ETV Bharat / state

डोटासरा के बयान पर भाजपा का पलटवार, कहा- मानसिक संतुलन खो बैठे हैं - BJP COUNTER ATTACK ON DOTASRA - BJP COUNTER ATTACK ON DOTASRA

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के जासूसी वाले बयान पर प्रदेश की सियासत गरमा गई है. पीएचईडी मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने डोटासरा पर पलटवार किया. चौधरी ने कहा कि पेपर लीक जैसे गंभीर मुद्दों पर मौन रहने वाले डोटासरा सत्ता हाथ से निकलते ही मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. चर्चा में बने रहने के लिए नौटंकीपूर्ण बयान देते रहते हैं.

डोटासरा के बयान पर भाजपा का पलटवार
डोटासरा के बयान पर भाजपा का पलटवार (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 9, 2024, 10:55 PM IST

जयपुर. राजस्थान की सियासत में एक बार फिर सरकार के मंत्रियों की जासूसी के मामले ने सियासी पारे को गरमा दिया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने विशेष सहायक पर मंत्रियों की जासूसी कर रिपोर्ट दिल्ली भेजने का बयान देकर राजनीतिक गलियारों में सनसनी फैला दी. डोटासरा के बयान के बाद भाजपा पलटवार में उतर आई है. पीएचईडी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने डोटासरा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि "डोटासरा सत्ता जाने के बाद मानसिक संतुलन खो चुके हैं और चर्चा में बने रहने के लिए नौटंकीपूर्ण और हास्यास्पद बयान देते रहते हैं."

उन्होंने कहा कि भाजपा की भजनलाल सरकार महज 6 माह में अपने ऐतिहासिक निर्णयों के साथ अपने संकल्प पत्र की अधिकांश घोषणाओं को पूरा करने के लिए प्रयासरत है. पिछली कांग्रेस सरकार के समय पेपर लीक जैसी घटनाओं पर ढिलाई बरतने वाले और मौन रहने वाले डोटासरा आज सत्ता जाने के बाद भाजपा की जनहितैषी सरकार के कामों में कमी निकाल रहे हैं.

पर्चियों पर लिख कर रिश्तेदारों को लगवाई नौकरी : कन्हैयालाल चौधरी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री और एक किसान के बेटे भजनलाल शर्मा सरकार में व्यवस्थाओं में बदलाव हुआ है. भाजपा सरकार की प्रतिबद्धता राजस्थान को समृद्ध बनाने की है, युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ें और केवल अवसर ही नहीं बढ़े, बल्कि उनमें पारदर्शिता हो. कोई पेपर माफिया हमारे युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं कर सके, इसके लिए एसआईटी का गठन हुआ और आज पेपर लीक में शामिल रहे लोग जेल की सलाखों के पीछे हैं. चौधरी ने कहा कि डोटासरा यह समझ लें कि अब पर्चियों पर लिख-लिखकर अपने रिश्तेदारों को अफसर बनाने वाले दिन गए. प्रदेश में जनवरी से लेकर जुलाई तक पिछले 6 महीनों में छोटी बड़ी 90 से अधिक प्रतियोगी परीक्षाएं हुई हैं और सभी परीक्षाएं पारदर्शी तरीके से संपन्न हुई. किसी परीक्षा का पेपर लीक नहीं हुआ है.

इसे भी पढ़ें- डोटासरा का बड़ा बयान, बोले- मंत्रियों की जासूसी कर रहे हैं SA, दिल्ली भेजी जा रही फाइलों की जानकारी - Dotasra Big Allegations

जो वादे किए, उन्हे पूरा कर रहे हैं : चौधरी ने कहा कि हमारे पास हमारे 6 माह का पूरा लेखा है. हमने संकल्प पत्र में जो वादे किए उन्हे पूरा कर रहे हैं. चाहे वह किसान सम्मान निधि में 2000 रुपए की बढ़ोतरी, सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढ़ोतरी, महिला सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्कवॉड का गठन, गुणवत्ता युक्त 12 लाख लोगों को श्री अन्न के बीज, रोजगार की बात करें, तो शिक्षक भर्ती में महिला रिजर्वेशन 50 फीसदी कर दिया और पुलिस भर्ती में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत रिजर्वेशन कर दिया है.

चौधरी ने कहा कि पिछले 6 महीनों में भाजपा की सरकार ने प्रदेश में जल उपलब्धता के एक नए युग की शुरुआत की है. ईआरसीपी के नाम पर पिछले 5 सालों में जहां कांग्रेस की सरकार जनता को गुमराह करने का काम करती रही उसे भजनलाल सरकार ने सरकार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आगे बढ़ाया, जिसका लाभ पूर्वी राजस्थान के 21 जिलों के करोड़ों लोगों को होने वाला है. इसके साथ ही हरियाणा सरकार के साथ यमुना जल समझौते के लिए एमओयू किया गया है, जिससे शेखावाटी अंचल के चार जिले लाभान्वित होंगे. बता दें कि विधायक दल के बैठक के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मौजूदा सरकार और अधिकारियों को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे.

जयपुर. राजस्थान की सियासत में एक बार फिर सरकार के मंत्रियों की जासूसी के मामले ने सियासी पारे को गरमा दिया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने विशेष सहायक पर मंत्रियों की जासूसी कर रिपोर्ट दिल्ली भेजने का बयान देकर राजनीतिक गलियारों में सनसनी फैला दी. डोटासरा के बयान के बाद भाजपा पलटवार में उतर आई है. पीएचईडी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने डोटासरा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि "डोटासरा सत्ता जाने के बाद मानसिक संतुलन खो चुके हैं और चर्चा में बने रहने के लिए नौटंकीपूर्ण और हास्यास्पद बयान देते रहते हैं."

उन्होंने कहा कि भाजपा की भजनलाल सरकार महज 6 माह में अपने ऐतिहासिक निर्णयों के साथ अपने संकल्प पत्र की अधिकांश घोषणाओं को पूरा करने के लिए प्रयासरत है. पिछली कांग्रेस सरकार के समय पेपर लीक जैसी घटनाओं पर ढिलाई बरतने वाले और मौन रहने वाले डोटासरा आज सत्ता जाने के बाद भाजपा की जनहितैषी सरकार के कामों में कमी निकाल रहे हैं.

पर्चियों पर लिख कर रिश्तेदारों को लगवाई नौकरी : कन्हैयालाल चौधरी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री और एक किसान के बेटे भजनलाल शर्मा सरकार में व्यवस्थाओं में बदलाव हुआ है. भाजपा सरकार की प्रतिबद्धता राजस्थान को समृद्ध बनाने की है, युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ें और केवल अवसर ही नहीं बढ़े, बल्कि उनमें पारदर्शिता हो. कोई पेपर माफिया हमारे युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं कर सके, इसके लिए एसआईटी का गठन हुआ और आज पेपर लीक में शामिल रहे लोग जेल की सलाखों के पीछे हैं. चौधरी ने कहा कि डोटासरा यह समझ लें कि अब पर्चियों पर लिख-लिखकर अपने रिश्तेदारों को अफसर बनाने वाले दिन गए. प्रदेश में जनवरी से लेकर जुलाई तक पिछले 6 महीनों में छोटी बड़ी 90 से अधिक प्रतियोगी परीक्षाएं हुई हैं और सभी परीक्षाएं पारदर्शी तरीके से संपन्न हुई. किसी परीक्षा का पेपर लीक नहीं हुआ है.

इसे भी पढ़ें- डोटासरा का बड़ा बयान, बोले- मंत्रियों की जासूसी कर रहे हैं SA, दिल्ली भेजी जा रही फाइलों की जानकारी - Dotasra Big Allegations

जो वादे किए, उन्हे पूरा कर रहे हैं : चौधरी ने कहा कि हमारे पास हमारे 6 माह का पूरा लेखा है. हमने संकल्प पत्र में जो वादे किए उन्हे पूरा कर रहे हैं. चाहे वह किसान सम्मान निधि में 2000 रुपए की बढ़ोतरी, सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढ़ोतरी, महिला सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्कवॉड का गठन, गुणवत्ता युक्त 12 लाख लोगों को श्री अन्न के बीज, रोजगार की बात करें, तो शिक्षक भर्ती में महिला रिजर्वेशन 50 फीसदी कर दिया और पुलिस भर्ती में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत रिजर्वेशन कर दिया है.

चौधरी ने कहा कि पिछले 6 महीनों में भाजपा की सरकार ने प्रदेश में जल उपलब्धता के एक नए युग की शुरुआत की है. ईआरसीपी के नाम पर पिछले 5 सालों में जहां कांग्रेस की सरकार जनता को गुमराह करने का काम करती रही उसे भजनलाल सरकार ने सरकार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आगे बढ़ाया, जिसका लाभ पूर्वी राजस्थान के 21 जिलों के करोड़ों लोगों को होने वाला है. इसके साथ ही हरियाणा सरकार के साथ यमुना जल समझौते के लिए एमओयू किया गया है, जिससे शेखावाटी अंचल के चार जिले लाभान्वित होंगे. बता दें कि विधायक दल के बैठक के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मौजूदा सरकार और अधिकारियों को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.