चंडीगढ़: कोहरे के बाद हरियाणा में ठंड ने दस्तक दे दी है. बीते 24 घंटों में हरियाणा का न्यूनतम तापमान हिसार में 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. आज मौसम विभाग ने हरियाणा के 16 जिलों में भारी कोहरे की संभावना जताई है. इनमें, पंचकूला, अंबाला, करनाल, कुरुक्षेत्र, पानीपत, सोनीपत, यमुनानगर, कैथल, भिवानी, चरखी दादरी, फरीदाबाद, गुरुग्राम, हिसार, रोहतक, जींद और झज्जर जिला शामिल है.
हरियाणा मौसम अपडेट: मौसम विभाग ने हरियाणा में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. ताजा जारी रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले दिनों में सूबे में कोहरे और ठंड की प्रकोप जारी रहेगा. पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के चलते अचानक से हरियाणा के मौसम में बदलाव देखने को मिला है. पहले वायु प्रदूषण की वजह से हरियाणा के ज्यादातर जिलों में स्मॉग की हल्की परत दिखाई देती थी. अब घने कोहरे की वजह से लोगों, खास कर वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है.
Observed #Minimum #Temperature over #Punjab, #Haryana & #Chandigarh dated 20-11-2024 pic.twitter.com/sAjAOSEeDx
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) November 20, 2024
हरियाणा में एयर क्वालिटी इंडेक्स: वायु प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक 20 नवंबर 2024 को सुबह 9 बजे तक अंबाला का एयर क्वालिटी इंडेक्स 174 रहा. इसके अलावा भिवानी का 247, बल्लभगढ़ का 294, बहादुरगढ़ का 399, चरखी दादरी का 368, फरीदाबाद का 270, गुरुग्राम का 388, हिसार का 327, जींद का 348, कैथल का 225, नारनौल का 332, पानीपत का 268, रोहतक का 266, सोनीपत का 331, सिरसा का 318 और यमुनानगर का एक्यूआई 223 रहा.
Warnings Punjab and Haryana 19.11.2024 pic.twitter.com/HubE7rFIL6
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) November 19, 2024
हरियाणा के NCR जिलों में ग्रैप-4 लागू: दिल्ली एनसीआर समेत हरियाणा के विभिन्न जिलों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) लगातार खराब स्थिति में बना हुआ है. जिसके चलते हरियाणा के सभी 14 एनसीआर जिलों में ग्रैप-4 लागू है. इसके चलते डीजल वाहनों पर रोक लगी है. जो डीजल वाहन जहां खड़े हैं, वे सभी वायु गुणवत्ता में सुधार नहीं होने तक उसी जगह खड़े रहेंगे.
ये भी पढ़ें- जहरीली हवा की जद में हरियाणा, शासकीय आदेश के बाद भी खुले कई स्कूल, अब होगी कार्रवाई