अजमेर. राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर रविवार को अजमेर के दौरे पर रहे. यहां उन्होंने जिला कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की बैठक ली. इस बैठक में 8 अगस्त को अमृत पर्यावरण महोत्सव मनाए जाने की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श हुआ. वहीं, बैठक के बाद मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए मंत्री दिलावर ने कहा कि राजस्थान में 100 करोड़ पौधे भी लगाए जाएं तो कम है. यहां जमीन की कोई कमी नहीं है. निरंतर धरती माता का तापमान बढ़ रहा है. ऐसे में आने वाले समय में मानव अस्तित्व खतरा में पड़ सकता है. इसलिए अधिक से अधिक पौधे लगाने का प्रयास होना चाहिए.
आगे उन्होंने कहा कि प्रदेश में पौधे लगाने के लिए जन आंदोलन खड़ा करने की जरूरत है. 8 अगस्त को अमृत पर्यावरण महोत्सव मनाया जाएगा. इसके तहत पर्यावरण को बचाने और धरती का तापमान कम करने के उद्देश्य से अधिक से अधिक पौधे राज्य के प्रत्येक जिलों के गांवों और ढाणियों में लगाए जाएंगे. वहीं, इस कार्यक्रम को लेकर मंत्री ने कहा कि ये सरकार या किसी दल का कार्यक्रम नहीं है. यह जन आंदोलन है और 8 अगस्त को पूरा समाज पौधे लगाने जा रहा है. मंत्री ने कहा कि पर्यावरण लगातार प्रदूषित हो रहा है. इसके कारण पर्यावरण में ऑक्सीजन की कमी हो रही है और कार्बन डाई ऑक्साइड बढ़ रहा है, जो मानव जीवन के लिए बड़ा खतरा है. साथ ही कार्बन मोनोऑक्साइड की वजह से लोगों को विभिन्न बीमारियां हो रही हैं.
इसे भी पढ़ें - मंत्री दिलावर का बड़ा बयान, बोले- कांग्रेस में कोई हिंदू है तो उसे पार्टी छोड़ देनी चाहिए - Madan Dilawar targets Congress
सबको दिया गया लक्ष्य : उन्होंने कहा कि किसान अपने खेत की मेड पर पौधा लगाएंगे तो वहीं, पेट्रोल पंप और गैस एजेंसी संचालक 300-300 पौधे लगाएंगे और उनकी देखभाल करेंगे. इसके अलावा मोटरसाइकिल वाले 5, कार वाले 10, ट्रैक्टर वाले 15, ट्रक और बस वाले 20 पौधे लगाएंगे. वहीं, एसी का उपयोग करने वाले 50 पौधे लगाएंगे. मंत्री ने कहा कि खनन करने वाले लोगों से भी 200 से अधिक पौधे लगाने को कहा गया है.
मंत्री ने कहा कि सरकारी और गैर सरकारी स्कूल में अध्यनरत विद्यार्थियों से भी आग्रह किया गया है कि वो इतने पौधे लगाए जीतने की परिवार में सदस्य हैं. खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ ले रहे लोग भी पौधे लगाएंगे. उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को भी पौधे लगाने को कहा गया है. ऐसे सबको पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है. एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि स्कूल की बाउंड्री, श्मशान, चारागाह, खेत की मेड कही भी पौधे लगाएं जा सकते हैं. प्रदेश में जमीन की कोई कमी नहीं है. यानी प्रदेश में 100 करोड़ पौधे भी लगाए जाएं तो भी जमीन कम नहीं पड़ेगी.
इस सवाल से किया किनारा : मंत्री मदन दिलावर से शिक्षा के क्षेत्र में नए नवाचार को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने किनारा कर लिया. मंत्री ने कहा कि देखते जाइए कल क्या होता है. सत्र को 22 दिन बीतने के बाद भी शिविरा पंचांग नहीं आया है. इस सवाल पर भी मंत्री गोलमोल जवाब देते नजर आए.