मोतिहारीः लोकसभा चुनाव को लेकर पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र में सरगर्मी बढ़ने लगी है. नेताओं का कार्यक्रम भी शुरु हो गया है. मोतिहारी नगर भवन में नगर विकास मंत्री नितिन नवीन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए राजद सुप्रीमो लालू यादव पर निशाना साधा. नितिन नवीन का कहना है कि जब जब भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई होती है लालू यादव को दर्द होता है.
"लालू परिवार की अपनी शैली रही है. वह हमलावर इसलिए रहते हैं क्योंकि उनके भ्रष्टाचार को मोदी बर्दाश्त नहीं करते हैं. जब भ्रष्टाचार पर चोट होगा तो कहीं न कहीं दर्द उनको होगा ही." -नितिन नवीन, मंत्री, बिहार सरकार
भाजपा प्रत्याशी राधामोहन सिंह का समर्थनः मंत्री नितिन नवीन भाजपा प्रत्याशी राधामोहन सिंह का समर्थन करने पहुंचे थे. इस दौरान नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर निःवर्तमान सांसद व भाजपा प्रत्याशी राधामोहन सिंह, स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार समेत कई नेता मौजूद रहे. कार्यक्रम में उपस्थित पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चार सौ पार का नारा लगाते हुए भाजपा प्रत्याशी राधामोहन सिंह को चार लाख से ज्यादा मतो से विजयी बनाने का संकल्प लिया.
सरकारी योजनाओं की गिनाई उपलब्धिः कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर विकस मंत्री नितिन नवीन ने केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया. साथ हीं केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. कार्यक्रम में नगर विकास मंत्री नितिन नवीन का अभिनंदन किया गया. भाजपा नेताओं ने नितिन नवीन का स्वागत अंग वस्त्र और फुलों के गुलदस्ता से किया.
मोतिहारी में एनडीए-महागठबंधन में मुकाबलाः बता दें कि पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र से निःवर्तमान सांसद राधामोहन सिंह दसवीं वार भाजपा के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं. राधामोहन सिंह ने छह बार पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है. महागठबंधन के तरफ से वीआईपी ने डॉ. राजेश कुशवाहा को अपना उम्मीदवार बनाया है. पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र में इन दोनों उम्मीदवारों के बीच सीधा मुकाबला है.