शिवपुरी: मध्य प्रदेश के ऊर्जा और जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर बुधवार रात शिवपुरी पहुंचे. मंत्री तोमर के आने का कोई कार्य्रकम पहले से तय नही था. मंत्री ने अचानक रात 2 बजे जिला अस्पताल में पहुंचकर औचक निरीक्षण किया था. इस दौरान मंत्री तोमर गोलगप्पे के चटकारे लेते नजर आए. हालांकि इस बीच विधायक खुद दुकानदार बनकर गोलगप्पे खिलाते नजर आए.
मंत्री तोमर ने किया अस्पताल का निरीक्षण
शिवपुरी पहुंचे मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर पहले जिला अस्पताल पहुंचे. यहां गंदगी देख तत्काल मौके पर मौजूद एडिशनल एसपी को सफाई कंपनी के ठेकेदार पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए. अस्पताल में प्रसूताओं व अन्य मरीजों को पीने का पानी तक उपलब्ध नहीं था. प्रसूताओं को पोषण आहार के रूप में मिलने वाले लड्डू कई महिनों से नहीं दिए गए थे. इस पूरे मामले में प्रभारी मंत्री तोमर ने बीएमओ को कड़ी फटकार लगाई और पोषण आहार का वितरण करने वाले ठेकेदार दशरथ गोस्वामी पर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है.
इसके बाद मंत्री गुरुवार सुबह से जिले का लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं. मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर माधव चौक पर सीवर से बहते हुए पानी को देखकर रुक गए थे. यहां उन्होंने सीएमओ इशांक धाकड़ और नपा अध्यक्ष गायत्री शर्मा को बुलाकर गंदगी को साफ करवाने सहित सीवर को दुरुस्त करवाने के निर्देश दिए.
यहां पढ़ें... नए तेवर के शिवराज सिंह का पुराना अंदाज, काफिला रुकवाकर ली चाय की चुस्की, पान भी खाया झारखंड में पूर्व सीएम का अलग अंदाज, रांची में उठाया चाय का लुत्फ, खुद को बताया मामा |
चटकारे लेकर खाए गोलगप्पे
इसके बाद मंत्री पास ही एक मिठाई की दुकान पर पहुंच गए. यहां उन्हें विधायक देवेंद्र जैन ने अपने हाथों से पानी की टिक्की यानि गोलगप्पे खिलाए. इसके बाद विधायक ने खुद मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर को आलू की टिक्की भी बनाकर खिला दी. इस दौरान मंत्री के साथ पिछोर विधायक प्रीतम लोधी और पूर्व मंत्री सुरेश धाकड़, जिला अध्यक्ष राजू बाथम ने भी गोल गप्पों का स्वाद चखा.