ETV Bharat / state

मंत्री नरेंद्र कुमार कश्यप पहुंचे बरेली, कहा- जातिगत जनगणना होनी चाहिए, भाजपा ने नहीं किया विरोध - Bareilly News - BAREILLY NEWS

यूपी में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री नरेंद्र कुमार कश्यप (UP POLITICS) बरेली पहुंचे. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमला बोला.

मंत्री नरेंद्र कुमार कश्यप ने पत्रकारों से की बातचीत
मंत्री नरेंद्र कुमार कश्यप ने पत्रकारों से की बातचीत (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 30, 2024, 4:48 PM IST

मंत्री नरेंद्र कुमार कश्यप ने पत्रकारों से की बातचीत (Video credit: ETV Bharat)

बरेली : उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री नरेंद्र कुमार कश्यप ने बरेली में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि जातिगत जनगणना होनी चाहिए. भारतीय जनता पार्टी कभी इसके विरोध में नहीं रही, लेकिन विपक्ष जातिगण जनगणना के मुद्दे पर राजनीतिक रोटियां सेक रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता में लंबे समय तक रही, लेकिन उन्होंने मंडल कमीशन को लागू नहीं होने दिया.

उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नरेंद्र कुमार कश्यप शुकवार को बरेली पहुंचे, जहां उन्होंने सर्किट हाउस में पत्रकारों से वार्ता करते हुए सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि सही समय पर जाति जनगणना होगी. मंत्री नरेंद्र कश्यप ने अखिलेश यादव पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि विपक्षियों को भी आईना देखना चाहिए. समाजवादी पार्टी चार बार सत्ता में रही है. जब वह सत्ता में होते हैं तो वह ना कभी जाति जनगणना की बात करते हैं, ना संविधान और आरक्षण के मिटाने की बात करते हैं. जब वह विरोध में आते हैं तो जाति जनगणना उनको याद आती है.

उन्होंने कहा कि सब जानते हैं कि अखिलेश यादव की पार्टी एक परिवारवाद की पार्टी है. उन्होंने कहा कि जिस पार्टी की धारा परिवार की परिधि हो, वह पार्टी जाति जनगणना के पीछे क्या करना चाहती है? उन्हें लाभ एक ही परिवार को देना है तो मतलब साफ है कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के लोग आरक्षण या जातिगत जनगणना के समर्थन में नहीं रहे हैं, बल्कि राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए इस तरह के बयान देकर वह प्रदेश को, देश को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश में बढ़ते क्राइम को लेकर विपक्ष के हमले पर मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हैं और हम निश्चित रूप से जो भी घटना फर्रुखाबाद वाली दुखद घटना है. इसकी चिंता हमारी सरकार कर रही है. इतना निश्चित है कि अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने में हमारी सरकार कभी भी चूकती नहीं है.

वहीं, उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव की पार्टी और कार्यों के बारे में देश और प्रदेश जानता है, जो समाजवाद के नाम पर रोटी, कपड़ा और मकान के नाम पर देश की जनता का समर्थन से प्राप्त करते हैं, लेकिन जब सत्ता में हिस्सेदारी की बात आती है या नौकरी में हिस्सेदारी की बात आती है तो यह केवल अपने परिवार की परिधि में ही फैसला लेते हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी और उसकी सहयोगी पार्टी 10 की 10 सीटों पर जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि विपक्ष के आरोप निराधार हैं. समाजवादी पार्टी को याद करना चाहिए 2012 से 2017 का अपना कार्यकाल. 5 साल में 700 दंगे, अखिलेश यादव अपने सरकार के कार्यकाल को भूले हैं.

यह भी पढ़ें : यूपी में बीजेपी करेगी 200 ओबीसी रैलियां व दलित सम्मेलन, अल्पसंख्यकों को साधेगा विशेष दल

यह भी पढ़ें : नरेंद्र कश्यप ने सपा मुखिया पर कसा तंज, कहा-उत्तर प्रदेश की जनता ने अखिलेश यादव को बेरोजगार कर दिया

मंत्री नरेंद्र कुमार कश्यप ने पत्रकारों से की बातचीत (Video credit: ETV Bharat)

बरेली : उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री नरेंद्र कुमार कश्यप ने बरेली में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि जातिगत जनगणना होनी चाहिए. भारतीय जनता पार्टी कभी इसके विरोध में नहीं रही, लेकिन विपक्ष जातिगण जनगणना के मुद्दे पर राजनीतिक रोटियां सेक रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता में लंबे समय तक रही, लेकिन उन्होंने मंडल कमीशन को लागू नहीं होने दिया.

उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नरेंद्र कुमार कश्यप शुकवार को बरेली पहुंचे, जहां उन्होंने सर्किट हाउस में पत्रकारों से वार्ता करते हुए सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि सही समय पर जाति जनगणना होगी. मंत्री नरेंद्र कश्यप ने अखिलेश यादव पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि विपक्षियों को भी आईना देखना चाहिए. समाजवादी पार्टी चार बार सत्ता में रही है. जब वह सत्ता में होते हैं तो वह ना कभी जाति जनगणना की बात करते हैं, ना संविधान और आरक्षण के मिटाने की बात करते हैं. जब वह विरोध में आते हैं तो जाति जनगणना उनको याद आती है.

उन्होंने कहा कि सब जानते हैं कि अखिलेश यादव की पार्टी एक परिवारवाद की पार्टी है. उन्होंने कहा कि जिस पार्टी की धारा परिवार की परिधि हो, वह पार्टी जाति जनगणना के पीछे क्या करना चाहती है? उन्हें लाभ एक ही परिवार को देना है तो मतलब साफ है कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के लोग आरक्षण या जातिगत जनगणना के समर्थन में नहीं रहे हैं, बल्कि राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए इस तरह के बयान देकर वह प्रदेश को, देश को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश में बढ़ते क्राइम को लेकर विपक्ष के हमले पर मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हैं और हम निश्चित रूप से जो भी घटना फर्रुखाबाद वाली दुखद घटना है. इसकी चिंता हमारी सरकार कर रही है. इतना निश्चित है कि अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने में हमारी सरकार कभी भी चूकती नहीं है.

वहीं, उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव की पार्टी और कार्यों के बारे में देश और प्रदेश जानता है, जो समाजवाद के नाम पर रोटी, कपड़ा और मकान के नाम पर देश की जनता का समर्थन से प्राप्त करते हैं, लेकिन जब सत्ता में हिस्सेदारी की बात आती है या नौकरी में हिस्सेदारी की बात आती है तो यह केवल अपने परिवार की परिधि में ही फैसला लेते हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी और उसकी सहयोगी पार्टी 10 की 10 सीटों पर जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि विपक्ष के आरोप निराधार हैं. समाजवादी पार्टी को याद करना चाहिए 2012 से 2017 का अपना कार्यकाल. 5 साल में 700 दंगे, अखिलेश यादव अपने सरकार के कार्यकाल को भूले हैं.

यह भी पढ़ें : यूपी में बीजेपी करेगी 200 ओबीसी रैलियां व दलित सम्मेलन, अल्पसंख्यकों को साधेगा विशेष दल

यह भी पढ़ें : नरेंद्र कश्यप ने सपा मुखिया पर कसा तंज, कहा-उत्तर प्रदेश की जनता ने अखिलेश यादव को बेरोजगार कर दिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.