ETV Bharat / state

मंत्री कन्हैयालाल चौधरी बोले- 15 दिसंबर को पीएम मोदी करेंगे ERCP का शिलान्यास

मंत्री कन्हैयालाल चौधरी का बड़ा बयान. कहा- 15 दिसंबर को पीएम मोदी करेंगे ERCP का शिलान्यास.

EASTERN RAJASTHAN CANAL PROJECT
मंत्री कन्हैयालाल चौधरी का बड़ा बयान (ETV BHARAT Bhilwara)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 4 hours ago

कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी (ETV BHARAT Bhilwara)

भीलवाड़ा : एक दिवसीय दौरे पर गुरुवार को भीलवाड़ा आए मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने बड़ा बयान दिया. मंत्री ने कहा कि आगामी 15 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईआरसीपी का शिलान्यास करेंगे. साथ ही उन्होंने देवली-उनियारा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा के एसडीम को थप्पड़ मारने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. मंत्री चौधरी ने कहा कि इस मामले में कोई निर्दोष न फंसे और जिन्होंने गलती की है उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.

दरअसल, मंत्री कन्हैयालाल चौधरी गुरुवार को जिले के प्रवास पर रहे. इस दौरान वो मांडल कस्बे में पीएमश्री राजकीय विद्यालय में राज्य स्तरीय 57वें विज्ञान मेले के समापन समारोह में शामिल हुए. साथ ही सर्किट हाउस में भीलवाड़ा और शाहपुरा के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर पेयजल व्यवस्थाओं की जानकारी ली.

इसे भी पढ़ें - ERCP शिलान्यास की घोषणा पर पायलट ने सीएम भजनलाल को घेरा, बोले- आचार संहिता का हुआ है उल्लंघन

वहीं, बैठक के बाद मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत का सपना देखा है और इसे विज्ञान मेले में शामिल हुए होनहार विद्यार्थी पूरा करेंगे. वहीं, सात सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम को लेकर मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि सातों सीटों पर भाजपा जीत दर्ज करने जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि भजनलाल सरकार लगातार राज्यवासियों के हित में फैसले ले रही है. यही वजह है कि जनता भाजपा के साथ है.

कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी (ETV BHARAT Bhilwara)

भीलवाड़ा : एक दिवसीय दौरे पर गुरुवार को भीलवाड़ा आए मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने बड़ा बयान दिया. मंत्री ने कहा कि आगामी 15 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईआरसीपी का शिलान्यास करेंगे. साथ ही उन्होंने देवली-उनियारा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा के एसडीम को थप्पड़ मारने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. मंत्री चौधरी ने कहा कि इस मामले में कोई निर्दोष न फंसे और जिन्होंने गलती की है उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.

दरअसल, मंत्री कन्हैयालाल चौधरी गुरुवार को जिले के प्रवास पर रहे. इस दौरान वो मांडल कस्बे में पीएमश्री राजकीय विद्यालय में राज्य स्तरीय 57वें विज्ञान मेले के समापन समारोह में शामिल हुए. साथ ही सर्किट हाउस में भीलवाड़ा और शाहपुरा के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर पेयजल व्यवस्थाओं की जानकारी ली.

इसे भी पढ़ें - ERCP शिलान्यास की घोषणा पर पायलट ने सीएम भजनलाल को घेरा, बोले- आचार संहिता का हुआ है उल्लंघन

वहीं, बैठक के बाद मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत का सपना देखा है और इसे विज्ञान मेले में शामिल हुए होनहार विद्यार्थी पूरा करेंगे. वहीं, सात सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम को लेकर मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि सातों सीटों पर भाजपा जीत दर्ज करने जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि भजनलाल सरकार लगातार राज्यवासियों के हित में फैसले ले रही है. यही वजह है कि जनता भाजपा के साथ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.