बरेली: उत्तर प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री नरेंद्र कश्यप रविवार को बरेली पहुंचे. यहां उन्होंने पार्टी कार्यालय पर अपने पार्टी के पदाधिकारी और नेताओं के साथ बैठक कर पत्रकारों से बातचीत की. नरेंद्र कश्यप ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि अखिलेश यादव ट्विटर पर खेलने और अनावश्यक बयानों पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. योगी सरकार में सरकार और बुलडोजर दोनों साथ-साथ काम कर रहे हैं.
मंत्री नरेंद्र कश्यप कहा कि अखिलेश यादव अपने हालात को भूल जाते हैं. 2017 के बाद जनता ने समाजवादी पार्टी को इस काबिल नहीं छोड़ा कि वह सत्ता में आ सके. लोकसभा के चुनाव में समाजवादी पार्टी को थोड़ी बढ़त मिली. इसका अहंकार अभी तक उनके दिल दिमाग में है.
ट्विटर पर खेलने पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं अखिलेश: मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि अखिलेश यादव अपने पार्टी के कार्यों पर ध्यान देने के बजाय आजकल ट्विटर पर खेलने और अनावश्यक बयान देने पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. उन्होंने संभल के बारे में भी तमाम तरह के बयान देकर फिजा बिगड़ने की कोशिश की है. प्रदेश की सरकार सजग है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का ट्रैक रिकॉर्ड है कि उत्तर प्रदेश में करप्शन और क्राइम पर जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी चल रही है. दंगे के लिए कोई गुंजाइश नहीं है और न ही अपराध के लिए कोई गुंजाइश है. जहां सरकार को लगता है कि लोग जनता के दिल में भय पैदा करना चाहते हैं, वहां सरकार जैसा चाहती है. वैसा धरना प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाती है. प्रतिबंध लगाना प्रदेश की जनता के हित में है. सरकार के पास संवैधानिक अधिकार है. इसे कौन रोक सकता है.
उत्तर प्रदेश में कानून और बुलडोजर दोनों काम कर रहे हैं: उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि अखिलेश यादव जानते हैं कि योगी की सरकार में अपराधी कितना ही बड़ा क्यों न हो, राजनीति पार्टी का नेता हो या कोई भी हो, योगी की सरकार में किसी भी अपराधी को छूट नहीं मिलेगी. हमारी सरकार में कानून और बुलडोजर दोनों काम कर रहे हैं. मंत्री नरेंद्र कश्यप ने आगे कहा कि किसानों के हित और कल्याण के एमएसपी पर हमारी सरकार ने बहुत काम किया है.
आज उत्तर प्रदेश की हम बात करें तो उत्तर प्रदेश किसानों की खुशहाली इसका बड़ा उदाहरण है. चाहे बीज खाद और बिजली की आपूर्ति हो. एमएसपी देने की बात हो या किसानों की सुरक्षा की. हर दिशा में हमारी केंद्र और प्रदेश की सरकार ने किसानों के हितों का ध्यान रखने का प्रयास किया है.
नरेंद्र कश्यप ने कहा कि कुछ किसान संगठन हैं, जिन्होंने पहले भी लंबे समय तक आंदोलन किए थे और अभी भी आंदोलन कर रहे हैं. जो आंदोलन कर रहे हैं, उसे पर हम क्या टिप्पणी करें. लेकिन, देश और उत्तर प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी का सहयोग देकर इस बात का प्रमाण दे रही है कि हमारी सरकार ने किसानों के लिए काम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.
इसे भी पढ़ें- अखिलेश यादव बोले- यूपी में आपातकाल जैसी स्थिति, संभल जा रहे सपा नेताओं को हाउस अरेस्ट करना खतरनाक
इसे भी पढ़ें- अखिलेश का सीएम योगी को चैलेंज; आप अपना DNA जांच कराएं, मैं भी हूं तैयार