ETV Bharat / state

मनीष सिसोदिया की जमानत की खबर मिलते ही भाषण देते-देते रो पड़ीं आतिशी - Minister Atishi weep on stage

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 9, 2024, 2:02 PM IST

Updated : Aug 9, 2024, 2:51 PM IST

Minister Atishi weep on stage: दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी शुक्रवार को नसीरपुर में स्कूल का उद्घाटन करने पहुंची. इस दौरान वह मंच पर लोगों को संबोधित करते हुए मनीष सिसोदिया की जमानत की बात रो पड़ीं. क्या कहा उन्होंने, आइए जानते हैं..

मंच पर रोईं मंत्री आतिशी
मंच पर रोईं मंत्री आतिशी (ETV Bharat)

नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय से जमानत मिल गई. वहीं दूसरी तरफ नसीरपुर इलाके में नए स्कूल का उद्घाटन करने पहुंची मंत्री आतिशी यह खबर मिलते ही लोगों को संबोधित करते हुए मंच पर ही रो पड़ीं. इस दौरान उन्होंने लोगों ने पानी पिलाया. आतिशी ने कहा कि दिल्ली के शिक्षा क्रांति के जनक को एक झूठे केस में 17 महीने तक जेल में रखा गया. आज का दिन भारत के शिक्षा के इतिहास में लिखा जाएगा कि शिक्षा क्रांति के जनक की बेल हुई. आज सच्चाई की जीत हुई. दिल्ली के बच्चों की जीत हुई.

उन्होंने आगे कहा कि, 17 महीने जेल में रहने के बाद आज मनीष सिसोदिया की जमानत हुई है. ये दिखाता है कि भगवान के घर में देर है, अंधेर नहीं. उन्हें झूठे मुकदमें में फंसाया गया. उन्होंने दिल्ली के बच्चों के हाथ की लकीर बदल डाली, उनका भविष्य बदल डाला. अब हम इंतजार कर रहे है कि जल्द ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी जेल से बाहर आएंगे. मुझे लगता है कि दिल्ली में ऐसी कोई मां नहीं होगी, जिसने अरविंद केजरीवाल के जेल जाने पर आंसू न बहाए हों, या कोई ऐसी बहन नहीं होगी जिसने व्रत न रखा हो.

यह भी पढ़ें- साढ़े 17 महीने बाद जेल से बाहर आएंगे मनीष सिसोदिया, सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत

गौरतलब है कि इस नव उद्घाटित स्कूल में 55 कमरे हैं. साथ ही यहां लाइब्रेरी और स्विमिंग पूल भी मौजूद है. मंत्री ने कहा कि इलाके के जरूरतमंद बच्चे निजी स्कूलों के बजाए सरकारी स्कूल में पढ़कर अपना भविष्य बनाएंगे.

यह भी पढ़ें- मनीष सिसोदिया को जमानत मिलने पर AAP में जश्न का माहौल, जानिए किसने क्या कहा

नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय से जमानत मिल गई. वहीं दूसरी तरफ नसीरपुर इलाके में नए स्कूल का उद्घाटन करने पहुंची मंत्री आतिशी यह खबर मिलते ही लोगों को संबोधित करते हुए मंच पर ही रो पड़ीं. इस दौरान उन्होंने लोगों ने पानी पिलाया. आतिशी ने कहा कि दिल्ली के शिक्षा क्रांति के जनक को एक झूठे केस में 17 महीने तक जेल में रखा गया. आज का दिन भारत के शिक्षा के इतिहास में लिखा जाएगा कि शिक्षा क्रांति के जनक की बेल हुई. आज सच्चाई की जीत हुई. दिल्ली के बच्चों की जीत हुई.

उन्होंने आगे कहा कि, 17 महीने जेल में रहने के बाद आज मनीष सिसोदिया की जमानत हुई है. ये दिखाता है कि भगवान के घर में देर है, अंधेर नहीं. उन्हें झूठे मुकदमें में फंसाया गया. उन्होंने दिल्ली के बच्चों के हाथ की लकीर बदल डाली, उनका भविष्य बदल डाला. अब हम इंतजार कर रहे है कि जल्द ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी जेल से बाहर आएंगे. मुझे लगता है कि दिल्ली में ऐसी कोई मां नहीं होगी, जिसने अरविंद केजरीवाल के जेल जाने पर आंसू न बहाए हों, या कोई ऐसी बहन नहीं होगी जिसने व्रत न रखा हो.

यह भी पढ़ें- साढ़े 17 महीने बाद जेल से बाहर आएंगे मनीष सिसोदिया, सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत

गौरतलब है कि इस नव उद्घाटित स्कूल में 55 कमरे हैं. साथ ही यहां लाइब्रेरी और स्विमिंग पूल भी मौजूद है. मंत्री ने कहा कि इलाके के जरूरतमंद बच्चे निजी स्कूलों के बजाए सरकारी स्कूल में पढ़कर अपना भविष्य बनाएंगे.

यह भी पढ़ें- मनीष सिसोदिया को जमानत मिलने पर AAP में जश्न का माहौल, जानिए किसने क्या कहा

Last Updated : Aug 9, 2024, 2:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.