गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है. पुलिस ने मौके से पुलिस ने देसी कट्टा, अर्धनिर्मित हथियार के साथ हथियार बनाने वाले उपकरण बरामद किए हैं. एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान नगर थाना क्षेत्र के एकडेरवा गांव निवासी ध्रुप लाल शर्मा के बेटा राजेन्द्र शर्मा के रूप में की गई, जिससे पूछताछ की जा रही है.
गिरफ्तारी के बाद घर में छापेमारीः इस कार्रवाई की जानकारी गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने दी. उन्होंने बताया कि ताया की जादोपुर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली की थी एक युवक हथियार के साथ मौजूद है. प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मंगलपुर पुल ओपी चेकपोस्ट के पास से राजेन्द्र शर्मा को एक देसी कट्टा व अपाची बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया. पुछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही पर उसके घर में संचालित मिनी गन फैक्ट्री में छापेमारी कर की गई.
हथियार और अन्य सामान बरामदः उसके घर से 4 देसी कट्टा, एक अर्धनिर्मित रिवॉल्वर, छः अर्धनिर्मित देसी कट्टा का बॉडी, छः बॉडी प्लेट पीस, देसी कट्टा का पुराना बॉडी, दस जिंदा कारतूस, दो खोखा, एक अपाची बाइक, दो ग्रेडर, दो ड्रील मशीन, एक हथौड़ा, तीन पीस बैरल, छः स्प्रींग (छोटा और बड़ा), एक हवा मशीन, एक लोहा का निहाल, एक डाई मशीन, चौदह बट मील स्कूव (ड्रील करने वाला), एक छेदी, दो जेनरेटर बरामद किया गया.
"राजेन्द्र शर्मा विगत कई वर्षों से अवैध हथियार का निर्माण कर बेचते आ रहा था. उसके खिलाफ विभिन्न थाना में मामला दर्ज है. छापेमारी टीम में शामिल पुलिस कर्मियों को दस हजार रुपए से पुरस्कृत किया जाएगा." -स्वर्ण प्रभात, एसपी, गोपालगंज
यह भी पढ़ेंः बिहार में कोर्ट और पुलिस के बीच फंसे 'भगवान', आज अदालत में मिलेगी 'पहचान'