डूंगरपुर. जिले के साबला थाना क्षेत्र के बोड़ीगामा बड़ा बांध स्थल पर ब्लास्टिंग और बड़ी मशीनों से क्वार्ट्ज पत्थर का अवैध खनन पिछले लंबे समय से चल रहा था. इस संबंध में कई बार शिकायतें जिला और पुलिस प्रशासन को की गई थी, लेकिन मिलीभगत के चलते कोई कारवाई नहीं हो पा रही थी और इससे खनन माफिया के हौसले बुलंद हैं. स्थानीय पुलिस व प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होने पर स्थानीय ग्रामीणों ने मामले की शिकायत खनन विभाग के डीएमजी भगवती प्रसाद को फोन पर की.
खनिज विभाग के एमई मलिक उस्तर ने बताया कि उदयपुर, सलूंबर और डूंगरपुर की माइनिंग विभाग की संयुक्त टीमों ने बोड़ीगामा बांध स्थल पर छापा मारा, जहां पर मशीनों से क्वार्ट्ज स्टोन का अवैध खनन किया जा रहा था. एक साथ बड़ी संख्या में माइनिंग विभाग की टीम के पहुंचने से खनन कर रहे लोग मशीनरी मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए. सूचना पर साबला पुलिस भी मौके पर पहुंची और खनन के लिए उपयोग में ली जा रही मशीनों को जब्त किया.
इसे भी पढ़ें- बहरोड़ पुलिस की अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई, दो जेसीबी, 8 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त
पेनल्टी वसूली गई : मलिक उस्तर ने बताया कि सुबह मौके पर खनन माफिया से जुड़े लोग भी पहुंचे. विभाग ने खनन करने वालों से 2 लाख 40 हजार की पेनल्टी वसूली है. बता दें कि डूंगरपुर जिले के आसपुर, साबला और सागवाड़ा क्षेत्र में बेशकीमती क्वार्ट्ज स्टोन का अवैध खनन बड़े पैमाने पर किया जा रहा है.