मऊ: यूपी के मऊ में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर शनिवार को एक अलग ही अंदाज में दिखे. ओमप्रकाश अपने बेटे अरविंद राजभर के चुनाव प्रचार के दौरान खेत में घुसकर अपने हाथ से गेहूं काटते दिखे. मंत्री ओपी का गेहूं काटने का वीडियो जमकर वायरल हो गया. मंत्री ओपी राजभर ने उस वीडियो को अपने फेसबुक आईडी पर अपलोड किए हुए हैं. घोसी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा मुहम्मदपुर बरहिया ब्लॉक रतनपुरा के गांव की घटना बताई जा रही है.
घोसी लोकसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी और मंत्री ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर के प्रचार के दौरान ओमप्रकाश राजभर ने ना सिर्फ गेहूं के खेत में घुसकर किसानों का हालचाल जाना बल्कि उनसे हसुआ लेकर गेहूं की बाली को काटने लगे. गेहूं काटने वाला वीडियो वायरल हो गया. जो लोगों के बीच में चर्चा का विषय बन गया है. एक ओर जहां कुछ लोग इसको चुनावी स्टंट बता रहे हैं, तो कुछ लोग उन्हें अन्नदाता बता रहे हैं.
सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. ग्रामीणों से बातचीत करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने बताया कि, किसानों के हालचाल लेने के साथ साथ गेहूं काटकर उन लोगों को संदेश देने का काम किया कि मैं भी किसान का बेटा हूं और मेहनत करके आज यहां पहुंचा हूं.