ETV Bharat / state

'लोकतंत्र में प्रतिरोध मार्च निकालना उनका अधिकार.. लेकिन बच्चा-बच्चा जानता है जंगलराज क्या था' - India Alliance pratirodh march

Minister Santosh Suman: मुकेश सहनी के पिता की हत्या के विरोध और बढ़ते आपराधिक घटनाओं के खिलाफ इंडिया गठबंधन पूरे बिहार के विभिन्न जिलों में 20 जुलाई को प्रतिरोध मार्च करेगी. इसको लेकर संतोष सुमन ने कहा कि यह उनका संवैधानिक अधिकार है. साथ ही आरजेडी पर हमला करते हुए कहा कि जंगलराज के युवराज को ऐसी बातें शोभा नहीं देती है.

India Alliance pratirodh march
मंत्री संतोष सुमन (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 18, 2024, 1:00 PM IST

Updated : Jul 18, 2024, 1:11 PM IST

मंत्री संतोष सुमन (Video Credit: ETV Bharat)

पटना: बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर सियासत जोरों पर है. विपक्ष लगातार इस मुद्दे पर सरकार को घेर रही है. वहीं बुधवार को इंडिया गठबंधन की बैठक पटना के आरजेडी कार्यालय में की गई और पूरे बिहार में 20 जुलाई को प्रतिरोध मार्च निकालने का ऐलान किया गया. इसको लेकर सत्ता पक्ष भी हमलावर है. बिहार सरकार में मंत्री संतोष सुमन ने कहा कि प्रतिरोध मार्च निकालना उनका संवैधानिक अधिकार है.

प्रतिरोध मार्च पर क्या बोले संतोष सुमन?: मंत्री संतोष सुमन ने कहा कि बिहार में जो अपराध की घटना होती है, प्रशासन त्वरित कारवाई करता है. उन्होंने कहा कि मुकेश सहनी के पिता की हत्या की घटना बहुत दुखद है. इस मामले को लेकर जिस तरह से पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर अपराधी को गिरफ्तार किया, उससे साफ हो गया है कि बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर जो लोग उंगली उठा रहे हैं उनके मुंह पर तमाचा पड़ा है.

"ऐसे ही जो अपराध होता है प्रशासन कार्रवाई करती है. आरोपी को पकड़ कर सजा दिलाया जा रहा है. राजद को तो अपराध को लेकर बोलने का हक नहीं है. पंद्रह साल राजद के लोग सत्ता में रहे, बिहार को बर्बाद कर दिया. बिहार का बच्चा बच्चा जंगलराज के बारे में जानता है. राजद का इतिहास रहा है कि जब जब वह गठबंधन में आकर भी सरकार में रही है तो बिहार का लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ा है."- संतोष कुमार सुमन, मंत्री, बिहार सरकार

संतोष सुमन का आरजेडी पर निशाना: उन्होंने आगे कहा कि आज अपराध को सत्ता का संरक्षण देने वाले लोगों को आपराधिक घटना की याद आ रही है, ये आश्चर्य की बात है. जंगलराज के युवराज को ऐसी बातें शोभा नहीं देती है. उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री खुद मॉनिटरिंग करते रहते हैं. कहीं कोई दिक्कत नहीं है, जहां अपराध हो रहा है अपराधी पकड़े जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

हमें 2005 से पहले वाला राज ही लौटा दो' बढ़ते अपराध के खिलाफ प्रदेशभर में इस दिन महागठबंधन करेगा प्रतिरोध मार्च - Mahagathbandhan pratirodh march

जीतन सहनी हत्याकांड का खुलासा, मुख्य आरोपी काजिम अंसारी गिरफ्तार, पैसे के लेनदेन में वारदात को दिया अंजाम - Jitan Sahani Murder Case

मंत्री संतोष सुमन (Video Credit: ETV Bharat)

पटना: बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर सियासत जोरों पर है. विपक्ष लगातार इस मुद्दे पर सरकार को घेर रही है. वहीं बुधवार को इंडिया गठबंधन की बैठक पटना के आरजेडी कार्यालय में की गई और पूरे बिहार में 20 जुलाई को प्रतिरोध मार्च निकालने का ऐलान किया गया. इसको लेकर सत्ता पक्ष भी हमलावर है. बिहार सरकार में मंत्री संतोष सुमन ने कहा कि प्रतिरोध मार्च निकालना उनका संवैधानिक अधिकार है.

प्रतिरोध मार्च पर क्या बोले संतोष सुमन?: मंत्री संतोष सुमन ने कहा कि बिहार में जो अपराध की घटना होती है, प्रशासन त्वरित कारवाई करता है. उन्होंने कहा कि मुकेश सहनी के पिता की हत्या की घटना बहुत दुखद है. इस मामले को लेकर जिस तरह से पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर अपराधी को गिरफ्तार किया, उससे साफ हो गया है कि बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर जो लोग उंगली उठा रहे हैं उनके मुंह पर तमाचा पड़ा है.

"ऐसे ही जो अपराध होता है प्रशासन कार्रवाई करती है. आरोपी को पकड़ कर सजा दिलाया जा रहा है. राजद को तो अपराध को लेकर बोलने का हक नहीं है. पंद्रह साल राजद के लोग सत्ता में रहे, बिहार को बर्बाद कर दिया. बिहार का बच्चा बच्चा जंगलराज के बारे में जानता है. राजद का इतिहास रहा है कि जब जब वह गठबंधन में आकर भी सरकार में रही है तो बिहार का लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ा है."- संतोष कुमार सुमन, मंत्री, बिहार सरकार

संतोष सुमन का आरजेडी पर निशाना: उन्होंने आगे कहा कि आज अपराध को सत्ता का संरक्षण देने वाले लोगों को आपराधिक घटना की याद आ रही है, ये आश्चर्य की बात है. जंगलराज के युवराज को ऐसी बातें शोभा नहीं देती है. उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री खुद मॉनिटरिंग करते रहते हैं. कहीं कोई दिक्कत नहीं है, जहां अपराध हो रहा है अपराधी पकड़े जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

हमें 2005 से पहले वाला राज ही लौटा दो' बढ़ते अपराध के खिलाफ प्रदेशभर में इस दिन महागठबंधन करेगा प्रतिरोध मार्च - Mahagathbandhan pratirodh march

जीतन सहनी हत्याकांड का खुलासा, मुख्य आरोपी काजिम अंसारी गिरफ्तार, पैसे के लेनदेन में वारदात को दिया अंजाम - Jitan Sahani Murder Case

Last Updated : Jul 18, 2024, 1:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.