ETV Bharat / state

मंत्री ने जयपुर शहर की ट्रैफिक व ड्रेनेज सिस्टम की खराबी पर जताई नाराजगी, सुधार के दिए निर्देश - budget announcements

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 8, 2024, 4:25 PM IST

जयपुर में बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन को लेकर गुरुवार को प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल ने अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने जयपुर शहर की ट्रैफिक व ड्रेनेज सिस्टम की खराबी को लेकर नाराजगी व्यक्त की और अधिकारियों को इसमें सुधार करने के निर्देश दिए.

BUDGET ANNOUNCEMENTS
जयपुर में प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल ने ली बैठक (Photo ETV Bharat Jaipur)
जयपुर में प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल ने ली बैठक (Video ETV Bharat Jaipur)

जयपुर: जिले के प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट में बजट घोषणाओं को लेकर समीक्षा बैठक ली. उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं को लेकर सभी विभागों का कार्य संतोषजनक है. बैठक में जोगाराम पटेल ने ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी अधिकारियों को निर्देश दिए.

बैठक के बाद पटेल ने कहा कि राजस्थान के इतिहास का यह पहला वर्ष है, जब सरकार ने बजट घोषणाओं के दूसरे दिन ही उन्हें धरातल पर उतारने के लिए कार्य शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं को लेकर लैंड एलॉटमेंट, प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति, उनमें आ रही दिक्कतों को लेकर बैठक में चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि अधिकतर विभागों का कार्य संतोषजनक पाया गया है. बजट घोषणाओं को लेकर जयपुर कलेक्टर ने सभी जमीन एलॉटमेंट कर दिए हैं. जेडीए की ओर से भी 80 प्रतिशत जमीन अलॉटमेंट कर दिया गया है. इसी तरह से अन्य सभी विभाग बजट घोषणाओं को लेकर अपने स्तर पर अच्छा कार्य कर रहे हैं.

पढ़ें: बजट घोषणाओं को धरातल पर उतराने की कवायद, जिला प्रभारी सचिव, कलेक्टर और विधायक ने की समीक्षा

जयपुर के ट्रैफिक सिस्टम पर चर्चा: मंत्री जोगाराम पटेल ने बैठक में जयपुर के ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि जयपुर का ट्रैफिक सिस्टम ठीक नहीं है. ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर हमारे शहर की जनता समस्याओं का सामना कर रही है. इन समस्याओं को लेकर बैठक में चर्चा की और अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश भी दिए हैं. उन्होंने कहा कि जयपुर शहर में वाहनों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ रही है. उन्होंने कहा कि हमने जयपुर को आठ फ्लाई ओवर दिए हैं. आरओबी दिए, नई सड़कें दी है, ताकि आने वाले 20 साल में हम जयपुर की ट्रैफिक व्यवस्था को कंट्रोल कर सकें .

यह भी पढ़ें: विधायकों संग सीएम के फिल्म ​देखने के विवाद पर बोलीं मंजू बाघमार, 'सभी सरकारें करती हैं, हमने भी निभाई परंपरा'

जयपुर का ड्रेनेज सिस्टम भी सही नहीं: प्रभारी मंत्री ने कहा कि शहर के ड्रेनेज सिस्टम के कारण आम जनता परेशान है. उसे लेकर भी कार्य किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में मौसमी बीमारियां फैलती है. उसकी तैयारी पहले से ही की जाए. जनता को दवाइयां मिले, अस्पताल में अतिरिक्त बेड की व्यवस्था हो और वहां पर्याप्त डॉक्टर उपलब्ध हो उसके लिए भी निर्देश दिए गए.

हरियालो राजस्थान ​अभियान की समीक्षा: मंत्री पटेल ने हरियालो राजस्थान अभियान की समीक्षा भी की. उन्होंने बताया कि सभी विभागों ने अपना अपना लक्ष्य प्राप्त कर लिया है. जयपुर जिले में दो लाख से अधिक पौधरोपण किया गया है. सरकार ने तय किया है कि इन पौधों का मनरेगा के तहत ध्यान रखा जाएगा, ताकि पौधे सरवाइव कर सके. पटेल ने कहा कि हरियालो राजस्थान के तहत प्रदेश में ऐतिहासिक काम हो रहा है और 7 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य हम आवश्यक रूप से हासिल करेंगे. अतिक्रमण को लेकर जोगाराम पटेल ने कहा एक बार अतिक्रमण होने के बाद उसे हटाना काफी मुश्किल है. हम कोशिश करेंगे कि सरकारी जमीनों की पहचान कर उस पर बोर्ड लगा दें ताकि आम जनता को भी इस बात का पता रहे कि यह जमीन सरकारी है या प्राइवेट. बैठक में जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित, जयपुर कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ, आईएएस आरती डोगरा, आईपीएस प्रीती चंद्र भी मौजूद रही.

जयपुर में प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल ने ली बैठक (Video ETV Bharat Jaipur)

जयपुर: जिले के प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट में बजट घोषणाओं को लेकर समीक्षा बैठक ली. उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं को लेकर सभी विभागों का कार्य संतोषजनक है. बैठक में जोगाराम पटेल ने ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी अधिकारियों को निर्देश दिए.

बैठक के बाद पटेल ने कहा कि राजस्थान के इतिहास का यह पहला वर्ष है, जब सरकार ने बजट घोषणाओं के दूसरे दिन ही उन्हें धरातल पर उतारने के लिए कार्य शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं को लेकर लैंड एलॉटमेंट, प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति, उनमें आ रही दिक्कतों को लेकर बैठक में चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि अधिकतर विभागों का कार्य संतोषजनक पाया गया है. बजट घोषणाओं को लेकर जयपुर कलेक्टर ने सभी जमीन एलॉटमेंट कर दिए हैं. जेडीए की ओर से भी 80 प्रतिशत जमीन अलॉटमेंट कर दिया गया है. इसी तरह से अन्य सभी विभाग बजट घोषणाओं को लेकर अपने स्तर पर अच्छा कार्य कर रहे हैं.

पढ़ें: बजट घोषणाओं को धरातल पर उतराने की कवायद, जिला प्रभारी सचिव, कलेक्टर और विधायक ने की समीक्षा

जयपुर के ट्रैफिक सिस्टम पर चर्चा: मंत्री जोगाराम पटेल ने बैठक में जयपुर के ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि जयपुर का ट्रैफिक सिस्टम ठीक नहीं है. ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर हमारे शहर की जनता समस्याओं का सामना कर रही है. इन समस्याओं को लेकर बैठक में चर्चा की और अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश भी दिए हैं. उन्होंने कहा कि जयपुर शहर में वाहनों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ रही है. उन्होंने कहा कि हमने जयपुर को आठ फ्लाई ओवर दिए हैं. आरओबी दिए, नई सड़कें दी है, ताकि आने वाले 20 साल में हम जयपुर की ट्रैफिक व्यवस्था को कंट्रोल कर सकें .

यह भी पढ़ें: विधायकों संग सीएम के फिल्म ​देखने के विवाद पर बोलीं मंजू बाघमार, 'सभी सरकारें करती हैं, हमने भी निभाई परंपरा'

जयपुर का ड्रेनेज सिस्टम भी सही नहीं: प्रभारी मंत्री ने कहा कि शहर के ड्रेनेज सिस्टम के कारण आम जनता परेशान है. उसे लेकर भी कार्य किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में मौसमी बीमारियां फैलती है. उसकी तैयारी पहले से ही की जाए. जनता को दवाइयां मिले, अस्पताल में अतिरिक्त बेड की व्यवस्था हो और वहां पर्याप्त डॉक्टर उपलब्ध हो उसके लिए भी निर्देश दिए गए.

हरियालो राजस्थान ​अभियान की समीक्षा: मंत्री पटेल ने हरियालो राजस्थान अभियान की समीक्षा भी की. उन्होंने बताया कि सभी विभागों ने अपना अपना लक्ष्य प्राप्त कर लिया है. जयपुर जिले में दो लाख से अधिक पौधरोपण किया गया है. सरकार ने तय किया है कि इन पौधों का मनरेगा के तहत ध्यान रखा जाएगा, ताकि पौधे सरवाइव कर सके. पटेल ने कहा कि हरियालो राजस्थान के तहत प्रदेश में ऐतिहासिक काम हो रहा है और 7 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य हम आवश्यक रूप से हासिल करेंगे. अतिक्रमण को लेकर जोगाराम पटेल ने कहा एक बार अतिक्रमण होने के बाद उसे हटाना काफी मुश्किल है. हम कोशिश करेंगे कि सरकारी जमीनों की पहचान कर उस पर बोर्ड लगा दें ताकि आम जनता को भी इस बात का पता रहे कि यह जमीन सरकारी है या प्राइवेट. बैठक में जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित, जयपुर कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ, आईएएस आरती डोगरा, आईपीएस प्रीती चंद्र भी मौजूद रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.