पटना: बिहार सरकार के मंत्री जमा खान ने पवन सिंह को भाजपा से निष्कासित करने पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो भी किया है, वो सही किया है. पवन सिंह गठबंधन धर्म का पालन नहीं कर रहे थे, इसलिए उन्हें पार्टी से निकाला गया. जमा खान ने कहा कि काराकाट से एनडीए के उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, इसके बावजूद पवन सिंह भी निर्दलीय चुनाव लड़ने लगे.
कांग्रेस पर साधा निशाना: जमा खान ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे कांग्रेस पार्टी देश में चुनाव हार रही है, उनके नेता बौखला कर तरह-तरह के बयान दे रहे हैं. लेकिन जनता इन सब बातों को गौर से देख रही है. जनता इस बार एनडीए गठबंधन के साथ है और लगातार हम लोगों का साथ दे रही है. वहीं छपरा की घटना को लेकर कहा कि इस मामले पर प्रशासन कारवाई कर रही है, जो दोषी होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.
"बिहार की जनता पूरी तरह से एनडीए के साथ है. इस बार बिहार की सभी सीटें जीत रहे हैं. जैसे ही चुनाव के पांचवे चरण का मतदान समाप्त हुआ, विपक्ष के लोग बौखला गए. उन्हें पता चल गया है कि वह चुनाव हार रहे हैं. पवन सिंह गठबंधन धर्म का पालन नहीं कर रहे थे, इसलिए उन्हें बीजेपी से निकाला गया."- जमा खान, मंत्री, बिहार सरकार
निर्दलीय चुनाव लड़ने पर कार्रवाई: दरअसल काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार पवन सिंह के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने एक्शन लिया है. उनको बीजेपी से निष्कासित कर दिया गया है. पवन काराकाट में एनडीए कैंडिडट उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. उनको लगातार चुनावी मैदान से हटने के लिए कहा जा रहा था, लेकिन वह पीछे हटने को तैयार नहीं थे. अब आखिरकार उनके खिलाफ कार्रवाई हुई है.
ये भी पढ़ें: पवन सिंह BJP से निष्कासित, काराकाट में NDA कैंडिडेट के खिलाफ चुनाव लड़ने के कारण एक्शन - PAWAN SINGH