही बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था स्थापित करने के लिए चर्चा की. जमीन चयनित होने के बाद जल्द ही जिला एमसीबी में जिला अस्पताल का निर्माण कार्य शुरु होगा.