पटना: बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडे ने लालू परिवार को लेकर बड़ा बयान दिया है और कहा है कि झारखंड में हेमंत सोरेन ने लालू परिवार को औकात बता दिया है. तेजस्वी यादव हो या लालू यादव सभी को औकात दिखाने का काम हेमंत सोरेन ने किया है. उन्होंने कहा कि जो लोग तथाकथित गठबंधन बनाकर चुनाव लड़ने का मन बना रहे थे, उन लोगों को हेमंत सोरेन ने झारखंड में मुंहतोड़ जवाब देने का काम किया है.
'तेजस्वी को हेमंत सोरेन ने दिखाई औकात': मंगल पांडे ने कहा कि बिहार में राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं का क्या हाल है या उनकी पार्टी का क्या हाल है, यह जनता जानती है. झारखंड में भी वहां के नेताओं ने इनकी औकात बता दी है. राजद के लोग जिस तरह से झारखंड चुनाव से पहले काफी उछल रहे थे, कई सीट का दावेदारी भी उन्होंने झारखंड में जाकर किया था, वह एकदम नहीं चला है.
"जो हाल आरजेडी का हुआ है, वही हाल कांग्रेस का भी हेमंत सोरेन ने करने का काम किया है. जनता के बीच राजद हो या कांग्रेस हो उनकी बड़ी फजीहत झारखंड में हुई है. तेजस्वी यादव तो पहले ही भाग कर झारखंड चले गए थे. उन्होंने अपने उम्मीदवारों के नाम को भी आगे बढ़ा दिया था. कई बिहार के राजद के नेता भी वहां पर बैठे हुए थे. अंततः हेमंत सोरेन ने उन्हें औकात दिखाने का काम किया है."- मंगल पांडे, मंत्री, बिहार सरकार
'इंडिया गठबंधन की खुली पोल': मंगल पांडे ने आगे कहा कि इंडिया गठबंधन की पोल झारखंड में खुल गयी है. जनता भी सब कुछ देख रही है और जनता जिस पार्टी को बिहार में भाव नहीं दे रही है वह पार्टी अन्य प्रदेश में जाकर चुनाव लड़ना चाह रही थी. समय से पहले हेमंत सोरेन सब कुछ भांप गए और उन्होंने लालू परिवार को औकात दिखाने का काम किया है.
नित्यानंद राय ने क्या कहा?: वहीं केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने साफ-साफ कहा कि झारखंड में जिस तरह से इंडिया गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग हुई है, उससे स्पष्ट हो गया है कि लालू परिवार को भाव हेमंत सोरेन नहीं दे रहे हैं. यही कारण है कि वहां (झारखंड) इंडिया गठबंधन पूरी तरह से खतरे में है.
"माले के लोग अलग बयानबाजी कर रहे हैं. इंडिया गठबंधन में झारखंड में कहीं भी कुछ ठीक नहीं है. जिस उम्मीद से तेजस्वी यादव झारखंड गए थे निश्चित तौर पर वह उम्मीद उनका पूरा नहीं हुआ है. सब कुछ अब साफ हो गया है. बिहार की जनता पहले ही राष्ट्रीय जनता दल को नकार चुकी है."- नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री
'नकार देगी झारखंड की जनता': केंद्रीय मंत्री ने कहा कि तेजस्वी यादव कितनी भी यात्रा कर लें, लेकिन जो काम उनके परिवार के लोगों ने किया है, वह बिहार की जनता भी जानती है और झारखंड की जनता भी जानती है. झारखंड में सबसे पहले इंडिया गठबंधन को गठबंधन ने ही नकारा है और अगर वह चुनाव भी लड़ेंगे तो झारखंड में जनता जानती है कि लालू परिवार किस तरह का परिवार है. किस तरह से गलत तरीके से भ्रष्टाचार करके पैसा कमाती है. झारखंड की जनता भी राष्ट्रीय जनता दल को झारखंड में नकारने का काम करेगी.
सीट शेयरिंग पर रार: बता दें कि झारखंड उपचुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन में अभी तक पूरी तरह से सीट शेयरिंग को लेकर सहमति नहीं बन पायी है. 70 सीट पर झामुमो और कांग्रेस चुनाव लड़ने की बात कह रही है. 4 सीटों पर वाम दल और 7 सीट राजद को देने की बात हो रही है, लेकिन अभी तक तेजस्वी यादव माने नहीं हैं. जानकारी के अनुसार तेजस्वी यादव कम से कम 9 सीट की मांग कर रहे हैं. यही कारण है कि अभी तक प्रेस क्रांफ्रेंस करके सीट शेयरिंग की घोषणा नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें
Jharkhand Election 2024: सीट शेयरिंग पर रार-बरकार! जानें, सीटों पर फंसे पेंच का पूरा घटनाक्रम