नूंह: नायब सैनी सरकार में सोहना से बीजेपी विधायक संजय सिंह को राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार मिला है. कैबिनेट मंत्री बनने के बाद संजय सिंह अपने पैतृक गांव नूंह पहुंचे. उजीना गांव में पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. बता दें कि राज्यमंत्री संजय सिंह नूंह विधानसभा से भी भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं. नूंह विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला उजीना गांव उनका पैतृक गांव है.
24 मार्च को तावडू में बीजेपी की रैली: राज्यमंत्री संजय सिंह के पिता स्वर्गीय कंवर सूरजपाल भी हरियाणा सरकार में मंत्री रह चुके हैं. नवनियुक्त राज्यमंत्री संजय सिंह ने कहा कि नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार 24 मार्च को तावडू में एक विशाल रैली को संबोधित करने के लिए आ रहे हैं. ज्यादा से ज्यादा संख्या में आप लोगों को उस रैली में शिरकत करनी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जो भी मंत्रालय की जिम्मेदारी देगी, उसको बखूबी निभाया जाएगा.
'नूंह में विकास की रफ्तार को बढ़ाया जाएगा': उन्होंने भाजपा के आला नेताओं का मंत्रिमंडल में शामिल करने पर आभार भी जताया. उन्होंने ये भी कहा कि हरियाणा का नूंह जिला सबसे पिछड़ा हुआ जिला है और सोहना विधानसभा को भी 27 साल बाद मंत्रिमंडल में जगह मिली है, इसलिए क्षेत्र के विकास की रफ्तार को बढ़ाया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश के नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी क्षेत्र के विकास पर पूरा ध्यान देंगे.
'नूंह पर सरकार का विशेष ध्यान': राज्यमंत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी बीते 9 सालों में हरियाणा के नूंह जिले के विकास पर खास ध्यान दिया था. उन्होंने कहा कि चाहे मेवात कैनाल का मामला हो, सड़कों का मामला हो या राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज का मामला हो, जितनी भी मांगे सोहना विधानसभा से लेकर नूंह जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र की है, उनको मजबूती से लागू करवाने का काम किया जाएगा.