कोटा: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर अपने विधानसभा क्षेत्र रामगंजमंडी में बर्तन बैंक बनाने की मुहिम छेड़ चुके हैं. इसको लेकर शुक्रवार को उन्होंने क्षेत्र के बोरावास गांव में ग्रामीणों को पत्तल व डिस्पोजल का उपयोग त्यागने की अपील की. मौके पर 2775 बर्तन सेट उपलब्ध कराने की घोषणा भी हो गई. बर्तन सेट में थाली, ग्लास, चम्मच और तीन कटोरी शामिल है. दिलावर का कहना है कि विधानसभा क्षेत्र के सभी बड़े गांव में इस तरह का बर्तन बैंक बनाया जाएगा, ताकि समारोह में इन बर्तनों का उपयोग किया जा सके. यह पर्यावरण के लिए मददगार होगा.
इस दौरान लाडपुरा एसडीएम गजेंद्र सिंह ने पंचायत समिति और तहसील की तरफ से बोरावास गांव की आबादी के बराबर बर्तन सेट उपलब्ध कराने की घोषणा की. इसके अलावा दानदाताओं में पीएचईडी, जेवीवीएनएल, प्रशासन, शिक्षा विभाग के अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधि भी शामिल हैं. मंत्री दिलावर ने शिविर में बताया कि रामगंजमंडी के गांव-गांव में बर्तन बैंक बनाए जाएंगे. जिससे कि डिपोजल आइटम के उपयोग को पूरी तरह बंद किया जा सके. इसके साथ ही गांव में समिति बनाई जाएगी, जो बर्तन बैंक का संचालन करेगी. जो भी व्यक्ति डिस्पोजल का उपयोग करेगा, उस पर जुर्माना लगाया जाएगा. जुर्माना राशि से और बर्तन खरीदे जाएंगे. इस मुहिम को पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा.
फर्जी आधार कार्ड बनाने की शिकायत: जनसुनवाई में ग्रामीणों ने क्षेत्र में फर्जी आधार कार्ड बनाए जाने की शिकायत दी. इस संबंध में हजारों रुपए ग्रामीणों से बैठने की भी शिकायत आई थी, जिस पर मंत्री दिलावर ने सख्त एक्शन लेने के लिए दिशा-निर्देश दिए. ग्रामीणों का आरोप है कि एक ग्रामीण कुछ लोगों के साथ मिलकर क्षेत्र में फर्जी आधार कार्ड बना रहा है. इनके पास आधार मशीन है. इस मामले में लाडपुरा एसडीएम गजेंद्र सिंह ने जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें: सांभर झील में बॉटलिज्म से 600 से अधिक पक्षियों की मौत, रेस्क्यू अभियान जारी - रेस्क्यू अभियान
शिविर में आई बालिका मैना ने बताया कि उनकी दादी को पेंशन नहीं मिलती है. ऐसे में मौके पर ही उनके पेंशन के कार्रवाई शुरू की गई है. इसके साथ यह भी सामने आया कि गांव के 189 लोगों ने सामाजिक सुरक्षा की पेंशन वार्षिक सत्यापन नहीं करने के चलते बंद हो गई है. ऐसे में पटवारी को निर्देश दिए गए हैं कि वह घर-घर जाकर इन लोगों का सत्यापन करें. दूसरी तरफ शिविर में आए 35 लोगों का वोटर लिस्ट में अभी तक नाम नहीं था. इस पर मंत्री मदन दिलावर ने बीएलओ को बुलाकर भील समाज के इन लोगों का तुरंत नाम जोड़ने के लिए निर्देश दिए है.