ETV Bharat / state

24 मार्च को तावडू में बीजेपी की रैली, राज्यमंत्री संजय सिंह बोले- नूंह में विकास की रफ्तार को बढ़ाया जाएगा - Minister of State Sanjay Singh

State Sanjay Singh on Haryana Cabinet: 24 मार्च को तावडू में बीजेपी की रैली होगी. मुख्यमंत्री नायब सैनी समेत तमाम बड़े बीजेपी नेता रैली में मौजूद रहेंगे. राज्यमंत्री संजय सिंह नूंह विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पैतृक गांव उजीना पहुंचे थे. यहां उन्होंने ये जानकारी दी.

State Sanjay Singh on Haryana Cabinet
State Sanjay Singh on Haryana Cabinet
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 21, 2024, 7:55 PM IST

नूंह: नायब सैनी सरकार में सोहना से बीजेपी विधायक संजय सिंह को राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार मिला है. कैबिनेट मंत्री बनने के बाद संजय सिंह अपने पैतृक गांव नूंह पहुंचे. उजीना गांव में पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. बता दें कि राज्यमंत्री संजय सिंह नूंह विधानसभा से भी भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं. नूंह विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला उजीना गांव उनका पैतृक गांव है.

24 मार्च को तावडू में बीजेपी की रैली: राज्यमंत्री संजय सिंह के पिता स्वर्गीय कंवर सूरजपाल भी हरियाणा सरकार में मंत्री रह चुके हैं. नवनियुक्त राज्यमंत्री संजय सिंह ने कहा कि नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार 24 मार्च को तावडू में एक विशाल रैली को संबोधित करने के लिए आ रहे हैं. ज्यादा से ज्यादा संख्या में आप लोगों को उस रैली में शिरकत करनी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जो भी मंत्रालय की जिम्मेदारी देगी, उसको बखूबी निभाया जाएगा.

'नूंह में विकास की रफ्तार को बढ़ाया जाएगा': उन्होंने भाजपा के आला नेताओं का मंत्रिमंडल में शामिल करने पर आभार भी जताया. उन्होंने ये भी कहा कि हरियाणा का नूंह जिला सबसे पिछड़ा हुआ जिला है और सोहना विधानसभा को भी 27 साल बाद मंत्रिमंडल में जगह मिली है, इसलिए क्षेत्र के विकास की रफ्तार को बढ़ाया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश के नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी क्षेत्र के विकास पर पूरा ध्यान देंगे.

'नूंह पर सरकार का विशेष ध्यान': राज्यमंत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी बीते 9 सालों में हरियाणा के नूंह जिले के विकास पर खास ध्यान दिया था. उन्होंने कहा कि चाहे मेवात कैनाल का मामला हो, सड़कों का मामला हो या राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज का मामला हो, जितनी भी मांगे सोहना विधानसभा से लेकर नूंह जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र की है, उनको मजबूती से लागू करवाने का काम किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में नई सरकार बनने के 11 दिन बाद भी मंत्रियों को विभागों का इंतजार, जानिए कहां फंसा है पेंच? - haryana Cabinet Minister

ये भी पढ़ें- अनिल विज का शायराना अंदाज़ में अटैक, बड़ा सवाल आखिर कौन है निशाना ? - Why is Anil Vij angry

नूंह: नायब सैनी सरकार में सोहना से बीजेपी विधायक संजय सिंह को राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार मिला है. कैबिनेट मंत्री बनने के बाद संजय सिंह अपने पैतृक गांव नूंह पहुंचे. उजीना गांव में पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. बता दें कि राज्यमंत्री संजय सिंह नूंह विधानसभा से भी भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं. नूंह विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला उजीना गांव उनका पैतृक गांव है.

24 मार्च को तावडू में बीजेपी की रैली: राज्यमंत्री संजय सिंह के पिता स्वर्गीय कंवर सूरजपाल भी हरियाणा सरकार में मंत्री रह चुके हैं. नवनियुक्त राज्यमंत्री संजय सिंह ने कहा कि नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार 24 मार्च को तावडू में एक विशाल रैली को संबोधित करने के लिए आ रहे हैं. ज्यादा से ज्यादा संख्या में आप लोगों को उस रैली में शिरकत करनी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जो भी मंत्रालय की जिम्मेदारी देगी, उसको बखूबी निभाया जाएगा.

'नूंह में विकास की रफ्तार को बढ़ाया जाएगा': उन्होंने भाजपा के आला नेताओं का मंत्रिमंडल में शामिल करने पर आभार भी जताया. उन्होंने ये भी कहा कि हरियाणा का नूंह जिला सबसे पिछड़ा हुआ जिला है और सोहना विधानसभा को भी 27 साल बाद मंत्रिमंडल में जगह मिली है, इसलिए क्षेत्र के विकास की रफ्तार को बढ़ाया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश के नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी क्षेत्र के विकास पर पूरा ध्यान देंगे.

'नूंह पर सरकार का विशेष ध्यान': राज्यमंत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी बीते 9 सालों में हरियाणा के नूंह जिले के विकास पर खास ध्यान दिया था. उन्होंने कहा कि चाहे मेवात कैनाल का मामला हो, सड़कों का मामला हो या राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज का मामला हो, जितनी भी मांगे सोहना विधानसभा से लेकर नूंह जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र की है, उनको मजबूती से लागू करवाने का काम किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में नई सरकार बनने के 11 दिन बाद भी मंत्रियों को विभागों का इंतजार, जानिए कहां फंसा है पेंच? - haryana Cabinet Minister

ये भी पढ़ें- अनिल विज का शायराना अंदाज़ में अटैक, बड़ा सवाल आखिर कौन है निशाना ? - Why is Anil Vij angry

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.