ETV Bharat / state

'भ्रष्टाचार पर चोट होगा तो दर्द होना लाजमी है', मंत्री नितिन नवीन का लालू यादव पर हमला - Nitin Naveen On Lalu Yadav

Nitin Naveen: बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने लालू यादव पर तंज कसते हुए भ्रष्टाचार पर प्रहार किया. उन्होंने मोतिहारी में मीडिया को बयान देते हुए लालू यादव को निशाना बनाया. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई से लालू यादव को दर्द हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर.

मंत्री नितिन ने लालू यादव पर तंज कसा
मंत्री नितिन ने लालू यादव पर तंज कसा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 26, 2024, 7:50 AM IST

बिहार सरकार मंत्री नितिन नवीन

मोतिहारीः लोकसभा चुनाव को लेकर पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र में सरगर्मी बढ़ने लगी है. नेताओं का कार्यक्रम भी शुरु हो गया है. मोतिहारी नगर भवन में नगर विकास मंत्री नितिन नवीन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए राजद सुप्रीमो लालू यादव पर निशाना साधा. नितिन नवीन का कहना है कि जब जब भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई होती है लालू यादव को दर्द होता है.

"लालू परिवार की अपनी शैली रही है. वह हमलावर इसलिए रहते हैं क्योंकि उनके भ्रष्टाचार को मोदी बर्दाश्त नहीं करते हैं. जब भ्रष्टाचार पर चोट होगा तो कहीं न कहीं दर्द उनको होगा ही." -नितिन नवीन, मंत्री, बिहार सरकार

भाजपा प्रत्याशी राधामोहन सिंह का समर्थनः मंत्री नितिन नवीन भाजपा प्रत्याशी राधामोहन सिंह का समर्थन करने पहुंचे थे. इस दौरान नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर निःवर्तमान सांसद व भाजपा प्रत्याशी राधामोहन सिंह, स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार समेत कई नेता मौजूद रहे. कार्यक्रम में उपस्थित पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चार सौ पार का नारा लगाते हुए भाजपा प्रत्याशी राधामोहन सिंह को चार लाख से ज्यादा मतो से विजयी बनाने का संकल्प लिया.

सरकारी योजनाओं की गिनाई उपलब्धिः कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर विकस मंत्री नितिन नवीन ने केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया. साथ हीं केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. कार्यक्रम में नगर विकास मंत्री नितिन नवीन का अभिनंदन किया गया. भाजपा नेताओं ने नितिन नवीन का स्वागत अंग वस्त्र और फुलों के गुलदस्ता से किया.

मोतिहारी में एनडीए-महागठबंधन में मुकाबलाः बता दें कि पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र से निःवर्तमान सांसद राधामोहन सिंह दसवीं वार भाजपा के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं. राधामोहन सिंह ने छह बार पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है. महागठबंधन के तरफ से वीआईपी ने डॉ. राजेश कुशवाहा को अपना उम्मीदवार बनाया है. पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र में इन दोनों उम्मीदवारों के बीच सीधा मुकाबला है.

यह भी पढ़ेंः VIP प्रत्याशी राजेश कुशवाहा ने राधा मोहन सिंह को बताया पिता तुल्य, कहा- 'बेटे को एक मौका देकर देखें' - motihari lok sabha seat

बिहार सरकार मंत्री नितिन नवीन

मोतिहारीः लोकसभा चुनाव को लेकर पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र में सरगर्मी बढ़ने लगी है. नेताओं का कार्यक्रम भी शुरु हो गया है. मोतिहारी नगर भवन में नगर विकास मंत्री नितिन नवीन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए राजद सुप्रीमो लालू यादव पर निशाना साधा. नितिन नवीन का कहना है कि जब जब भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई होती है लालू यादव को दर्द होता है.

"लालू परिवार की अपनी शैली रही है. वह हमलावर इसलिए रहते हैं क्योंकि उनके भ्रष्टाचार को मोदी बर्दाश्त नहीं करते हैं. जब भ्रष्टाचार पर चोट होगा तो कहीं न कहीं दर्द उनको होगा ही." -नितिन नवीन, मंत्री, बिहार सरकार

भाजपा प्रत्याशी राधामोहन सिंह का समर्थनः मंत्री नितिन नवीन भाजपा प्रत्याशी राधामोहन सिंह का समर्थन करने पहुंचे थे. इस दौरान नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर निःवर्तमान सांसद व भाजपा प्रत्याशी राधामोहन सिंह, स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार समेत कई नेता मौजूद रहे. कार्यक्रम में उपस्थित पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चार सौ पार का नारा लगाते हुए भाजपा प्रत्याशी राधामोहन सिंह को चार लाख से ज्यादा मतो से विजयी बनाने का संकल्प लिया.

सरकारी योजनाओं की गिनाई उपलब्धिः कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर विकस मंत्री नितिन नवीन ने केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया. साथ हीं केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. कार्यक्रम में नगर विकास मंत्री नितिन नवीन का अभिनंदन किया गया. भाजपा नेताओं ने नितिन नवीन का स्वागत अंग वस्त्र और फुलों के गुलदस्ता से किया.

मोतिहारी में एनडीए-महागठबंधन में मुकाबलाः बता दें कि पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र से निःवर्तमान सांसद राधामोहन सिंह दसवीं वार भाजपा के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं. राधामोहन सिंह ने छह बार पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है. महागठबंधन के तरफ से वीआईपी ने डॉ. राजेश कुशवाहा को अपना उम्मीदवार बनाया है. पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र में इन दोनों उम्मीदवारों के बीच सीधा मुकाबला है.

यह भी पढ़ेंः VIP प्रत्याशी राजेश कुशवाहा ने राधा मोहन सिंह को बताया पिता तुल्य, कहा- 'बेटे को एक मौका देकर देखें' - motihari lok sabha seat

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.