ETV Bharat / state

गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म बोले- 2047 तक भारत बन जाएगा विकसित देश, इसमें राजस्थान का होगा अहम योगदान - गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म

Big statement of Minister Jawahar Singh Bedham, भरतपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने राज्य की भजनलाल सरकार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि भारत साल 2047 तक विकसित देश बन जाएगा और इसमें राजस्थान की भूमिका अहम होगी.

Big statement of Minister Jawahar Singh Bedham
Big statement of Minister Jawahar Singh Bedham
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 26, 2024, 2:18 PM IST

भरतपुर. जिले के पुलिस परेड ग्राउंड में शुक्रवार को 75वां गणतंत्र दिवस मनाया गया. इसमें प्रदेश के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए, जहां उन्होंने ध्वजारोहण के बाद समारोह को संबोधित किया. इस दौरान मंत्री ने कहा कि 2047 तक भारत विकसित देशों की श्रेणी में आ जाएगा और इसमें राजस्थान की अहम भूमिका होगी.

प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं : राज्य मंत्री जवाहर सिंह ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व देश में ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में जहां-जहां भारतीय रह रहे हैं, वहां-वहां हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. निश्चित रूप से हम संकल्पित हैं कि देश विश्व गुरु बने और उस ओर हम चल भी पड़े हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि अंतिम पंक्ति के लोगों को देश की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाएं पहुंचाई जा रही हैं.

इसे भी पढ़ें - प्रदेश में गणतंत्र दिवस की धूम, राज्यपाल, सीएम व विधानसभा अध्यक्ष ने फहराया तिंरगा, सीपी जोशी ने कही ये बात

इसे भी पढ़ें - ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर बोले- आपणो अग्रणी राजस्थान के लिए संकल्पित है भाजपा सरकार, प्रतिबद्धता से कर रहे काम

समारोह के दौरान परेड कमांडर नेत्रपाल सिंह के नेतृत्व में आरएसी, राजस्थान पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट व पुलिस बैंड की ओर से मार्च पास्ट किया गया. वहीं, इस मौके पर मुख्य अतिथि राज्य मंत्री जवाहर सिंह ने वीरांगनाओं को शॉल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया. इधर, अतिरिक्त कलेक्टर प्रशासन कमलराम मीणा ने राज्यपाल के संदेश को पढ़ा. साथ ही समारोह में 73 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया.

भरतपुर. जिले के पुलिस परेड ग्राउंड में शुक्रवार को 75वां गणतंत्र दिवस मनाया गया. इसमें प्रदेश के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए, जहां उन्होंने ध्वजारोहण के बाद समारोह को संबोधित किया. इस दौरान मंत्री ने कहा कि 2047 तक भारत विकसित देशों की श्रेणी में आ जाएगा और इसमें राजस्थान की अहम भूमिका होगी.

प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं : राज्य मंत्री जवाहर सिंह ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व देश में ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में जहां-जहां भारतीय रह रहे हैं, वहां-वहां हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. निश्चित रूप से हम संकल्पित हैं कि देश विश्व गुरु बने और उस ओर हम चल भी पड़े हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि अंतिम पंक्ति के लोगों को देश की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाएं पहुंचाई जा रही हैं.

इसे भी पढ़ें - प्रदेश में गणतंत्र दिवस की धूम, राज्यपाल, सीएम व विधानसभा अध्यक्ष ने फहराया तिंरगा, सीपी जोशी ने कही ये बात

इसे भी पढ़ें - ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर बोले- आपणो अग्रणी राजस्थान के लिए संकल्पित है भाजपा सरकार, प्रतिबद्धता से कर रहे काम

समारोह के दौरान परेड कमांडर नेत्रपाल सिंह के नेतृत्व में आरएसी, राजस्थान पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट व पुलिस बैंड की ओर से मार्च पास्ट किया गया. वहीं, इस मौके पर मुख्य अतिथि राज्य मंत्री जवाहर सिंह ने वीरांगनाओं को शॉल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया. इधर, अतिरिक्त कलेक्टर प्रशासन कमलराम मीणा ने राज्यपाल के संदेश को पढ़ा. साथ ही समारोह में 73 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.