गया: सुशील मोदी की खराब तबीतय की जानकारी मिलते ही बिहार के साथ-साथ देश भर के नेता उनकी स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं. इस बीच बिहार सरकार में मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने भी गया के विष्णुपद मंदिर में पूजा अर्चना की. जहां उन्होंने सुशील मोदी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की: मिली जानकारी के अनुसार, बिहार सरकार के सहकारिता सह पर्यावरण मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना को लेकर प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर में पूजा अर्चना की. इस मौके पर उनके साथ भाजपा के कई नेता मौजूद थे. वहीं, स्थानीय पंडा द्वारा पूरे विधि विधान एवं धार्मिक मंत्रोच्चारण के साथ विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह में पूजा-अर्चना कराई गई.
दिल्ली एम्स में चल रहा इलाज: ज्ञात हो की बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी पिछले 6 माह से कैंसर से जूझ रहे हैं. मोदी ने स्वयं सोशल मीडिया पर लोगों को अपनी बीमारी के बारे में बताया था. मोदी को गले में दर्द की शिकायत हुई थी, जिसका जांच के उपरांत गले का कैंसर का पता चला. उनका इलाज फिलहाल दिल्ली एम्स में चल रहा है.
पूजा के दौरान ये नेता रहे मौजूद: वहीं, मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने एनडीए के दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ गया के प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर में विधि पूर्वक पूजा-अर्चना करते हुए प्रभु श्री हरि से मोदी के लिए शीघ्र स्वस्थ और दीर्घाऊ होने की कामना की. इस मौके पर पूर्व विधायक श्यामदेव पासवान, प्रदेश सह संयोजक लघु उद्योग प्रेम सागर, क्षेत्रीय प्रभारी अमित लोहनी, हम पार्टी के प्रभारी राजेश रंजन, लोजपा के जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह, संजीत सिंह, प्रदीप कुमार, दीपक दीपू, विकास कुमार, कमल बारिक, रंजीत कुमार, बब्बन बारिक सहित कई लोग मौजूद थे.