ETV Bharat / state

धनबाद में खनन विभाग की समीक्षा बैठक, राजस्व बढ़ाने को लेकर अधिकारियों को मिला निर्देश

धनबाद में खनन विभाग की समीक्षा बैठक की गई. इस दौरान राजस्व बढ़ाने पर जोर दिया गया.

mining-department-review-meeting-in-dhanbad
खनन विभाग की समीक्षा बैठक (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 2 hours ago

धनबाद: उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग आयुक्त पवन कुमार ने समाहरणालय के सभागार में जिला आंतरिक संसाधन समिति और जिला टास्क फोर्स की समीक्षा की. खनन, कमर्शियल टैक्स, निबंधन, परिवहन, वन विभाग, मत्स्य विभाग और नगर निगम सहित अन्य विभागों का भी जायजा लिया. समीक्षा के दौरान आयुक्त ने सभी विभागों को शत प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति करने और राजस्व बढ़ाने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने के निर्देश दिए.

खनन विभाग की समीक्षा के दौरान आयुक्त ने खनिज संपदा के अवैध कारोबार पर त्वरित कार्रवाई करने तथा विभिन्न कोलियरी में कोयले के भंडारण की औचक वॉल्यूमेट्रिक जांच करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अवैध शराब निर्माता पर कड़ी कार्रवाई करें. लाइसेंसी बार में औचक जांच पर भी सख्ती दिखाए. कमर्शियल टैक्स की समीक्षा के दौरान आयुक्त ने डिफॉल्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने तथा मोबाइल चेकिंग कर राजस्व बढ़ाने का निर्देश दिया.

इस बैठक में उत्तरी छोटानागपुर के प्रमंडलीय आयुक्त पवन कुमार, अपर समाहर्ता श्विनोद कुमार, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी, जिला खनन पदाधिकारी रितेश राज तिग्गा सहित सभी अंचल अधिकारी समेत अन्य विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे. समीक्षा बैठक के बाद आयुक्त ने जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) के विभिन्न कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने उपविकास आयुक्त से विभिन्न परियोजनाओं की स्थिति की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने सभी परियोजनाओं का कार्य समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक में उपविकास आयुक्त सादात अनवर, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

धनबाद: उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग आयुक्त पवन कुमार ने समाहरणालय के सभागार में जिला आंतरिक संसाधन समिति और जिला टास्क फोर्स की समीक्षा की. खनन, कमर्शियल टैक्स, निबंधन, परिवहन, वन विभाग, मत्स्य विभाग और नगर निगम सहित अन्य विभागों का भी जायजा लिया. समीक्षा के दौरान आयुक्त ने सभी विभागों को शत प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति करने और राजस्व बढ़ाने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने के निर्देश दिए.

खनन विभाग की समीक्षा के दौरान आयुक्त ने खनिज संपदा के अवैध कारोबार पर त्वरित कार्रवाई करने तथा विभिन्न कोलियरी में कोयले के भंडारण की औचक वॉल्यूमेट्रिक जांच करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अवैध शराब निर्माता पर कड़ी कार्रवाई करें. लाइसेंसी बार में औचक जांच पर भी सख्ती दिखाए. कमर्शियल टैक्स की समीक्षा के दौरान आयुक्त ने डिफॉल्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने तथा मोबाइल चेकिंग कर राजस्व बढ़ाने का निर्देश दिया.

इस बैठक में उत्तरी छोटानागपुर के प्रमंडलीय आयुक्त पवन कुमार, अपर समाहर्ता श्विनोद कुमार, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी, जिला खनन पदाधिकारी रितेश राज तिग्गा सहित सभी अंचल अधिकारी समेत अन्य विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे. समीक्षा बैठक के बाद आयुक्त ने जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) के विभिन्न कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने उपविकास आयुक्त से विभिन्न परियोजनाओं की स्थिति की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने सभी परियोजनाओं का कार्य समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक में उपविकास आयुक्त सादात अनवर, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: बीसीसीएल कोलियरी सबस्टेशन पर अपराधियों ने बोला धावा, कर्मियों को बंधक बना लूट लिए लाखों के केबल

ये भी पढ़ें: धनबाद में बीसीसीएल की बंद चानक से जहरीली गैस का रिसाव, दहशत में लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.