आगरा: जिले के खेरागढ़ कस्बा में गांव समाध रोड पर शनिवार सुबह आठ बजे खनन माफिया के गुर्गों ने पुलिस पर हमला कर दिया. पुलिस टीम ने खनन माफिया के गुर्गो की बालू से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली को रुकवाने का प्रयास किया. इस पर आरोपियों ने ट्रैक्टर से पुलिस की गाड़ी में टक्कर मार दी. तमंचे से ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. पुलिस ने हमलावरों का पीछा किया. इस दौरान हमलावरों की गोली से सिपाही अजय घायल हो गया. इसके बाद माफिया मौके से फरार हो गए.
इसे भी पढ़े-पॉवर हाउस पर नशे में धुत्त कांस्टेबल ने ताबड़तोड़ फायरिंग, रात में बिजली नहीं आने पर चढ़ा था पारा - Ambedkar Nagar News
बता दें, कि खेरागढ़ कस्बा में गांव समाध रोड पर सुबह आठ बजे यह घटना हुई. खेरागढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक देव करन सिंह से सूचना मिली थी कि बालू से भरी दो ट्रैक्टर-ट्राली आ रही हैं. पुलिसकर्मियों के साथ ट्रैक्टर-ट्रालियों का पीछा किया जा रहा है. इस पर खनन माफिया के गुर्गों ने कुछ आगे जाकर अपनी ट्रालियों को ट्रैक्टर से अलग कर दिया. जिसके बाद पुलिस की गाड़ी में टक्कर मारी. इसके बाद तमंचों से गोलियां चलाईं.
तमंचे से कई राउंड किए फायर: खनन माफिया के गुर्गों ने पुलिस टीम को घेर लिया. इसके बाद हमलावरों ने तमंचे से कई फायर किए. इस दौरान एक सिपाही अजय को गोली लग गई. जिससे पुलिसकर्मी अपने साथी सिपाही को संभालने में लग गए. हमले की सूचना पर थाना से फोर्स मौके पर पहुंच गया. पुलिस की टीमें खनन माफिया की तलाश में पुलिस जुटी हैं. अभी तक हमलावरों का पता नहीं चला है.
यह भी पढ़े-सर्राफा व्यापारी ने लूट का किया विरोध तो बदमाशों ने चला दी गोली, हालत नाजुक - Rae Bareli Bullion trader shot