नई दिल्ली: लोकनायक अस्पताल में भर्ती दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी की हालत अब स्थिर है. अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उन्हें तीन बजे अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड से स्पेशल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉक्टर सुरेश कुमार की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है. वह मेडिसिन विभाग में भर्ती हैं.
आतिशी ने दिल्ली में पानी की कमी को लेकर अनशन शुरू किया था. अनशन के चौथे दिन उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. आतिशी का ब्लड शुगर लेवल 43 और आज सुबह 3 बजे तक 36 पर आ गया था, जिसके चलते उन्हें जंगपुरा के भोगल स्थित अनशन स्थल से लोकनायक अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां उनको इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करके इलाज शुरू किया गया. दोपहर में उनकी हालत स्थिर होने के बाद उन्हें नर्सिंग कॉलेज के पास बने स्पेशल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: आतिशी के अनशन टूटने पर अब स्वाति मालीवाल ने भी दिया रिएक्शन, कह दी इतनी बड़ी बात..
इससे पहले अनशन के चौथे दिन सोमवार को लोकनायक अस्पताल के डॉक्टरों ने आतिशी के स्वास्थ्य की जांच की थी. उनके स्वास्थ्य में भारी गिरावट को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी थी, लेकिन उन्होंने भर्ती होने से इनकार कर दिया था. वह हरियाणा से दिल्ली के हिस्से का पानी जारी करने की मांग पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर थीं.
21 जून से अनशन पर बैठी आतिशी का वजन चार दिन में 2.2 किलो कम हुआ है. अनशन पर बैठने के पूर्व उनका वजन 65.8 किलो था, जो अनशन के चौथे दिन घटकर 63.6 किलो पर पहुंच गया है. यानी मात्र 4 दिन में ही उनका वजन 2.2 किलो घट गया. उनका यूरिन कीटोन स्तर भी बढ़ता जा रहा था. डॉक्टरों के अनुसार उनके शरीर में कीटोन की मात्रा बढ़ने से ही तबियत खराब हुई है.